HDB Financial Services IPO और कम्पनी से जुडी खास बातें, कब आएगा कम्पनी का आईपीओ

स्टॉक बाजार में आए दिन नई-नई कंपनियां IPO के माध्यम से कदम रख रही है। हालही में दिग्गज प्राइवेट बैंक HDFC की यूनिट HDB Financial ने IPO से जुड़े दस्तावेज बाजार नियामक SEBI को सौंपे हैं। जल्द ही कंपनी आईपीओ लाने वाली है। जिसका निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी आईपीओ के माध्यम से करीब 12,500 करोड रुपए जुटाने का प्रयास करेगी। आईए HDB FINANCIAL SERVICES के IPO से जुड़ी खास बातों पर गौर फरमाते हैं। साथ ही जानेंगे कंपनी के फंडामेंटल और वित्तीय रिपोर्ट कार्ड से जुड़ी जानकारी। 

HDB Financial Services IPO
Image : HDB Financial Services IPO | Credit : HDFC

HDB Financial Services IPO

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने बाजार में IPO के माध्यम से कदम रखने के लिए SEBI को ड्राफ्ट ट्रेड हियरिंग प्रोस्पेक्टस सबमिट किये हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी फ्रेश इश्यू के साथ-साथ OFS शेयर भी जारी करने वाली है। जिनमें लगभग 2,500 करोड़ के फ्रेश इश्यू ₹10 फेस वैल्यू वाले इक्विटी जारी करेगी। जबकि प्रमोटर एचडीएफसी बैंक करीब 10,000 करोड रुपए के OFS शेयर जारी करेगी।

IPO को सेबी से मंजूरी मिलने के पश्चात इश्यू प्राइस सहित अन्य जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज को आईपीओ के माध्यम से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल में टियर-1 में कैपिटल बेस का विस्तार करने और भविष्य में पूंजी संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

HDFC की है तगड़ी हिस्सेदारी

NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) HDB में प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। जो लगभग 94.64% है। आईपीओ के बाद भी एचडीएफसी बैंक एचडीबी में सब्सिडियरी कंपनी के तौर पर बनी रहेगी।

जानकारी के लिए बता दें, एचडीबी भारतीय रिजर्व बैंक के आदेशानुसार आईपीओ ला रही है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी एनबीएफसी यानी गैर बैंकिंग वित्तीय सेवाएं देने वाली सभी कंपनियों को वित्त वर्ष 2025 तक एक्सचेंज पर लिस्ट होने का आदेश दिया था। इसके बाद ही एचडीबी ने आईपीओ की फाइलिंग की है। 

HDB Financial Services IPO से जुडी खास बातें 

  • HDB FINANCIAL SERVICES इश्यू साइज: कंपनी आईपीओ के माध्यम से प्राइमरी बाजार से लगभग 12,500 करोड रुपए जुटाना चाहती है। 
  • इश्यू प्रकार: कंपनी 2,500 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर और 10,000 करोड रुपए के OFS शेयर जारी करेगी। 
  • HDB फाइनेंशियल मार्केटवेल्यू: एचडीएफसी करीब 78,000 से 87,000 करोड रुपए के बीच वैल्यूएशन की डिमांड कर रहा है। जिसके बाद अनुमानित प्राइस टू बुक वैल्यू 4.5 से 5 गुना अधिक होगी।
  • HDB Book Running Lead Manager: BNP पारिबा, जेएम फाइनेंशियल, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और BofA सिक्योरिटीज इंडिया आदि का नाम शामिल है.

HDB Financial Service कंपनी के बारे में 

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना चार जून 2007 को की गई थी। जो एक एनबीएफसी कंपनी के रूप में जानी जाती है। अहमदाबाद स्थित यह कंपनी आरबीआई अधिनियम 1934 की धारा 45-1A के अनुसार अपनी सेवाएं देती है। कंपनी मौजूदा समय में वित्तीय क्षेत्र में अग्रणी कंपनी के रूप में उभरकर सामने आई है। जिसे एचडीएफसी बैंक लिमिटेड का समर्थन और सहयोग मिला। जो इसकी बड़ी हिस्सेदार भी है। 

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज एक प्रॉफिटेबल कंपनी है। जिसने वित्त वर्ष 2023 में कुल 12,402 करोड़ की आय की है। जिसमें कंपनी का कुल लाभ 1959 करोड रुपए बताई जा रहा है। 

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज क्या करती है 

जैसा कि यह एक एनबीएफसी कंपनी है। जिसे बैंक के समान अधिकार तो प्राप्त नहीं है। मगर यह बैंक जैसी सुविधाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराती है। जिनका विवरण नीचे दिया गया है। 

  • पर्सनल लोन: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लोगों को व्यक्तिगत लोन उपलब्ध कराती है जिसमें शादी चिकित्सा यात्रा जैसे लोन शामिल है। 
  • व्हीकल लोन: एचडीबी के माध्यम से पुरानी और नई गाड़ियों पर लोन लिया जा सकता है जिसमें मोटरसाइकिल ऑटो रिक्शा टेंपो बस ट्रक आदि शामिल है कंपनी द्वारा व्यक्तिगत और व्यवसाय के दोनों ही प्रकार के वाहनों पर लोन उपलब्ध करायाजाता है। 
  • बिजनेस लोन: यह छोटे-बड़े व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए लोन देती है।

कंपनी ने 1400 से ज्यादा शाखाओं 12 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों मजबूत आधार के साथ व्यवसाय स्थापित किया हुआ है।

डिस्क्लेमर: इस लेख में एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी की ताजा जानकारी उपलब्ध कराई है। जिसमें कंपनी के IPO से जुड़ी जानकारी को कवर किया गया है। यह लेख सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है ना कि निवेश की सलाह दी गई है। कृपया करके अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें। 

FAQ-

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी? 

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना 4 जून 2007 को अहमदाबाद में की गई थी।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी का आईपीओ कब आएगा? 

कंपनी ने फिलहाल आईपीओ के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज बाजार नियामक सेबी को सबमिट किए है। आईपीओ आने में थोड़ा वक्त लग सकता है। मगर 2025 से पहले कंपनी का आईपीओ खुल जाएगा। 

क्या एचडीबी फाइनेंशियल कंपनी प्रॉफिटेबल है?

हां!  HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी एक प्रॉफिटेबल कंपनी है। जिसने वित्त वर्ष 2023 में लगभग 1959 करोड़ का प्रॉफिट बुक किया है। 

Leave a Comment