टाटा को टक्कर देने आ गई महिंद्रा की BE 6e And XEV 9e दो इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में देगी 600 किलोमीटर की रेंज

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा हाल ही में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नए एसयूवी मॉडल लॉन्च किये गए हैं. बीते मंगलवार चेन्नई में हुए एक इवेंट के दौरान कंपनी ने BE 6e And XEV 9e को लांच किया है. दोनों ही मॉडल काफी प्रीमियम डिजाइन और दमदार प्रदर्शन के साथ बाजार में कदम रखेंगे. कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि इन नई SUV Cars की डिलीवरी होने में थोड़ा वक्त लग सकता है। आइए BE 6e Price and Features और XEV 9e Price and Features के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

BE 6e And XEV 9e Launched
Image : BE 6e And XEV 9e Launched | Credit : Mahindra & Mahindra

BE 6e And XEV 9e Launched

BE 6e और XEV 9e नई लाइनअप कंपनी की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्ट्रेटजी में बड़ा बदलाव लाएगा। दोनों ही गाड़ियों को INGLO प्लेटफार्म पर तैयार किया है. जो एक तरह का एक फ्लैट-फ्लोर स्केटबोर्ड डिजाइन है. इसके यूनिक डिजाइन के चलते इसके सेंट्रल टनल को खत्म कर दिया गया है और केबिन की जगह और बढ़ा दी गई है। INGLO प्लेटफॉर्म कार में हाई डेंसिटी बैटरी तकनीकी को इंटीग्रेटेड करता है। जिसके चलते कार की रेंज और एफिशिएंसी ऑप्टिमाइज होती है। कंपनी ने इस कार को मॉडर्न लुक देने के लिए इन्हें SUV कूपे डिजाइन में तैयार किया है। जो अगले साल की शुरुआत में ऐयरोडायनेमिक व्हील्स के साथ भारतीय सड़कों पर रफ्तार पकड़ती नजर आएगी।

बैटरी क्षमता और रेंज 

महिंद्रा की दोनों ही गाड़ियां जबरदस्त रेंज और बेहतरीन बैटरी क्षमता के साथ तैयार की गई है। BE 6e कार में 59kWh और XEV 9E में 79 kWh बैटरी पैक लगाया गया है। जिनकी सिंगल चार्ज रेंज क्रमशः 682 किलोमीटर और 656 किलोमीटर बताई जा रही है। दोनों की गाड़ियां केवल 20 मिनट में ही 20 से 80% तक चार्ज हो जाएगी।

BE 6e And XEV 9e Features

कंपनी ने फीचर्स में खास मेहनत की है। ग्राहकों को काफी बेहतरीन और नया अनुभव मिलने वाला है। दोनों गाड़ियों को न सिर्फ डिजाइन में बेहतर किया गया है, बल्कि फीचर्स और सुरक्षा फीचर्स में भी बारीकी से काम किया गया है। कार में सूर्य से आने वाली अल्ट्रा-वायलेट किरणों (UV Rays) से बचाने की क्षमता के साथ तैयार किया गया है। गाड़ियों की विंडशील्ड, साइड ग्लास और रूफ ग्लास पर यूवी प्रोटक्शन की कोटिंग की गई है। जिसके चलते यह कार 99.5% तक UV किरणों से ग्राहकों की सुरक्षा करती है।

इनके आलावा गाड़ियों में ग्लो होने वाला लोगो, पावर्ड फ्रंट सीट, एंड 2 एंड टेललाइट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग,रूफ पर स्टारी लाइट, एंबीएंस लाइटिंग, एंड्रॉइड ऑटो,एपल कार प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा, क्लाइमेट कंट्रोल, ज्वेल जैसी हेडलैंप XEV 9e में ओपन होने वाली सनरूफ जबकि BE 6e में बड़ी फिक्स ग्लास रूफ दी गई है. 

