होंडा भारतीय ऑटो बाजार में जबरदस्त गाड़ियों के पोर्टफोलियो के साथ मौजूद है। कंपनी समय के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कई जबरदस्त प्रीमियम सेगमेंट गाड़ियों के लॉन्च की घोषणा कर चुकी है। 2024 के आखिरी दो महीना में भी होंडा की कई स्पोर्टी डिजाइन गाडियां लांच होने वाली है। प्रीमियम सेगमेंट की यह गाड़ियां जबरदस्त प्रदर्शन और हाई-फाई कीमतों में लॉन्च की जाएगी। आईए इनके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Honda Upcoming Bikes in 2024-25
साल के आखिरी दो महीना में होंडा सीबी 750 होर्नेट और होंडा सीबीआर 350R बाइक लांच होने वाली है। इसके अलावा अगले साल Honda CB500F, CB1000R और होंडा CRF 350 रैली जैसी कई गाड़ियों की जानकारी सामने आ चुकी है।
Honda CB750 Hornet Bike
होंडा की यह बाइक काफी आकर्षक और प्रीमियम डिजाइन में तैयार की गई है। जो दिसंबर 2024 में लांच होगी। बाइक की संभावित कीमत 11 लाख से 11 लाख 50 हजार के बीच रहने वाली है। यह बाइक कावासाकी KX 250, कावासाकी KX450 और KAWASAKI KLX 450R से काफी मिलती-जुलती है।
यह अपडेटेड मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतरीन डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस का वादा करता है। यह 755 सीसी क्षमता के ट्विन सिलेंडर इंजन से लैस होगी। जो 9500 आरपीएम पर 67Kwh की शक्ति और 7250 आरपीएम पर 75 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Honda CBR300R Launch Date
कंपनी की यह बाइक 286 सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जिसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी। यह बाइक 30bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देगी। जो संभावित रूप से दिसंबर के आखिरी तक भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी। बाइक की अनुमानित कीमत करीब ₹2,00,000 बताई जा रही है। जो मौजूदा समय में उपलब्ध केटीएम RC 200 और सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 जैसी गाड़ियों से काफी मिलती-जुलती है।
Honda CB500F Bike Launch
कंपनी की यह बाइक 500 सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 47 bhp की अधिकतम पावर और 43 Nm तक का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में 15.7 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक लगाया गया है। जिसके सहित बाइक का कुल वजन 190 किलोग्राम बताया जा रहा है। यह बाइक अगले साल मार्च 2025 में लॉन्च की जाएगी। जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 80 हजार से 6 लाख के करीब रहने वाली है। इसका डिजाइन ट्रायंफ टाइगर 660 और कावासाकी वर्सिस 650cc गाड़ियों से मिलता-जुलता है।
ख़बरें और भी है : – Maruti Suzuki Dzire 2024 हो गई लॉन्च, यहाँ देखे सम्पूर्ण जानकारी।
Honda CB1000R Launch Date
होंडा की यह बाइक अप्रैल 2025 में लॉन्च की जाएगी। जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख से 16 लाख के बीच बताई जा रही है। बाइक में 996 सीसी क्षमता का जबर्दस्त इंजन लगाया गया है। जिसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी। यह बाइक 141 bhp का आउटपुट देती है। दमदार परफॉर्मेंस और आकर्षक स्पोर्टी डिजाइन वाली यह मिड साइज बाइक कावासाकी निंजा जेडएक्स-10r, सुजुकी कटाना और डुकाटी सुपरस्पोर्ट जैसी गाड़ियों से मिलती-जुलती है।
Honda CRF300L Bike Launch
होंडा की यह बाइक 286 सीसी क्षमता के दमदार इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 26.95 बीएचपी की पावर और 26 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगी। यह बाइक वन डाउन फाइव गियर शिफ्ट पेटर्न के साथ आने वाली है। जिसमें 7.8 लीटर क्षमता का बड़ा फ्यूल टैंक लगाया गया है। बाइक के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है।
इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, टेकोमीटर, स्टैंड अलार्म, कम फ्यूल इंडिकेटर और क्लॉक सहित 25 से ज्यादा फीचर्स मिलने वाले हैं। वही बाइक की कीमत की बात करें तो यह बाइक अनुमानित रूप से 4,50,000 से 4,70,000 रुपए एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च हो सकती है। यह स्पोर्टी डिजाइन बाइक एडवेंचरी का शौक रखने वाले राइडर्स के लिए जबरदस्त ऑप्शन बनेगी।
Honda CRF 300 रैली बाइक
होंडा CRF 300 रैली बाइक में 286 सीसी क्षमता का इंजन लगाया गया है। यह बाइक अनुमानित रूप से अक्टूबर 2025 में लांच होगी। जो 8500 आरपीएम पर 26.95 bhp की पावर और 6500 आरपीएम पर 26.6 Nm तक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें भी एक डाउन और 5 अप गियर शिफ्टिंग पैटर्न दिया जाएगा। 12.8 लीटर क्षमता के फ्यूल टैंक के साथ यह बाइक जबरदस्त फीचर्स की भरमार करने वाली है। जिसकी एक्सपेक्टेड कीमत 5 लाख से 5 लाख 20 हजार के बीच होगी।
Honda CBR500R Bike Launch
होंडा की यह आगामी स्पोर्टी बाइक 500cc क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 47 बीएचपी पावर और 43 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह बाइक 15.5 लीटर क्षमता के फ्यूल टैंक के साथ लॉन्च की जाएगी। बाइक में 15 से भी ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलने वाली है। यह बाइक केवल दो कलर ऑप्शन में लांच होगी। जिसकी अनुमानित कीमत 4.45 लाख से 5.60 लाख तक रहने वाली है जो दिसंबर 2025 में बाजार में दस्तक देगी।
FAQ-
Honda CB750 Hornet Bike कब लांच होगी ?
Honda CB750 Hornet Bike दिसंबर 2024 में लांच होगी।
Honda CBR500R Bike में कितने CC क्षमता का इंजन गया गया है ?
Honda CBR500R Bike में 500 CC क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है.
Honda CB1000R बाइक कब लॉन्च होगी?
Honda CB1000R को अप्रैल 2025 में लांच किया जा सकता है.