माइक टायसन और जैक पॉल की फाइट शुरू होने वाली है। माइक टायसन ने करीब दो दशक बाद फिर से रिंग में कदम रखा है। मगर सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि संन्यास लेने के बावजूद आखिर माइक टायसन को फाइट ग्लव्स पहनने की क्या जरूरत पड़ गई? इसका जवाब भी काफी खास है। माइक टायसन ने मात्र 20 साल 4 महीने की उम्र में ही सबसे कम उम्र के हैवीवेट चैंपियन बनाने का किताब अपने नाम कर दुनिया को चौंका दिया था।उन्होंने यह कारनामा 1986 को किया था।
इसके बाद उन्होंने दुनिया भर में पहचान हासिल की। आइए जानते हैं आखिर दो दशक बाद माइक टायसन ने रिंग में कदम रखने का फैसला क्यों किया? और Mike Tyson vs Jake Paul Fight से जुड़ी अहम जानकारी.
Mike Tyson vs Jake Paul Fight
माइक टायसन और जैकपोट AT&T स्टेडियम में हो रही है। जिसका लाइव टेलीकास्ट नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। दोनों ही मुक्केबाज अपनी प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर चुके हैं। टायसन और जैक पॉल के लिए यह मुकाबला काफी खास है। जिसमें दोनों मुक्केबाज अपने आप को साबित करने की हर संभव कोशिश करेंगे।
दोनों फाइटर्स को आमने-सामने किया गया था। जिसमें माइक टायसन ने जैक पॉल को थप्पड़ मार दिया है। इस पर जैक पॉल का कहना है कि “अच्छा हुआ उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा। इससे यह फाइट और भी व्यक्तिगत हो गई है। जिसका बदला रिंग में लिया जाएगा।” दूसरी ओर माइक टायसन ने जैक को बुरी तरह से हारने के लिए की घोषणा की है।
2005 में लिया था सन्यास : माइक टायसन
BOXING करियर से माइक टायसन ने 58 साल 2005 में केविन मैकब्राइड से हार के बाद संन्यास ले लिया था। उनका कहना था कि अब खेल में देने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है। इसके बाद हर कोई यह मान चुका था, कि यह फाइट उनके करियर की आखिरी फाइट है। मगर बॉक्सिंग लीजेंड ने एक बार फिर साल 2020 में रॉय जॉन्स जूनियर के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच में भी बॉक्सिंग की थी। हालांकि कोरोना के चलते फैंस को यह मैच देखने की सुविधा नहीं मिली। अब करीब दो दशक बाद माइक टायसन एक बार फिर अपनी से आधी उम्र के लड़ाकू जैक पॉल का रिंग में सामना करने वाले हैं। माइक टायसन यह फाइट करके विश्व के स्वीकृति प्रोफेशनल फाइट में लड़ने वाले सबसे उम्रदराज मुक्केबाज के रूप में भी गिने जाएंगे।
माइक टायसन इतने दिनों बाद फाइट क्यों कर रहे हैं
इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है, आखिर दो दशक बाद 58 की उम्र में माइक टायसन ने रिंग में कदम रखने का फैसला क्यों किया? आखिर इसके पीछे क्या वजह रही होगी? जानकारी के लिए बता दे माइक टायसन को सिर्फ यह एक फाइट करने के बदले करीब 20 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 169 करोड रुपए की राशि दी गई है। जबकि दूसरी ओर जैक पॉल को यह फाइट करने के लिए माइक टायसन से 2 गुना ज्यादा करीब 40 मिलियन डॉलर भारतीय मुद्रा में 338 करोड रुपए दिए जाएंगे। दोनों ही बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ी रकम थी। इसलिए यह ऑफर नहीं ठुकरा पाए। और अंतिम रूप से फाइट होना निश्चित की गई।
Netflix ने स्पोर्ट्स फील्ड में कदम रखा
MIKE TYSON HITS JAKE PAUL AT THE WEIGH IN #PaulTyson
— Netflix (@netflix) November 15, 2024
—
LIVE ON NETFLIX
FRIDAY, NOVEMBER 15
8 PM ET | 5 PM PT pic.twitter.com/kFU40jVvk0
दूसरा सबसे बड़ा कारण नेटफ्लिक्स Mike Tyson vs Jake Paul Fight Live स्ट्रीम करने जा रहा है। इसके साथ ही स्पोर्ट्स फील्ड में नेटफ्लिक्स का यह डेब्यू भी है। नेटफ्लिक्स पर 385 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। जिससे इस स्ट्रीम को खूब दर्शक मिलने वाले हैं। स्टेडियम के अंदर भी करीब 70 से 80 हजार लोगों की भीड़ लाइव फाइट देखनी आई है। दावा किया जा रहा है कि यह फाइट नेटफ्लिक्स के लिए अब तक का सबसे बड़ा लाइव इवेंट बनेगा।
Mike Tyson on Jake Paul
माइक टायसन और जैक पॉल की फाइट के की घोषणा के बाद खबरें आई की माइक टायसन की तबीयत बिगड़ सकती है। हालांकि माइक टायसन ने इन सभी खबरों को एक सीरीज ने नकार दिया। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग से डरने वाले लोग इस तरह की अफवाहें उड़ा रहे हैं। वे पूरी तरह से स्वस्थ और ठीक है। इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए। फाइट स्टेडियम में भी माइक टायसन ने कहा है कि जिन लोगों ने उनके बारे में ऐसा कहा है काश वे या मौजूद रहे। ऐसा दुश्मन के अलावा मेरे बारे में कोई और नहीं बोल सकता।
माइक टायसन ने यह फाइट साइन करने के साथ ही जबरदस्त ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। करीब 19 साल बाद वापसी के लिए उन्हें ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मगर वे कहते हैं कि “मैं जितना मानता था. उससे कहीं ज्यादा कठिन हूं।” इस लड़ाई के लिए जी-तोड़ ट्रेनिंग की है।
माइक टायसन ने अब तक कितनी फाइट की है?
माइक टायसन ने अपने पेशेवर करियर में कुल 58 फाइट्स कि है। जिसमें से उन्होंने 50 में जीत हासिल की और जिनमें से 44 में अपॉनेट को नॉकआउट किया है। उन्होंने 6 फाइट्स में हार का सामना किया और दो मुकाबले में निर्णय बराबर का रहा। उनका यह करियर 1985 से 2005 तक चला। वह हैवीवेट डिवीजन में छह बार वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं।
FAQ-
माइक टायसन को जैक पॉल से फाइट करने लिए कितने पैसे मिलेंगे?
माइक टायसन को यह फाइट करने के लिए करीब 20 मिलियन डॉलर और जैक पॉल को 40 मिलियन डॉलर दिया गया है.
माइक टायसन ने अब तक कितनी फाइट की है?
माइक टायसन ने अपने करियर में कुल 58 फीइट की है। जिनमें से 50 में विजेता रहे।
Mike Tyson की उम्र कितनी है?
माइक टायसन का जन्म 30 जून 1966 को हुआ था इसके मुताबिक उनकी उम्र 58 साल है.