Bharat Mobility Global Expo 2025 के दूसरे दिन दुनिया भर से कई वाहन निर्माता कंपनियों ने नई टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित नई गाडियां लांच की है। जिनमें पुणे की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी वायवे मोबिलिटी सुर्खियों में है। कंपनी ने देश की पहली ऐसी कार लॉन्च (Vayve Eva Car) की है, जो इलेक्ट्रिक पावर के साथ-साथ सोलर पावर से भी चार्ज होती है। खास बात यह है कि यह कार मात्र 3.25 लाख एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च की गई है। जो खासकर रोजमर्रा जिंदगी के कामकाजों के लिए उत्तम विकल्प बनेगी।

देश की पहली सोलर पावर से चलने वाली कार लॉन्च : Vayve Eva Car
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का दूसरा दिन काफी कमाल का रहा। पुणे बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी वायवे मोबिलिटी ने एक ऐसी कार तैयार की है। जो इलेक्ट्रिक पावर के साथ-साथ सोलर पावर से भी चार्ज होती है। कार को पहले पिछले ऑटो एक्सपो शो में पेश किया था।
मगर इसके बाद कंपनी ने इसके मॉडल में कई छोटे-बड़े बदलाव किए हैं। चौड़ाई और ज्यादा बढ़ाई गई और पिछले वाले टायर को री-पोजीशन करके केबिन स्पेस को और बढ़ाया गया है। कार की साइज 3 मीटर से भी छोटी है। जिसमें दो व्यक्ति और एक बच्चा आराम से बैठ सकते हैं। आइये इसकी कीमतों और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Vayve Eva Car का डिज़ाइन कैसा है
वायवे ईवीए काफी छोटे आकार में तैयार की गई है। जिसमें आगे की और सिंगल सीट दी गई है। जिसपर केवल चालाक आराम से बैठ सकता है। पीछे की सीट को थोड़ा ज्यादा चौड़ा रखा गया है। जिस पर एक बच्चे और एक बड़े व्यक्ति के आराम से बैठने की जगह है।
ड्राइविंग सीट के बगल में बचे स्पेस में दरवाजे के अंदर एक फोल्डिंग ट्रे लगाई गई है। जिस पर जरूर का सामान जैसे टिफिन, लैपटॉप या बुक्स आदि रख सकते हैं। ड्राइविंग सीट को 6-लेवल तक एडजस्ट करने की सुविधा है. साथ ही कार में पैनोरमिक सनरूफ की भी सुविधा दी गई है।
वही कार के डाइमेंशन की बात करें तो यह कार 3060मिमी लंबाई, 1150 मिमी चौड़ाई, 1590 मिमी ऊंचाई और 170 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के डाइमेंशन में तैयार की गई है। जिसमें पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक्स और फ्रंट पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग से लैस इस कार में ट्रेनिंग रेडियस 3.9 मी का है। जिसका कुल वजन 800 किलोग्राम है और यह कार लगभग 250 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखती है।
Vayve Eva Car Interior Design
कार का आकार 3 मीटर से भी छोटा होने के बावजूद इसके इंटीरियर को बेहद स्पेस के साथ डिजाइन किया गया है। साथ ही इसमें एयर कंडीशन (AC), एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम, एप्पल कर प्ले दिया गया है। साथ ही इसका पैनोरमिक सनरूफ इसके इंटीरियर को ज्यादा स्पेशल लुक देता है। कार के अंदर बैठने के बाद कार छोटे होने का जरा भी एहसास नहीं होता। सभी जरूरी फीचर्स से सुसज्जित इंटीरियर काफी प्रीमियम फील करता है।
Vayve Eva Range And Top Speed
Vayve Eva Car में 14 kWh क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। साथ ही इसमें लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया गया है। जो 12kW की शक्ति और 40 Nm का टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है। सिंगल स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस यह कार रीजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती है।
जिससे कार की बैटरी के पावर में और ज्यादा बढ़ोतरी होती है। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 250 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देगी। जिसकी टॉप स्पीड लगभग 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने वाली है।
यह कार सामान्य घरेलू सॉकेट (15A) से घर पर ही आसानी से चार्ज की जा सकती है। घर पर घरेलू सॉकेट से चार्ज करने में पर यह कार 0 से 100% तक लगभग 4 घंटे में फुल चार्ज होगी। जबकि डीसी फास्ट चार्जर यानी CCS2 से चार्ज करने पर कार मात्र 45 मिनट में ही 0 से 100% चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा कार में सोलर पावर से चार्ज होने का सिस्टम भी दिया गया है। जो इस कार की बड़ी खूबी है। जो इसे दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से अलग बनाती है।
सोलर पावर से चलने वाली कार की कीमत कितनी है
Vayve Eva Car के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। जिसका बेस वेरिएंट Nova 3.25 लाख, मिड वेरिएंट Stella 3.99 लाख और टॉप वेरिएंट Vega 4.49 लाख एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसकी बैटरी की कीमत के बिना है। बैटरी अलग से सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत लेनी होगी।
Nova | 3.25 लाख |
Stella | 3.99 लाख |
Vega | 4.49 लाख |
निष्कर्ष: इस लेख में हमने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हालही में लांच हुई Vayve Eva Electric Car से जुड़ी जानकारी दी है। जो देश की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार भी है, जो सोलर पावर से चलती है। कार के फीचर्स, कीमतों और परफॉर्मेंस से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी इस लेख में कवर की गई है। जिसका स्रोत इंटरनेट है। लेख में उपलब्ध कराई गई किसी भी प्रकार की जानकारी से आपत्ति हो या उसमें त्रुटि पाई जाती है तो संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर पहुंचे या हमें सूचित करें।