Redmi Note 14 सीरीज की लांच डेट से पहले स्मार्टफोन्स से उठा पर्दा, यहाँ देखें फीचर्स और कीमतों की पूरी जानकारी

Xiaomi द्वारा 9 दिसंबर को अपनी Redmi Note 14 5G सीरीज को भारत में लॉन्च किया जाएगा है। जिसमें Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro Plus 3 स्मार्टफोन लॉन्च किये जाएंगे। हालांकि सीरीज की प्री-बुकिंग से पहले ही तीनों मोबाइल्स की एमआरपी की जानकारी सामने आ चुकी है। यह मोबाइल काफी प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन अनुभव देंगे। आइए इनकी कीमतों और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

Redmi Note 14 सीरीज
Image : Redmi Note 14 Series | Credit : Mi.com

Redmi Note 14 Series Launch Date 

कंपनी अपनी आगामी नई लाइनअप सीरीज को 9 दिसंबर 2024 को भारत में लॉन्च करेगी। जिस कंपनी सुपर एआई टाइटल के साथ प्रमोट कर रही है। मोबाइल का लॉन्च इवेंट कंपनी के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा।

डिजाइन कैसा है 

तीनों ही स्मार्टफोन का डिजाइन काफी प्रीमियम और आकर्षक है। जिनके बैक पैनल के मिडिल एरिया में कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने मौजूदा ट्रेंड को फॉलो करते हुए इनमें कर्व्ड डिस्प्ले लगाई है। काफी सलीम डिजाइन और जबरदस्त फिनिशिंग के साथ मोबाइल ग्रिप करने में भी काफी शानदार अनुभव देगा। बड़ी डिस्प्ले और कम वजन मोबाइल को एक शानदार सेट बनता है। आइए इनके फीचर्स और कीमतों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं। 

Redmi Note 14 5G Smartphone

यह आगामी स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। जो एंड्रॉयड 14 आधारित हाइपर OS पर चलेगा। इसमें 2.5 गीगाहर्टज की क्लॉक स्पीड देखने को मिलेगी। मोबाइल में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED LED डिस्प्ले लगाई गई है। जो 1080 * 2400 पिक्सल रेगुलेशन सपोर्ट के साथ120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। मोबाइल में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। जो मोबाइल को आसानी से अनलॉक करने की सुविधा देता है।

ख़बरें और भी है: – 15 हज़ार से कम कीमत के सबसे शानदार स्मार्टफोन की लिस्ट

फोटोग्राफी लवर के लिए भी यह मोबाइल काफी शानदार रहने वाला है। जिसमें कैमरा 50 मेगापिक्सल का LYT-600 मुख्य लेंस और 8MP क्षमता का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस देखने को मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी मोबाइल में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया जाएगा। यह मोबाइल 5110mAh क्षमता की बैटरी और 45W के फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा। जिसकी MRP कीमत की सूची नीचे दी गई है।

रेडमी नोट 14 प्रो एंड 14 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन 
Image : Redmi Note 14 | Credit : Mi.com
6GB RAM + 128GB Storage₹21,999
8GB RAM + 128GB Storage₹22,999
8GB RAM + 256GB Storage ₹24,999

रेडमी नोट 14 प्रो एंड 14 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन 

रेडमी नोट प्रो 14 प्रो और प्रो प्लस में मीडियाटेक क्रमशः मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्राटेक और स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 प्रोसेसर लगाया गया है जिम 6.7 इंच की 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले लगाई गई है। दोनों ही स्मार्टफोन 120Hz की रिफ्रेश रेट और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किए जाएंगे।

नोट 14 प्रो कैमरा: रेडमी नोट 14 प्रो में 50 मेगापिक्सल का LYT-600 मेन सेंसर और 8 मेगापिक्सल का IMX355 अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ-साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस देखने को मिलेगा। 

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस कैमरा: प्रो प्लस वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल का मेंन सेंसर, 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट टेलिफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस देखने को मिलेगा। जबकि फ्रंट पैनल में भी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का दमदार कैमरा लगाया गया है। यह मोबाइल कैमरा क्वालिटी के मामले में काफी बेहतरीन है। जो खासकर कंटेंट क्रिएटर और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए एक शानदार विकल्प बनेंगे।

बैटरी: रेडमी नोट 14 प्रो मोबाइल में 5500 mAh क्षमता की शानदार बैटरी लगाई गई है। जो 45W की सुपरफास्ट चार्जिंग तकनीकी सपोर्ट करती है। जबकि रेडमी नोट 14 प्रो प्लस वेरिएंट में 6200 mAh क्षमता का बैटरी पैक देखने को मिलेगा। यह मोबाइल 90W के फास्ट चार्जिंग के साथ चंद मिनटों में ही मोबाइल को 0 से 100% तक चार्ज कर देगा।

रेडमी नोट 14 प्रो एंड 14 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन प्राइस लिस्ट 

रेडमी नोट 14 प्रो
8GB RAM + 128GB Storage₹28,999
8GB RAM + 256GB Storage₹30,999
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस 
8GB RAM + 128GB Storage₹34,999
8GB RAM + 256GB Storage ₹36,999
12GB RAM + 512GB Storage₹39,999

यह मोबाइल जबरदस्त सुपर एआई स्मार्टफोन होने वाला है। जिसमें लगभग 20 से ज्यादा एआई फीचर्स जोड़े गए हैं। जिसमें फोटो खींचने से लेकर एडिटिंग, ट्रांसलेशन, गूगल सर्च और वर्चुअल एआई असिस्टेंट सहित कई जबरदस्त फीचर्स की भरमार देखने को मिलेगी। मोबाइल यूजर का यूजर एक्सप्रेस पूरी तरह से बदलने वाला है।

ध्यान दें: लेख में ऊपर बताइए की कीमतें  MRP कीमतें है। Munafamarket.com आपको इस बात से अवगत कराना चाहता है, कि भारत में लांच होने वाले किसी भी मोबाइल की कीमत एमआरपी कीमतों से थोड़ी कम ही होती है। ऐसे में मोबाइल लॉन्च होने पर बाजार में MRP कीमतों से थोड़े कम दाम में ही बाजार में उपलब्ध कराए जाएंगे। लेख में उपलब्ध कराई गई किसी भी जानकारी से आपको कोई शिकायत है,तो आप हमें सूचित कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द इसकी जांच कर संशोधन करने की जिम्मेदारी लेते हैं।

FAQ-

Redmi Note 14 Series कब लांच होगी? 

रेडमी नोट 14 सीरीज 9 दिसंबर 2024 को लांच होने वाली है।

रेडमी नोट 14 5G स्मार्टफोन की कीमत कितनी है? 

रेडमी नोट 14 5G स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत MRP 21,999 रुपए कीमत है।

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में कौन सा प्रोसेसर है? 

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में स्नैपड्रैगन 7S जेनरेशन 3 प्रोसेसर लगाया गया है। 

Leave a Comment