जनवरी 2025 में लॉन्च हुई गाड़ियों की लिस्ट : इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बढ़ा दबदबा

2025 का साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए जबरदस्त साबित हुआ है। जनवरी 2025 में दुनिया भर की कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने अपनी नई गाड़िया लांच की है। ये कारें न केवल डिज़ाइन और परफॉर्मेंस में बेहतर हैं, बल्कि टेक्नोलॉजी, सुरक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के मामले में भी नए मानक स्थापित कर रही हैं। आइए, जनवरी 2025 में लॉन्च हुई टॉप कार्स की लिस्ट पर एक नज़र डालते हैं.

जनवरी 2025 में लॉन्च हुई गाड़ियों की लिस्ट
image : जनवरी 2025 में लॉन्च हुई गाड़ियों की लिस्ट | Credit : Official Sites

जनवरी 2025 में लॉन्च हुई गाड़ियों की लिस्ट

कार का नामकीमत
टेस्ला मॉडल Z1.5 करोड़ रुपये
हुंडई क्रेटा ईवी17.99 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ई-विटारा₹19.50 लाख
टाटा सिएरा ईवी₹ 25.0 लाख
एमजी साइबरस्टर 80 लाख रुपये
मर्सिडीज-बेंज EQS स्पोर्ट्स1.63 करोड़
वोक्सवैगन ID.770 लाख

टेस्ला मॉडल Z

टेस्ला मॉडल Z कीमत कितनी है
image : टेस्ला Z मॉडल | Credit : Tesla.com

एलन मस्क की टेस्ला कंपनी ने अपने टेस्ला एस (Tesla S EV) और टेस्ला 3 मॉडल को आगे बढ़ते हुए जनवरी 2025 में टेस्ला जेड (Tesla Z Model) इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। जिसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में केवल 2.1 सेकंड का समय लगता है। यह रफ्तार जो इसे दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सूची में भी जगह दिलाती है।

टेस्ला की यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में लगभग 800 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज देगी। जिसे फुली सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। यानी यह एक ड्राइवरलेस कर है।

हुंडई क्रेटा ईवी

हुंडई क्रेटा ईवी कीमत एंड फीचर्स
image : Hyundai Creta EV 2025 | Credit : HyundaiIndia

हुंडई ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट जनवरी 2025 में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो शो में लॉन्च किया है। जिसमें 60kWh क्षमता का बैट्री पैक लगाया गया है। जो सिंगल मोटर से अटैच है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 500 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देगी। इसका डिजाइन भी क्रेटा के पारंपरिक डिजाइन से मिलता जुलता है।

मगर इसमें नई ग्रीन एरो ऑप्टिमाइज्ड व्हील्स और अन्य कई प्रीमियम एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। जो न केवल इसके लुक को बेहतर बनाते हैं। बल्कि मूल मॉडल से अलग भी दिखाने का काम करते हैं।

मारुति सुजुकी ई-विटारा

मारुति सुजुकी ई-विटारा कीमत और फीचर्स
image : Maruti Suzuki E-vitara 2025 | Credit : Maruti

मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा को लॉन्च किया है। जिसमे 49 kWh क्षमता का बैटरी पैक लगाया गया है. यह एसयूवी 500 किलोमीटर तक की बैटरी रेंज देगी। जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा ईवी, टाटा नेक्सन ईवी और अन्य इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा। ई-विटारा का डिज़ाइन आधुनिक और आकर्षक है, जिसमें नवीनतम तकनीकी फीचर्स शामिल हैं।

कार के बेस वेरियंट डेल्टा की एक्स शोरूम कीमत ₹19.50 लाख है, जबकि टॉप वेरियंट के 61kWh के साथ ₹24 लाख एक्स शोरूम तक पहुँचती है.

टाटा सिएरा ईवी

टाटा सिएरा ईवी कीमत और फीचर्स
image : टाटा सिएरा ईवी | Credit : Tata Motors

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रतिष्ठित सिएरा का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश किया है। सिएरा ईवी में 60 से 80kWh बैटरी पैक के विकल्प दिए गए हैं, जो 500 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करते हैं। इसका डिज़ाइन और इंटीरियर प्रीमियम फील देते हैं. वही कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹ 25.0 लाख – ₹ 30.0 लाख तक पहुँचती है. 

एमजी साइबरस्टर 

एमजी साइबरस्टर कीमत और फीचर्स
image : एमजी साइबरस्टर  | Credit : MG Motors

एमजी मोटर ने अपनी फास्टेस्ट रोडस्टर एमजी साइबरस्टर को लॉन्च किया है। जिसमे 77 kWh क्षमता का बैटरी पैक लगाया है. यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लुक-फीचर्स और पावर-रेंज के मामले में बेहद जबरदस्त है। साइबरस्टर का डिज़ाइन फ्यूचरिस्टिक है, जिसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस मिलेगी। जिसकी कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

महिंद्रा बीई 6

महिंद्रा बीई 6 कीमत और फीचर्स
image : महिंद्रा बीई 6 | Credit : Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने नए इलेक्ट्रिक ब्रांड बीई के तहत बीई 6 को लॉन्च किया है। यह नई इलेक्ट्रिक कार  59 kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ डिज़ाइन की गई है. जिसका डिज़ाइन बोल्ड और आधुनिक है, कार में प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 682 km की रेंज देगी। जिसकी कीमत 18.90 लाख रुपये बेस मॉडल से 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) टॉप मॉडल तक पहुँचती है.

