Low Budget Bikes in 2025 कीमत मात्र 39,999 से शुरू, मिलेगा 110Km का माइलेज

आज के समय में बाइक हर किसी की जरूरत बन चुकी है। मगर महंगे दाम होने के कारण हर कोई बाइक खरीदने की क्षमता नहीं रखता। इसी को ध्यान में रखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियों ने बजट सेगमेंट में गाडियां लांच की है। जिनकी कीमत किसी मिड रेंज स्मार्टफोन से भी कम है। इन गाड़ियों की एक्स शोरूम कीमत मात्र 40,000 से शुरू होती है और साथ ही साथ यह गाड़ियां सबसे बेहतर माइलेज रेंज देती है। जिसके चलते बाइक खरीदने के बाद भी यह ग्राहकों के जेब पर बोझ नहीं बनती। आइये कुछ ऐसे ही Low Budget Bikes in 2025 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Low Budget Bikes in 2025
image : Low Budget Bikes in 2025 | Credit : Social Media

Low Budget Bikes in 2025

रोजमर्रा जिंदगी के कामकाजों के लिए यह गाड़ियां एकदम परफेक्ट विकल्प बनेगी। इस लेख Low Budget Bikes in 2025 में हमने टीवीएस, बजाज और हीरो मोटोकॉर्प जैसे सबसे प्रसिद्ध बाइक ब्रांड्स की सबसे किफायती गाड़ियों को शामिल किया है। जिनकी कीमत मात्र 40,000 से शुरू होती है और यह गाड़ियां 110 किलोमीटर तक की प्रमाणित माइलेज रेंज देती है। जो बजट सेगमेंट में ग्राहकों की पहली पसंद बनती है।

TVS Sport Bikes

TVS का ऑटो बाजार में एक से बढ़कर एक गाड़ियों का पोर्टफोलियो देखने को मिलता है। जिसमें बजट सेगमेंट में टीवीएस स्पोर्ट्स सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रही है और ग्राहकों की पहली पसंद है। टीवीएस स्पोर्ट्स में 110 सीसी क्षमता का इंजन लगाया गया है, जो 8.29 Ps की शक्ति और 8.7Nm का टॉर्क आउटपुट देता है। जिसे 4 स्पीड गियर बॉक्स से अटैच किया गया है।

यह बाइक ET-Fi टेक्नोलॉजी से लैस है। जिससे यह बहुत कम फ्यूल खपत करती है। बाइक में 10 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक लगाया गया है। जो बेहतर माइलेज के चलते लॉन्ग ड्राइव के लिए उपयुक्त विकल्प बनती है। 

यह बाइक एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। जिनके मुताबिक टीवीएस स्पोर्ट्स ने 110.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रेंज हासिल की है। यह दमदार किफायती बाइक मात्र 59,000 एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है।

Honda Shine 100 Bike Price in 2025

होंडा शाइन 100 बाइक 98.98 सीसी क्षमता इंजन के साथ तैयार की गई है। जो रोजमर्रा की जिंदगी के कामकाजों के लिए शानदार विकल्प बनती है। बाइक बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी के साथ तैयार की गई है, जो लगभग 65 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देती है। यह बाइक बेहतर ब्रेकिंग, लंबी और मुलायमदार सीट के चलते आरामदायक सफर का अनुभव कराती है।

यह साधारण डिजाइन बाइक हर उम्र के लोगों पर जंचती है। जिसके साथ 70 से 80 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड से सुरक्षित सफर कर सकते है। बाइक की कीमत की बात करें तो यह बाइक मात्र 64,900 रुपए में उपलब्ध है। जो बजट सेगमेंट में ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की जाती है।

Bajaj CT 110X Bike 

बजाज ऑटो की CT110X बाइक 115.45 सीसी क्षमता के इंजन से लैस है। जो काफी साधारण डिजाइन और हल्के वजन में डिजाइन की गई है। जिसके चलते यह बाइक खासकर बुजुर्ग लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित होती है। जिसमें लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज मिलता है। धीमी गति से गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए यह बाइक शानदार विकल्प बनेगी। जिसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र 69,000 से शुरू होती है।

Hero HF 100 

हीरो मोटोकॉर्प की Hero HF 100 Bike किफायती होने के साथ-साथ भरोसेमंद मजबूत बाइक भी है। जो लाखों ग्राहकों के भरोसे के साथ बाजार में टिकी हुई है। बाइक में 97.2 सीसी क्षमता एयर कूल्ड़ इंजन लगाया गया है। जो 8000 आरपीएम पर 5.9Kw की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का आउटपुट जनरेट करती है।

बाइक में 9.1 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक लगाया गया है। जो औसत 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की सीट का आकार छोटा है। बावजूद इसके दो लोग आराम से सफर कर सकते हैं। जिसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र 59,000 रुपए है।

TVS XL 100 Price in 2025

TVS XL 100 Bike ऐसे लोगों के लिए बनी है, जो बाइक कम चलाते हैं और बाइक कम चलानी आती है। गाड़ी चलाना सीख रहे हैं युवाओं और खासकर बुजुर्गों के लिए यह बाइक शानदार विकल्प बनेगी। यह 99.7 सीसी क्षमता के 4 स्टॉक सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस है। जो 4.3 bhp की शक्ति एवं 6.5 Nm का आउटपुट देता है। TVS XL 100 Bike किफायती होने के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज रेंज देती है। जिसके चलते ग्राहकों के जेब पर ज्यादा लोड नहीं आता।

बाइक में 80 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देखने को मिलेगा। जो मजबूत ढांचें पर तैयार की गई है। बाइक की पे-लोड क्षमता लगभग 130 किलोग्राम है। जिसके चलते यह यूटिलिटी टू व्हीलर” का भी शानदार विकल्प बनती है। कीमत की बात करें तो यह बाइक मात्र 39,900 में उपलब्ध है। जो वजन में हल्की और साधारण डिजाइन के साथ लंबे समय से बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

निष्कर्ष: इस लेख का उद्देश्य बजट सेगमेंट में बाइक खरीद रहे लोगों को मदद करना है। जिसमें उपलब्ध कराई गई संपूर्ण जानकारी का स्रोत इंटरनेट है। लेख में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो सकती है, ऐसी स्थिति में संबंधित बाइक की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Read More News

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 स्पेशल आइकॉन एडिशन लॉन्च होते ही हो गया आउट ऑफ़ स्टॉक, जानिए कैसा है नया मॉडल और इसकी खूबियाँ

रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। जिसमें विशेषकर युवा वर्ग रॉयल एनफील्ड बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।...

Motorola Razr Ultra 2025: नए अपग्रेड और दमदार फीचर्स के साथ जल्द देगा बाजार में दस्तक

मोटोरोला अपने नए फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बार कंपनी कुछ खास बदलाव करने वाली है, जिससे यह...

Top Best Rapido Bikes List : रैपिडो और डिलीवरी पार्टनर के काम के लिए खरीदें ये बाइक, होगी बड़ी बचत

Rapido और ओला उबर जैसे राइड शेयरिंग प्लेटफार्म के चलते लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। मगर कई बार युवा गलत बाइक के साथ...

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G Review : ऑर्डर करने से पहले पढ़िए रिव्यू

सैमसंग द्वारा दिसंबर 2024 में Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G लांच किया गया था। जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।...

Google Pixel 9A Smartphone : दमदार प्रोसेसर और कई खूबियों के साथ इस दिन होगा गूगल का नया मोबाइल लॉन्च

गूगल जल्द ही Google Pixel 8A के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर Google Pixel 9A Smartphone को भारतीय मोबाइल बाजार में एंट्री कराने वाला...