भारत में दिवाली के त्योहार पर वाहन खरीदना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। अगर आप भी हाल ही में नई मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे है, तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा होगा। क्योंकि बाजार में हाल ही में कई नई गाडियां लांच की गई है। जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ शानदार प्रीमियम डिजाइन और आकर्षकलुक की पेशकश करती है। जिसमें रॉयल एनफील्ड बियर 650 और TVS Raider iGO को जैसी गाड़ियों का नाम शामिल है
यह गाड़ियां ऐसे समय पर लॉन्च की गई है जब ज्यादातर ग्राहक नई गाड़ी खरीदने में रुचि दिखाते हैं। आईए इन गाड़ियों के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमतों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Latest Launched Bikes on Diwali
Royal Enfield और टीवीएस ने रॉयल एनफील्ड बियर 650 और टीवीएस रेडर आईजीओ गाड़ियों के साथ ग्राहकों को दिवाली का गिफ्ट दिया है। जो ग्राहकों का ध्यान खींच रही है। रॉयल एनफील्ड बियर 650 को इटली के मिलान शहर में आयोजित किए गए EICMA इवेंट में लॉन्च किया गया है।
Royal Enfield Bear 650 Bike
प्रीमियम डिजाइन और आकर्षक लुक वाली यह बाइक 650 सीसी सेगमेंट में जगह बनाएंगी। यह मूल रूप से इंटरसेप्टर का ही स्क्रैंबलर मॉडल ही है। जो कई नए फीचर्स और प्रीमियम मैकेनिक कॉम्पोनेंट्स के साथ एक नए अवतार में लॉन्च की गई है।
बाइक में कई आकर्षक फीचर्स और सुविधाएं मिलने वाली है। जिसमें मुख्य रूप से स्क्रैबल स्टाइल सीट, LED टेललैंप और हेडलैंप, LED इंडिकेटर और साइड पैनल जैसी सुविधाएं मिलती है। बाइक में 184mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। साथ ही हिमालयन मॉडल की तरह राउंड शेप में टीएफटी डिस्पले देखने को मिलेगी। यह बाइक गूगल मैप के सपोर्ट के साथ तैयार की गई है। जो एक नई शुरुआत मानी जा रही है।
बाइक का 648 सीसी क्षमता का पैरेलल इंजन 47hp की पावर और 56.5Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह बाइक में डुअल एग्जास्ट पाइप की जगह टू-इन-वन सिस्टम पर चलती है। इसमें दाएं ओर एक सिंगल एग्जास्ट लगाया गया है। जिससे बाइक के टॉर्क में बड़ा बदलाव आया है।
डिजाइन और लुक
बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक है। इसमें इंटरसेप्टर 650 जैसा चेचिस मॉडल लगाया गया है। जो काफी जबरदस्त लगता है। इसके व्हील साइज में भी बड़ा बदलाव किया गया है। जहां पहले व्हील सेटअप 18 इंच/18 इंच के लगाए जाते थे। वहीं इसमें 19 इंच/17 इंच व्हील सेटअप देखने को मिलता है। जो इसके डिजाइन को और भी ज्यादा बेहतर बनाता है। पिछले हिस्से में डुअल शौक-एब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिलता है।
Royal Enfield Bear 650 Bike Price
रॉयल एनफील्ड की यह नई बाइक किस कीमत पर उपलब्ध होगी। इस पर से पर्दा उठाना फिलहाल बाकी है। कंपनी की ओर से उपलब्ध जानकारी के मुताबिकेन 5 दिसंबर को बाइक की कीमत की घोषणा की जाएगी। हालांकि खबरें है कि यह बाइक 3.5 लाख रुपए एक्स शोरूम में लॉन्च हो सकती है।
TVS Raider iGO Bike
कंपनी की यह नई बाइक iGO असिस्टेंट तकनीकी के साथ तैयार की गई है। जिसमें 125cc क्षमता का दमदार इंजन लगाया गया है। बाजार द्वारा हाल ही में पल्सर एनएस 125 बाइक का नया मॉडल लॉन्च किया गया था जिसका जवाब देने के लिए टीवीएस ने यह बाइक लॉन्च की है। पुराना मॉडल से लगभग 85 फीचर्स अधिक फीचर्स की पेशकश करती है इसमें अपग्रेड रिवर्स एलसीडी कनेक्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फीचर भी दिया गया है।
यह बाइक 6000 आरपीएम पर 11 पॉइंट 75 और टॉर्क जनरेट करतीहै। बाइक में बूस्ट मोड फीचर दिया गया है जिसके चलते मात्र 5 पॉइंट 8 सेकंड में ही यह बाइक जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है माइलेज के मुकाबले में भी यह पुराने मॉडल की तुलना में लगभग 10% है ज्यादा फायदा पहुंचाएगी।
TVS Raider iGO Bike Price
बाइक की कीमत की बात करें, तो यह बाइक मात्र 98,389 एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च की गई है। जो सीधे रूप से Pulsar N125 का मुकाबला कर रही है। पल्सर एन125 बाइक की कीमत 94,707 रुपए है। जो पिछले सप्ताह ही लॉन्च हुई थी।
Honda CB300F Flex Fuel Bike
होंडा की यह बाइक अक्टूबर 2024 में लॉन्च की गई थी। जो देश की पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक है। यानी यह बाइक एक से अधिक ईंधन से चलने में सक्षम है। जिसमें मुख्य रूप से पेट्रोल और एथेनॉल का मिश्रण होता है। यह बाइक 293.52 सीसी क्षमता के ऑयल-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर PGM-FI इंजन के साथ तैयार की गई है।
जो 15% गैसोलीन और 85% एथेनॉल (E85 ईंधन) के साथ काम करने के अनुकूल होता है। यह 25.9 Nm का टॉर्क और 18.3 Kw की शक्ति जनरेट करता है। सुविधा के लिए इसमें असिस्टेंट स्लिपर क्लच लगाया गया है। जिससे गियर शिफ्ट करने में आसानी रहती है। और तेजी से गियर बदल सकते हैं।
वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल चैनल ABS, USD फ्रंट फोर्क, ऑल-LED लाइटिंग सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल (जो 5 लेवल तक ब्राइटनेस कस्टमाइजेशन की सुविधा देता है), स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल गैज, गियर पोजीशन इंडिकेटर, ट्विन ट्रिप और गाड़ी जैसे फीचर्स की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें इंटेलिजेंट एथेनॉल इंडिकेटर भी लगाया गया है। जो हाई एथेनॉल सामग्री वाले गैसोलीन यानी 80% अधिक बढ़ने पर चमकता है।
Honda CB300F Flex Fuel Bike Price
यह बाइक एक ही वेरिएंट में और दो कलर विकल्प मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड में लॉन्च की गई है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,70,000 से शुरू होती है। बाइक की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। जो अक्टूबर 2024 के आखिरी तक सभी होंडा बिग विंग डीलरशिप पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
FAQ-
देश की पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक कौन सी है?
Honda CB300F देश की पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक है। जिसे एक से अधिक ईंधन से चलाया जा सकता है।
रॉयल एनफील्ड बियर 650 बाइक की कीमत कितनी है?
कंपनी की ओर से फिलहाल बाइक की कीमत की घोषणा नहीं की गई है। मगर खबरों की माने तो यह बाइक 3.5 लाख एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च की जाएगी। जबकि कंपनी की ओर से 5 नवंबर को कीमत का खुलासा किया जाएगा।
TVS Raider iGO बाइक की कीमत कितनी है?
टीवीएस की यह बाइक 98,389 रुपए एक्स शोरूम में लॉन्च की गई है।