Hyundai Car की इन गाड़ियों पर मिल रहा है 70 हज़ार तक का तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी करें ऐसा मौका दुबारा नहीं मिलेगा

अगर आप भी नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बड़ा उपयोगी साबित होगा। दअरसल साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की ओर से अपनी कई प्रीमियम सेगमेंट गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसमें कंपनी की ग्रैंड i10 नॉइस, आई 20 और भी कई गाड़ियों का नाम शामिल है। आईए जानते हैं हुंडई कार नवंबर डिस्काउंट (Hyundai Car November Discount) के तहत किस गाड़ी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही जानेंगे गाड़ी से जुड़ी खास जानकारी। जो आपको गाड़ी खरीदने से पहले आवश्यक रूप से जान लेनी चाहिए। 

Hyundai Car November Discount Offer List 

भारतीय ऑटो बाजार में हुंडई का तगड़ा कार कलेक्शन है। कंपनी की ओर से बेहतरीन गाड़ियों और SUV पर भी बचत ऑफर दिया जा रहा है। नवंबर डिस्काउंट के दौरान कंपनी अपनी गाड़ियों पर लाखों रुपए बचाने का मौका दे रही है। जिसमें ग्राहक अधिकतम 2 लाख तक की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बेनिफिट और एक्सचेंज बोनस जैसे शानदार विकल्प मिल रहे हैं। आईए इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।

Grand i10 Nios Discount Offer 

Grand i10 Nios Discount Offer 
Image : Grand i10 Nios Car | Credit : Social Media

यह कार 1197 सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जिसमें 95.2Nm का अधिकतम टॉर्क और 68 से 82 bhp की पावर जेनरेट होती है। कार के मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन मॉडल उपलब्ध है। साथ ही यह सीएनजी और पेट्रोल वेरिएंट में भी उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो यह कार 16 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देती है। 

कार काफी शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ बाजार में लंबे समय से टिकी हुई है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5,92,000 से शुरू होकर 8 लाख 56 हजार तक अधिकतम पहुंचती है।

Grand i10 Nios कार के पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट और ऑटोमेटिक वेरिएंट पर ग्राहक अधिकतम 58 हजार तक के बचत कर सकते हैं। कार के AMT वेरिएंट पर कंपनी द्वारा 30 हजार का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। जबकि हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट पर 25,000 तक की बचत कर सकते हैं।

Hyundai Aura Discount Offer 

Hyundai Aura Discount Offer in November 2024
Image : Hyundai Aura Car | Credit : Hyundai Car India

हुंडई की यह कार 1197 सीसी इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 95Nm का टॉर्क और 68bhp की पावर उत्पन्न करता है। कार का सीएनजी और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। यह कार औसत 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। ग्राहकों को ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही विकल्प कार में मिलते हैं। कीमत की बात करें तो यह कार 6,49,000 से शुरू होकर टॉप मॉडल 9 लाख 5 हजार तक पहुंचती है। 

हुंडई की इस कंपैक्ट साइज सेडान कार पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। और ऑरा कार खरीदने पर नवंबर 2024 में ₹43,000 तक की बचत मिलने वाली है। यह ऑफर कार के सीएनजी वर्जन पर लागू किया गया है। जबकि पेट्रोल वेरिएंट पर भी ₹23,000 की छूट दी जा रही है।

Hyundai i-20 Car Discount Offer 

Hyundai i-20 Car Discount Offer in November 2024
Image : Hyundai i-20 Car | Credit : Hyundai

यह 5 सीटर हैचबैक कार भारत में जबरदस्त सफल हुई है। जिसमें 1197 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। यह 114 Nm का टॉर्क और 82 bhp पावर का आउटपुट देती है। जिसका औसत माइलेज 16 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है। कार की कीमत की बात करें तो यह कार 7 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर 11 लाख 21 हजार एक्स शोरूम तक पहुंचती है।

हुंडई की i20 कार देश में खूब पसंद की जाती है। शानदार डिजाइन और किफायती कीमत होने के कारण कार को भारतीय ऑटो बाजार में जबरदस्त सफलता मिली है। अगर आप भी यह कार खरीदने की इच्छा रखते हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा समय है। जिस पर कंपनी की ओर से ₹55,000 का तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट कार के मैनुअल वेरिएंट पर लागू किया गया है। जबकि प्रीमियम हैचबैक कार के CVT वेरिएंट पर भी ₹30,000 की बचत की जा सकती है। वही “i20 एन लाइन” वेरिएंट पर भी ₹40,000 का डिस्काउंट ऑफर किया गया है।

Hyundai Exter पर भी मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

Hyundai Exter Car Discount Offer
Image : Hyundai Exter Car | Credit : Hyundai Car India

हुंडई की यह कार भी 1197 सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जिसमें 95 Nm का टॉर्क और 67bhp की पावर मिलती है। कार में 19 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। जो कई दमदार फीचर्स और शानदार डिजाइन की पेशकश करती है। कार में 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स, 37 लीटर की फ्यूल टैंक, फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम ब्रेक, 15 इंच एलॉय व्हील्स साइज सहित 45 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। कीमत की बात करें तो यह कार 6 लाख से शुरू होकर अधिकतम 10 लाख 40 हजार तक पहुंचती है। 

कंपनी की माइक्रो SUV सेगमेंट में पेश की गई हुंडई एक्सटर पर भी ₹30,000 का डिस्काउंट लागू किया गया है। कार के लोअर वेरिएंट EX और EX (0)पर कोई बचत ऑफर नहीं है। मगर इसके अलावा दूसरे सभी पेट्रोल वेरिएंट पर 30,000 रुपए की छूट दी जा रही है। जबकि एसयूवी के सीएनजी वर्जन पर 20,000 की छूट लागू की गई है। यह कार काफी आकर्षक और प्रीमियम लुक के लिए जानी जाती है।

Hyundai Verna November Discount Offer

Hyundai Verna November Discount Offer in 2024
Image : Hyundai Verna Car | Credit : Hyundai

हुंडई वरना कार में 1497 पेट्रोल इंजन और 1482 सीसी दो इंजन विकल्प मिलते हैं। यह 5 सीटर कार 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देती है। जिसमें 45 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता, एयर कंडीशन, एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट, पैसेंजर एयर बैग, ड्राइवर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील सहित 50 से ज्यादा सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो यह कार 11 लाख से शुरू होकर अधिकतम 17 लाख 48 हजार टॉप मॉडल तक पहुंचती है।

हुंडई वरना देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर होने वाली गाड़ियों में से एक है। कंपनी की मिड साइज सेडान कार वरना पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया गया है। जिसके तहत नवंबर में यह कार खरीदने पर ग्राहकों को ₹70,000 की बचत होगी। कार के सभी वेरिएंट पर यह बचत दी जा रही है।

FAQ-

  1. हुंडई की वरना पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है? 

    हुंडई वरना पर November 2024 Discount के तहत 70,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  2. हुंडई i20 पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है? 

    हुंडई i20 एक 5 सीटर हैचबैक कार है। जिस पर 40,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि CVT वेरिएंट पर 30,000 का और मैन्युअल वेरिएंट पर 55,000 का डिस्काउंट मिलेगा। 

  3. हुंडई ऑरा की एक्स शोरूम कीमत कितनी है?

    हुंडई ऑरा की एक्स शोरूम कीमत 6,49,000 से शुरू होकर 9,05,000 तक जाती है। 

Leave a Comment