अब आपका कंटेंट बनाएगा AI, इमेज से वीडियो और इंसानी AI आवाज, इस AI वेबसाइट से करें सारा काम बिल्कुल फ्री

आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। हर कोई AI Technology का इस्तेमाल करने की होड़ में लगा है। सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर फैंस को अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अवतार से बात करने और कोलैबोरेशन करने की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। जबकि कई बड़े इनफ्लुएंसर AI वॉइस और एआई जेनरेटेड वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसको देखते हुए अब AI मॉडल फैशन शो भी शुरू हो चुके हैं।

अगर आप भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। जिसमें हम आपको कुछ ऐसी AI वेबसाइट की लिस्ट देंगे जिनके माध्यम से आप रियलिस्टिक तस्वीर, तस्वीर से वीडियो और इंसानी आवाज जनरेट कर सकते हैं। जिन्हें पहली बार देखकर बताना काफी मुश्किल है कि यह वास्तविक इंसान का वीडियो है या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है।

Best Image Generator AI Website 
Image : AI Websites For Generate Video and Voice | Source : OpenAI

Best Image Generator AI Website 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए आप अपने मन मुताबिक वास्तविक फोटोज जनरेट कर सकते हैं। जिनका इस्तेमाल करने पर आपको कॉपीराइट से जुड़ी कोई दिक्कत भी नहीं होगी। यहां हम आपको कुछ वेबसाइट की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। जिनके माध्यम से आप रियलिस्टिक AI इमेज जनरेट कर सकते हैं।

Leonardo.ai

Leonardo.ai काफी दमदार एआई वेबसाइट है। जो खासकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर के लिए उपयोगी साबित हुई है। इसके माध्यम से आप रियल टाइम में एआई इमेज जनरेट कर सकते हैं। साथ ही आपको और भी कई बेहतरीन फीचर्स इस वेबसाइट पर मिलते हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी क्रिएटिविटी को वास्तविक रूप दे सकते हैं।

Leonardo.ai से फोटो जनरेट कैसे करें यह हर कोई सर्च करता है। चलिए यह भी सीख लेते हैं। 

  1. सबसे पहले आपको गूगल में Leonardo.ai सर्च करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
  2. इसके बाद होम पेज पर आपको “रियल टाइम जेनरेशन” वाले विकल्प पर क्लिक करना है। 
  3. अब आपके सामने “Prompt Type” करने का बार खुलकर आ जाएगा। साथ ही आपको एक चेक बॉक्स में आपके प्रॉन्प्ट के आउटपुट को भी दिखाया जाएगा। 
  4. दूसरे साइड बार में आपको इमेज का प्रारूप मैनेज करने का विकल्प मिलेगा। जिसमें आप डायनेमिक, सिनेमैटिक, पेंटिंग, फोटोग्राफी, स्के और कलरफुल स्केच जैसे विकल्प चुन सकते हैं। 
  5. प्रॉन्प्ट टाइप करने के बाद अगर आपको बेहतर रिजल्ट नहीं मिलता है। तो आप साइड में दिए गए “रेंडम स्पीड बटन” पर क्लिक करें। आपको दोबारा इस Prompt के रेलीवेंट दूसरी इमेज मिल जाएगी।

Kling AI  Video Generator 

Kling का इस्तेमाल भी लाखों क्रिएटर करते हैं। जिसके माध्यम से प्रॉन्प्ट से इमेज और इमेज से वीडियो दोनों ही काम आसानी से जा सकते हैं। साथ ही आप अपनी खुद की रेफरेंस इमेज भी कालिंग एआई को उपलब्ध करा सकते हैं। और अपनी जरूरत के मुताबिक फोटो को वीडियो में जनरेट कर सकते हैं।

  • कलिंग एआई से फोटो जनरेट करने के लिए सबसे पहले klingai.com वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। 
  • इसके बाद मेनू वाले आइकन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको एआई इमेज का विकल्प मिलेगा। जिस पर क्लिक करें और अपना Prompt टाइप करें।
  • नीचे आपको इमेज का रिफरेंस विकल्प भी मिलेगा। साथ ही आप अपनी इमेज का रेशियो भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके बाद कितनी इमेज जनरेट करना चाहते हैं। यह चयन करके जनरेट करें पर क्लिक करें। आपकी इमेज तुरंत जनरेट हो जाएगी। 