XEV 9e में बड़ी स्क्रीन 

XEV 9e में 43 इंच की बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। जो बाएं साइड की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन की जगह देखने को मिलेगी। पीछे बैठी सवारियां भी अपनी खुद की स्क्रीन को माउंट करने में सक्षम होगी। साथ ही इसमें थिएटर मोड भी दिया गया है। जिससे कार की सभी स्क्रीन्स को सिंक करने के बाद सभी पर एक जैसा कंटेंट चलेगा। इसके बाद सेंटर स्क्रीन प्राइमरी यूनिट की के तौर पर इस्तेमाल की जा सकेगी। कार में सॉनिक के साउंड सिस्टम और डॉल्बी एटमॉस तकनीकी इस्तेमाल की गई है। इसमें 1400 वॉट तक के हरमन कॉर्डन के 16 स्पीकर और 15 चैनल एमप्लीफायर देखने को मिलेंगे। जिनसे कार में “बेस्ट इन-कार ऑडियो सिस्टम” का अनुभव मिलेगा।

टॉप स्पीड कितनी है

कंपनी के दावे के मुताबिक XEV 9e कर मात्र 6.8 सेकंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। जबकि BE 6e कार 6.7 सेकंड्स में ही 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। दोनों की गाड़ियों में 280 bhp की पावर और 380 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट होता है।

कितनी है कीमत और बुकिंग

XEV 9e कार की एक्स शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपए रखी गई है। जबकि BE 6e कार की कीमत 18.90 लाख तय की गई है। हालांकि यह कीमती कार के पैक-1 की है। फिलहाल बाकर पैक की कीमत लॉन्च होना बाकी है। इन कीमतों में कंपनी ने चार्ज और इंस्टॉलेशन की कीमत शामिल नहीं की है। इसके लिए कंपनी ग्राहकों को मल्टीप्ल ऑप्शन देगी। 

कार की एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है और फरवरी 2025 तक डिलीवरी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कंपनी द्वारा कार की बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी दी जा रही है। जो कार के प्राइवेट रजिस्ट्रेशन और फर्स्ट ओनर पर ही लागू होगी। जबकि सेकंड ओनर को बैटरी पर 2 लाख किलोमीटर या 10 साल की अवधि, जो भी पहले पूरी होगी इस पर वारंटी दी जाएगी। 

कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में पकड़ बनाने के लिए लगभग 12,000 करोड रुपए का निवेश करने वाली है। इसके लिए चाकन प्लांट में इलेक्ट्रिक गाड़ियां तैयार करने के लिए बिल्कुल नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन स्थापित करने की योजना को आगे बढ़ा रही है। जहां हर साल लगभग 1.2 लाख यूनिट इलेक्ट्रिक गाड़ियां तैयार की जाएगी। 

निष्कर्ष: इस लेख में हमने महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई दो गाड़ियों BE 6e और XEV 9e की विस्तृत जानकारी दी है। जिसका स्रोत इंटरनेट है। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा त्रुटि पाई जाती है, तो हमें सूचित करें। हम उसकी जांच कर जल्द से जल्द लेख को संशोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Read More News

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 स्पेशल आइकॉन एडिशन लॉन्च होते ही हो गया आउट ऑफ़ स्टॉक, जानिए कैसा है नया मॉडल और इसकी खूबियाँ

रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। जिसमें विशेषकर युवा वर्ग रॉयल एनफील्ड बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।...

Motorola Razr Ultra 2025: नए अपग्रेड और दमदार फीचर्स के साथ जल्द देगा बाजार में दस्तक

मोटोरोला अपने नए फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बार कंपनी कुछ खास बदलाव करने वाली है, जिससे यह...

Top Best Rapido Bikes List : रैपिडो और डिलीवरी पार्टनर के काम के लिए खरीदें ये बाइक, होगी बड़ी बचत

Rapido और ओला उबर जैसे राइड शेयरिंग प्लेटफार्म के चलते लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। मगर कई बार युवा गलत बाइक के साथ...

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G Review : ऑर्डर करने से पहले पढ़िए रिव्यू

सैमसंग द्वारा दिसंबर 2024 में Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G लांच किया गया था। जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।...

Google Pixel 9A Smartphone : दमदार प्रोसेसर और कई खूबियों के साथ इस दिन होगा गूगल का नया मोबाइल लॉन्च

गूगल जल्द ही Google Pixel 8A के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर Google Pixel 9A Smartphone को भारतीय मोबाइल बाजार में एंट्री कराने वाला...