Maruti Suzuki Dzire 2024 हो गई लॉन्च, कमाल के फीचर्स और दमदार प्रदर्शन के साथ मचायेगी भौकाल

भारतीय ऑटो बाजार में आए दिन कई बेहतरीन कार्स लॉन्च की जा रही है। हाल ही में स्कोडा की एक और नई किफायती कार स्कोडा कायलाक ने भारतीय सड़कों पर रफ्तार पकड़ी है। यह कार काफी प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ तैयार की गई है। दूसरी ओर मारुति अपनी टॉप सेलिंग कार सुजुकी डिजायर की चौथी जेनरेशन 11 अक्टूबर को यानी आज लांच की गई है। आईए इनके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं। साथ ही जानेंगे कुछ आगामी गाड़ियों के बारे में जो साल के अंत तक या अगले साल की पहली तिमाही तक भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी। 

Latest Launched Cars in India

अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। जिसमें हम आपको हालही में लांच हुई गाड़ियों के साथ-साथ कुछ आगामी गाड़ियों की लॉन्चिंग डेट से भी रूबरू कराने वाले हैं। साथ ही गाड़ी के फीचर्स, कीमत और अन्य खास जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

Skoda Kylaq Car 

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने हाल ही में अपनी स्कोडा कायलाक लॉन्च की है। यह कार MQB-A0 IN प्लेटफार्म के आधार पर डिजाइन की गई है। कार केवल एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जिसमें 1.0 लीटर क्षमता का TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है। जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक में 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलने वाली है। जिससे इसका माइलेज रेंज और भी बेहतर होगी।

Skoda Kylaq Car Features 

Skoda Kylaq Car Features 
Image : Skoda Kylaq Car | Credit : Skoda

Skoda Kylaq Car के फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को फीचर्स को लेकर कोई शिकायत नहीं रहने वाली। यह कार सिंगल पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, की-लैस एंट्री, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और फ्रंट सीट वेंटिलेशन, ड्राइवर के साथ-साथ पैसेंजर के लिए भी पावर सी एडजस्ट, बॉटल होल्डर कप होल्डर एक बड़ा ग्लवबॉक्स और अन्य कई खास फीचर्स दिए गए हैं।

वही सेफ्टी फीचर्स का भी कार में पूरी तरह से ध्यान रखा गया है। हालांकि कार क्रैश टेस्ट नहीं किया गया। मगर उम्मीद है कि यह कार भी अन्य सुरक्षित गाड़ियों की तरह फाइव स्टार रेटिंग हासिल करने में सफल रहेगी। ड्राइवर के साथ-साथ पैसेंजर के लिए भी 6 एयरबैग की सुविधा दी गई है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए है। 

Skoda Kylaq Car Price 

कार की कीमत की बात करें तो स्कोडा कायलाक को 7.89 लाख शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह दमदार कार स्लाविया, स्कोडा कुशाक और वोक्सवैगन टाइगुन जैसी नजर आती है।

Maruti Suzuki Dzire 2024

Maruti Suzuki Dzire 2024
Image : Maruti Suzuki Dzire | Credit : Maruti

मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर सेडान डिजायर की चौथी जेनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर 2024 को 11 अगस्त को लांच की गई है। यह कार कंपनी की दूसरी कार होगी। जिसमें जेड सीरीज इंजन देखने को मिल रहा है। कार में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन लगाया गया है। जो 101.8 Nm से 111.7 Nm तक का टॉर्क और 69 से 80 bhp का आउटपुट देगा। 

Maruti Suzuki Dzire 2024 Features

नई सुजुकी डिजायर में तगड़ें फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। कार को चार वेरिएंट और 7 कलर विकल्प में लॉन्च किया गया है। इसमें 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम,16 इंच के एलॉय व्हील्स, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, एलइडी डीआरएल, एलइडी लाइट्स, हाई माउंट एलईडी, स्टॉप लैंप, LED फॉग लैंप, बॉडी कलर्ड बंपर, डुएल टोन इंटीरियर, रियर पार्किंग कैमरा, सनरूफ क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट और स्टॉप और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं।

वही कार की कुल लंबाई 3995 mm, कुल हाइट 1525 mm, और व्हीलबेस 2450 mm का मिलने वाला है। साथ ही 163 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ यह कार काफी आकर्षक डिजाइन की पेशकश करती है।

Maruti Suzuki Dzire 2024 Price 

कंपनी ने कार की कीमत काफी किफायती रखी है। ताकि मिडिल क्लास लोगों के लिए यह कार एक शानदार विकल्प बन सकें। कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.79 लाख है। जिसका टॉप वैरियंट 10 लाख 14 हजार तक पहुंचता है। यह कार बाजार में उतरते ही हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टैगोर जैसी गाड़ियों से सीधा मुकाबला करेगी।

Upcoming Cars in 2024

इनके अलावा भी साल 2024 के आखिरी दो महीना में कहीं गाड़ियों की लॉन्चिंग डेट घोषित की जा चुकी है। जिनका विवरण नीचे दिया गया है। 

Mahindra XEV 9e Car 

महिंद्रा की यहां लग्जरी प्रीमियम डिजाइन कर 26 नवंबर को आधिकारिक रूप से लांच की जाएगी। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख से 52 लाख बेस वेरिएंट की रहने वाली है।

Mahindra xuv.e8 Launch Date 

महिंद्रा की यह कार दिसंबर 2024 में लांच होने वाली है। जिसकी अनुमानित कीमत 21 लाख से 30 लाख टॉप वैरियंट होगी। यह इलेक्ट्रिक कार 60 से 80 kWh बैटरी पैक के साथ तैयार की गई है। जिसमें डबल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिल सकता है। जो 335 bhp की पावर और 380 Nm का आउटपुट देगा। इसके अलावा होंडा नई अमेज़ कार भी लॉन्च होने वाली है। यह नई कार 18 दिसंबर को लांच कर दी जाएगी। यह कॉन्पैक्ट सेडान कार 7.50 लाख से 10 लाख के बीच लांच होगी।

FAQ-

मारुति सुजुकी डिजायर 2024 की एक्स शोरूम कीमत कितनी है?

मारुति सुजुकी डिजायर 2024 की एक्स शोरूम कीमत 6.79 लाख से शुरू होती है। जो टॉप वैरियंट 10.14 लाख तकप हुंचती है।

महिंद्रा XUV.E8 Car Launch Date?

महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार दिसंबर 2024 के आखिरी तक लांच कर दी जाएगी। जिसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 21 लाख रहने वाली है।

मारुति सुजुकी डिजायर 2024 में कौनसा इंजन लगाया गया है?

मारुति सुजुकी डिजायर 2024 में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन लगाया गया है।

Leave a Comment