मर्सिडीज-बेंज EQS स्पोर्ट्स

मर्सिडीज-बेंज EQS स्पोर्ट्स कीमत और फीचर्स
image : मर्सिडीज-बेंज EQS स्पोर्ट्स | Credit : Social Media

मर्सिडीज-बेंज ने अपने इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान EQS सीरीज़ में एक नया मॉडल EQS स्पोर्ट्स लॉन्च किया है। जो परफॉर्मेंस और लग्जरी के मामलें में काफी एडवांस है. इसमें 122 kWh क्षमता का बैटरी पैक लगाया गया है. जो एक बार फुल चार्ज होकर अधिकतम रेंज 809 किमी की रेंज देगी, और इसमें हाइपरस्क्रीन टेक्नोलॉजी दी गई है, जो पूरे डैशबोर्ड को टचस्क्रीन बनाती है। कार की कीमत की बात करें तो यह कार 1.63 करोड़ एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है.

ऑडी e-Tron GT 2025

ऑडी e-Tron GT 2025 Price and features
image : ऑडी e-Tron GT 2025 | Credit : Audi

ऑडी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की लाइनअप में e-Tron GT 2025 को जोड़ा है। यह कार स्पोर्ट्स और लग्जरी का बेहतरीन मिश्रण है। इसमें 105 kWh बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है. जिसमें 97 kWh की क्षमता है. यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 700 किमी की रेंज देती है, और केवल 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ती है। इसकी डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी इसे एक स्टेटस सिंबल बनाती है। जिसकी कीमत 1.72 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

पोर्शे टायकान GTS

पोर्शे टायकान GTS कार कीमत कितनी है
image : Porsche Taycan GTS | Credit : Porsche

पोर्शे ने अपने इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार सेगमेंट में टायकान GTS को लॉन्च किया है। जो काफी आकर्षक और प्रीमियम डिज़ाइन में तैयार की गई है. जिसकी सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 680 किमी है, और यह 2.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ती है। कीमत की बात करें तो यह कार 2 से 2.5 करोड़ एक्स शोरूम में लांच की गई है. जो विशेष रूप से कारोबारियों को आकर्षित करती है. 

वोक्सवैगन ID.7

वोक्सवैगन ID.7 | Volkswagen ID.7 Price in india
image : वोक्सवैगन ID.7 | Credit : Volkswagen

वोक्सवैगन ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की लाइनअप में ID.7 को लॉन्च किया है। यह कार फैमिली यूज़ के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसकी सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 700 किमी है, और इसमें स्पेसियस इंटीरियर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी दी गई है। जो ग्राहक को काफी प्रीमियम फील कराती है. इस नई कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग Rs.70 लाख बताई जा रही है.

डिस्कलमेर : इस लेख में हमने जनवरी 2025 में लॉन्च हुई गाड़ियों की लिस्ट उपलब्ध कराई है. जिसमे कार्स की कीमतों और परफॉमेंस से जुडी जानकारी को कवर किया गया है. लेख में दी गई जानकारी में किसी तरह की गलती नजर आती है, तो हमे तुरंत सूचित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Read More News

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 स्पेशल आइकॉन एडिशन लॉन्च होते ही हो गया आउट ऑफ़ स्टॉक, जानिए कैसा है नया मॉडल और इसकी खूबियाँ

रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। जिसमें विशेषकर युवा वर्ग रॉयल एनफील्ड बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।...

Motorola Razr Ultra 2025: नए अपग्रेड और दमदार फीचर्स के साथ जल्द देगा बाजार में दस्तक

मोटोरोला अपने नए फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बार कंपनी कुछ खास बदलाव करने वाली है, जिससे यह...

Top Best Rapido Bikes List : रैपिडो और डिलीवरी पार्टनर के काम के लिए खरीदें ये बाइक, होगी बड़ी बचत

Rapido और ओला उबर जैसे राइड शेयरिंग प्लेटफार्म के चलते लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। मगर कई बार युवा गलत बाइक के साथ...

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G Review : ऑर्डर करने से पहले पढ़िए रिव्यू

सैमसंग द्वारा दिसंबर 2024 में Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G लांच किया गया था। जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।...

Google Pixel 9A Smartphone : दमदार प्रोसेसर और कई खूबियों के साथ इस दिन होगा गूगल का नया मोबाइल लॉन्च

गूगल जल्द ही Google Pixel 8A के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर Google Pixel 9A Smartphone को भारतीय मोबाइल बाजार में एंट्री कराने वाला...