भारत में दिवाली के त्योहार पर गाड़ी खरीदना काफी शुभ माना जाता है। जिसका फायदा उठाते हुए वाहन निर्माता कंपनी भी अपनी गाड़ियों पर भारी-भरकम डिस्काउंट शुरू करती है। जिसके बाद ग्राहकों के लिए शुभ मुहूर्त में गाड़ी खरीदना और भी ज्यादा फायदेमंद हो जाता है। दिवाली का त्योहार सामने है। ऐसे में ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट पेश कर रही है। जिसमें इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियों का नाम शामिल है। आईए Diwali Discount Offer On Bikes के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Diwali Discount Offer On Bikes
इस लेख में हमने उन गाड़ियों को कवर किया है। जो भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। साथ ही इनका प्रदर्शन और इनके फीचर्स भी बेहतरीन है। जिसमें बजाज, हीरो और Pure EV ब्रांड की गाड़ियों का नाम शामिल है। आईए इनके बारे में एक-एक करके डिटेल में जानते हैं।
Pure EV Bikes Diwali Offer
Pure EV की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर फ्लैट ₹20,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ग्राहकों के लिए एक बड़ी बचत का मौका है। जिसमें Pure EV की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाईक्स eco Dryft और eTryst X पर तगड़ा डिस्काउंट लागू किया गया है जो 10 नवंबर 2024 तक वैध रहेगा।
Eco Dryft Bike Discount
यह बाइक 3kWh क्षमता की बैटरी के साथ तैयार की गई है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 151 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। जबकि बाइक की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहती है। इसे एक बार फुल चार्ज करने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है। बाइक में थ्रिल, ड्राइव और क्रॉसओवर तीन तरह के रीडिंग मोड्स देखने को मिलते हैं। इसकी कीमत 1,19,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। जिस पर 20 हज़ार के डिस्काउंट के बाद यह मात्र 99,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Pure EV eTryst X Price
प्योर इलेक्ट्रिक की यह बाइक 3.5kWh NMC बैटरी पैक के साथ तैयार की गई है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने में लगभग 6:30 घंटे का समय लगता है। जबकि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह बाइक 171 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसकी अधिकतम रफ़्तार 94 किलोमीटर प्रति घंटे की रहती है। इसमें भी क्रॉसओवर, ड्राइव और थ्रिल तीन तरह के रीडिंग मोड्स मिलेंगे। बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,49,999 रुपए है। जिसपर दिवाली डिस्काउंट ऑफर (Diwali discount offer on bikes) के तहत मिल रही 20,000 की बचत के बाद यह मात्र 1,29,999 रुपए में मिल सकती है।
Diwali Offer on Hero Bikes
हीरो की गाड़ियों को भारत में खूब पसंद किया जाता है। जो न सिर्फ टिकाऊ और बेहतरीन प्रदर्शन का वादा करती है। बल्कि के किफायती भी होती है। दिवाली बाइक डिस्काउंट ऑफर (Diwali Bike Discount Offer) के तहत हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो एचएफ डीलक्स दोनों ही गाड़ियों पर कैशबैक सहित कई आकर्षक ऑफर लागू किए गए हैं।
दिवाली बाइक डिस्काउंट ऑफर के तहत बजाज की दोनों ही गाड़ियों पर ₹5500 तक का कैश डिस्काउंट और ₹5000 तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है।।साथ ही मिनिमम डीलरशिप प्राइस में भी कटौती की गई है। जिसके बाद आप मात्र 1,999 मिनिमम डाउन पेमेंट करके ही बाइक अपने घर ले जा सकते हैं।
Hero Super Splendor Bike Discount Offer On Diwali
हीरो की बाइक 124.7सीसी क्षमता के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 10.72 bhp की बेहतर पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में 55 किलोमीटर का औसत माइलेज मिलता है। जिसमें 12 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक लगाया गया है। बाइक को गांव से लेकर शहर तक तगड़ी पापुलैरिटी मिली हुई है। बाइक की कीमत 80,950 रुपए एक्स शोरूम के करीब है। जिस पर दिवाली ऑफर के तहत 5000 का कैशबैक और 5500 तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
Hero HF DELUXE Bike Diwali Offer
यह बाइक 97सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 7.91 bhp की शक्ति और 8.05 Nm का अधिकतम जनरेट करता है। वही बाइक में लगभग 65 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज मिलता है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 56,582 रुपए है। दिवाली डिस्काउंट ऑफर के बाद यह बाइक काफी कम दामों में मिल सकती है।
Bajaj Bike Discount Offer On Diwali
बजाज की Bajaj N160, बजाज N150, बजाज NS200 और बजाज 125 जैसी प्रीमियम सेगमेंट बाइक्स पर दिवाली ऑफर (Diwali Offer) के तहत 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
Bajaj Pulsar N160
यह बाइक 164.82 सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जिसमें 8750 आरपीएम पर 15.68 bhp की पावर और 6750 आरपीएम पर 14.65 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट होता है। बाइक में 51.6 किलोमीटर का एवरेज माइलेज मिलता है। जिसमें 14 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक लगाया गया है। बाइक की कीमत 1,22,559 रुपए एक्स शोरूम है। जिस पर दिवाली ऑफर के तहत ₹10,000 तक का डिस्काउंट मिलेगा।
Bajaj NS200 Bike Discount Offer
यह बाइक 199.5 सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 9750 आरपीएम पर 24.13 Bhp की पावर और 8000 आरपीएम पर 18.74 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 36 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज मिलता है। जिसमें चार कलर विकल्प और 12 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह बाइक 1,42,060 रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ उपलब्ध है। जो दिवाली डिस्काउंट ऑफर के बाद लगभग 1,32,000 में खरीदी जा सकती है।
डीस्कलमेर : यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। गाड़ियों पर मिल रहे डिस्काउंट सीमित समय तक ही रहेंगे। अगर आप इनका लाभ उठाना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर पहुंचे। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संबंधित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने की पहुंचे।
FAQ-
कौनसी बाइक पर दिवाली डिस्काउंट ऑफर चल रहा है ?
बजाज, हीरो और Pure EV की बाइक पर दिवाली डिस्काउंट ऑफर चल रहा है. जिसके तहत 5 हज़ार से लेकर 20 हज़ार तक की बचत की जा सकती है.
Hero HF DELUXE Bike Diwali Offer की तरह कितने की बचत मिलेगी ?
दिवाली ऑफर के तरह हीरो HF Deluxe पर 5 हज़ार तक का कैश बैक और 5500 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.