Kaling Ai से वीडियो कैसे बनाए | Text to Video AI 

कलिंग एआई से वीडियो बनाने के लिए आपको “एआई वीडियो” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना प्रॉन्प्ट टाइप करें। आप चाहे तो text to video बना  सकते हैं। या अपनी इमेज को भी वीडियो में बदल सकते हैं। अपना प्रॉन्प्ट टाइप करने के बाद नीचे ड्यूरेशन 5 सेकंड और एस्पेक्ट रेशों शॉर्ट्स के लिए 9:16 सलेक्ट करके जनरेट करें पर क्लिक करें। आपका वीडियो प्रॉन्प्ट के अनुसार कुछ ही मिनट में जनरेट हो जाएगा। जिसे आप डाउनलोड करके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको किसी भी प्रकार का कॉपीराइट इश्यू नहीं होगा।

Pixverse.ai से वीडियो कैसे बनाये 

Pixverse.ai काफी हद तक कलिंग एआई की तरह ही काम करता है। यहां तक इसका इंटरफेस भी klingai की तरह ही नजर आता है। इसके माध्यम से किसी भी फोटो को रियलिस्टिक वीडियो में जनरेट करने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट को विजिट करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके बाद इमेज से वीडियो जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले क्रिएट वाले विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब आपको इमेज अपलोड करने का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही अपना वह प्रॉन्प्ट टाइप करें। जैसा आप इमेज के साथ वीडियो बनाना चाहते हैं।
  • नीचे आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। जिनका इस्तेमाल करते हुए आप वीडियो की ड्यूरेशन, क्वालिटी, इफेक्ट, स्टाइल और रेश्यो जैसी चीजों को मैनेज कर सकते हैं।
  • इसके बाद क्रिएट वाले बटन पर क्लिक करें। आपका वीडियो 4 से 5 मिनट में बनाकर तैयार हो जाएगा। 

Best AI Voice For Free 

यहां तक के प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपने सबसे पहले प्रॉन्प्ट से इमेज और इमेज से वीडियो जनरेट करना सीख लिया होगा। अब बारी आती है कि आप इंसानी आवाज की तरह किसी भी स्क्रिप्ट से वॉइस जनरेट कैसे करें? यह आवाज जो हम आपको इस आगे बताने वाले हैं। काफी हद तक इंसानी आवाज से मेल खाती है। जो आपके दर्शकों को पसंद तो आएगी ही। साथ ही साथ उन पर खास प्रभाव भी डालेगी। जिससे आपका वीडियो वायरल होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।

सबसे पहले आपको Desivocal.com वेबसाइट पर आकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है। इसके बाद यहां आपको ढेरों इंसानी आवाज के विकल्प मिलेंगे। हालांकि यह सभी आवाज़ 100% फ्री नहीं है इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको क्रेडिट की जरूरत पड़ेगी जब आप पहली बार सिंगापुर करते हैं तो आपको 500 क्रेडिट एकदम मुफ्त में मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप वॉइस अपडेट करने के लिए कर सकते हैं। 

इनमें से आपको “Storyteller Lite” नाम के अवतार की आवाज का इस्तेमाल करना चाहिए। जो काफी हद तक इंसानों की तरह अनुभव देती है। साथ ही यह आवाज काफी गहरी और आकर्षक लगती है।

Best Ai Voice Like Human 

यहां आपको नीचे “Gold Tier” वाले विकल्प में “यूट्यूब शॉट नाम” से एआई वॉइस का विकल्प मिलेगा। जो आप अपने शॉर्ट्स वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आवाज कंप्यूटर जेनरेटेड जरूर है। मगर लगती नहीं है। कई मिलियंस में सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल भी इसी आवाज के दम पर कितने सफल हुए हैं। जिसे आप नि:शुल्क इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Gold Tier वाले सेक्शन में आपको और भी कई इंसानी आवाज के विकल्प मिलते है। जिसमें मेल और फीमेल दोनों ही वॉइस उपलब्ध है। आपको फ्री में मिले 500 क्रेडिट में से आप प्रती शब्द 1क्रेडिट इस्तेमाल करते हुए 500 शब्द फ्री में जनरेट कर सकते हैं।

FAQ-

सबसे अच्छी AI वेबसाइट कौनसी है? जिससे इंसानी आवाज जनरेट की जा सकती है?

इंसानी आवाज एआई के माध्यम से बनाने के लिए आप एक desivocal.com वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां आपको काफी आकर्षक गहरी और इंसानी आवाज जनरेट करने की सुविधा मिलेगी। 

क्या DesiVocal फ्री है?

देसी वोकल पर पहली बार रजिस्ट्रेशन करने पर आपको 500 क्रेडिट कॉइन फ्री में दिए जाते हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप आवाज जनरेट कर सकते हैं। इसके बाद आपको इसका प्रीमियम लेना होगा। 

Best Text to Video Website Name?

टेक्स्ट से वीडियो बनाने के लिए आप कलिंग एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो आपको काफी बेहतरीन वीडियो बिना किसी कॉपीराइट के जनरेट करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। 

Leave a Comment