Motorola Razr Ultra 2025: नए अपग्रेड और दमदार फीचर्स के साथ जल्द देगा बाजार में दस्तक

मोटोरोला अपने नए फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बार कंपनी कुछ खास बदलाव करने वाली है, जिससे यह डिवाइस पहले से ज्यादा दमदार और पावरफुल होगा। हाल ही में, Motorola Razr Ultra 2025 को गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया, जिससे इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। इस स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और Android 15 मिलने की संभावना है। बेंचमार्क टेस्टिंग के अनुसार, इस फोन ने सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 2,782 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,457 स्कोर किया है।

इस रिपोर्ट से साफ है कि मोटोरोला अपने अगले फोल्डेबल फ्लैगशिप के लिए कुछ बड़े सरप्राइज प्लान कर रहा है। तो आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको क्या-क्या खास देखने को मिलेगा। और यह कब तक लॉन्च किया जा सकता है.

Motorola Razr Ultra 2025 Launch Date in India
image : Motorola Razr Ultra 2025 | Credit : Social Media

नए नाम के साथ होगा लॉन्च 

Motorola इस बार अपने फोल्डेबल फोन के ब्रांडिंग में बदलाव कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में “Razr Ultra 2025” नाम से लॉन्च किया जाएगा, जबकि उत्तरी अमेरिका में इसे “Razr+ 2025” के नाम से उतारा जा सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Razr 50 Ultra को कुछ बाजारों में Razr+ के नाम से जाना जाता था। लेकिन इस बार, कंपनी सीधे “Ultra” ब्रांडिंग को आगे बढ़ा रही है।

Motorola Razr Ultra 2025 Processor

Motorola Razr Ultra 2025 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा, जो कि पिछले मॉडल में इस्तेमाल किए गए Snapdragon 8s Gen 3 से काफी ज्यादा अपग्रेडेड है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, इस प्रोसेसर में – 3.53GHz पर चलने वाले 6 कोर,  4.32GHz पर चलने वाले दो हाई-परफॉर्मेंस कोर और Adreno 830 GPU लगाया गया है. मोबाइल का यह कॉन्फ़िगरेशन इस फोन को बाजार में मौजूद सभी फोल्डेबल फोन्स से ज्यादा पावरफुल बना सकता है। खासकर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए यह एक बेहतरीन चिपसेट माना जा रहा है।

डिस्प्ले कैसा है 

Motorola अपने फोल्डेबल डिवाइसेस में हमेशा बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी देने के लिए जाना जाता है। इस बार भी Razr Ultra 2025 में दमदार स्क्रीन सेटअप मिलेगा। इसमें 6.9-इंच का फुल HD+ (1080×2640 पिक्सल) LTPO pOLED इनर डिस्प्ले के साथ 4-इंच का कवर डिस्प्ले (1080×1272 पिक्सल) LTPO pOLED पैनल देखने को मिलेगा। जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ एक्सपीरियंस देगी। 

कैमरा क्वालिटी

मोटोरोला इस बार कैमरा डिपार्टमेंट में भी कुछ खास लेकर आ सकता है। Razr Ultra 2025 में 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) + 50MP का टेलीफोटो कैमरा (2x ऑप्टिकल जूम) का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। जो विशेषकर सेल्फी प्रेमियों को आकर्षित करेगा. 

बैटरी और चार्जिंग

Motorola Razr Ultra 2025 में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, यह फोन में  15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। यानि इससे यूजर दूसरे डिवाइसेस को भी चार्ज कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

Motorola Razr Ultra 2025 में IPX8 रेटिंग दी जायेगा। जो फोन को वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है, यानी हल्की बारिश या पानी की बौछारों से इसे कोई नुकसान नहीं होगा। 

  1.  5G और 4G LTE सपोर्ट
  2.  Wi-Fi 6E, Bluetooth, GPS और NFC
  3. USB Type-C चार्जिंग पोर्ट
  4. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
  5. IPX8 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा के लिए)

कब और किस कीमत पर होगा लॉन्च 

Motorola Razr Ultra 2025 मोबाइल की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई सटीक जानकारी उपलब्धि नहीं कराई गई है। मगर संभावित रूप से यह मोबाइल अप्रैल 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 69,999 रुपए बताई जा रही है। जो इसके फीचर्स और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के लिहाजे एक शानदार मिड रेंज स्मार्टफोन का विकल्प बनेगा।

Motorola Razr Ultra 2025 Vs Motorola Razr 50 Ultra

अगर हम Razr Ultra 2025 को पिछले साल के Razr 50 Ultra से तुलना करें, तो ये नए बदलाव देखने को मिलते हैं-

फीचरRazr 50 UltraRazr Ultra 2025 (अपकमिंग)
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 3Snapdragon 8 Elite
रैम12GB12GB (अपग्रेडेड चिपसेट)
डिस्प्ले6.9″ LTPO pOLED, 165Hz6.9″ LTPO pOLED, 165Hz
कैमरा50MP + 50MP50MP + 50MP (बेहतर OIS)
बैटरी3800mAh4000mAh
चार्जिंग33W फास्ट चार्जिंग45W फास्ट चार्जिंग + 15W वायरलेस

निष्कर्ष: Motorola Razr Ultra 2025 एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, जो कई फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आएगा। जो अपने ब्रांड्स के सबसे बेहतरीन फोल्डेबल फोन्स में से एक हो सकता है। जिसका लॉन्च होने का लाखों ग्राहक इंतजार कर रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Read More News

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 स्पेशल आइकॉन एडिशन लॉन्च होते ही हो गया आउट ऑफ़ स्टॉक, जानिए कैसा है नया मॉडल और इसकी खूबियाँ

रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। जिसमें विशेषकर युवा वर्ग रॉयल एनफील्ड बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।...

Top Best Rapido Bikes List : रैपिडो और डिलीवरी पार्टनर के काम के लिए खरीदें ये बाइक, होगी बड़ी बचत

Rapido और ओला उबर जैसे राइड शेयरिंग प्लेटफार्म के चलते लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। मगर कई बार युवा गलत बाइक के साथ...

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G Review : ऑर्डर करने से पहले पढ़िए रिव्यू

सैमसंग द्वारा दिसंबर 2024 में Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G लांच किया गया था। जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।...

Google Pixel 9A Smartphone : दमदार प्रोसेसर और कई खूबियों के साथ इस दिन होगा गूगल का नया मोबाइल लॉन्च

गूगल जल्द ही Google Pixel 8A के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर Google Pixel 9A Smartphone को भारतीय मोबाइल बाजार में एंट्री कराने वाला...

Mahindra XUV 3XO EV Car सिंगल चार्ज में देगी 400km की रेंज, जानिए कब और किस कीमत पर होगी लांच

महिंद्रा ने पिछले साल Mahindra XUV 3XO कार लांच की थी। जिसे भारतीय बाजार में ग्राहकों द्वारा शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कार ऑटो बाजार...