New 2025 Honda SP 125 : पुराने मॉडल से क्या अलग मिलेगा ? जानें नए फीचर्स और नई कीमतें

New 2025 Honda SP 125 : होंडा ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक होंडा एसपी 125 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। जो पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस का वादा करता है। इसके साथ ही इसकी कीमतों में भी इजाफा हुआ है। बाइक के डिजाइन में भी कई छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आइये इसके नए फीचर्स और कीमतों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं। 

New 2025 Honda SP 125 launch 
image : New 2025 Honda SP 125 | Credit : Honda

New 2025 Honda SP 125 launch 

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार होंडा ने अपनी ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक का अपडेटेड मॉडल बाजार में लॉन्च कर दिया है। न्यू होंडा एसपी 125 बाइक OBD2B विनियमों के अनुरूप तैयार की गई है। कंपनी ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक को समय के साथ अप टू डेट रखने के लिए कई नए फीचर्स जोड़े हैं। जिसे दो वेरिएंट और पांच आकर्षक कलर विकल्पों में लॉन्च किया गया है।

नई हौंडा एसपी 125 बाइक क्या नया मिलेगा?

नई होंडा एसपी 125 बाइक को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतरीन डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। जिसमें फूल LED लाइटिंग, शार्प फ्रंट एंड नया टेल सेक्शन लगाया गया है। इसके अलावा बाइक के अपडेटेड मॉडल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, होंडा सोडसिंक ऐप कंपैटिबिलिटी और नई 4.2 इंच की टीएफटी डिस्प्ले लगाई गई है।

यह बाइक खास तौर पर टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट की गई है। अब राइटर स्क्रीन पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी एक्सेस कर सकते हैं। जो राइडर के सुविधाजनक सफर के लिए बेहद जरूरी माना जाता है। 

New Honda SP 125 Engine 

नई होंडा एसपी 125 बाइक में 124 सीसी क्षमता का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। जो 10.87PS की शक्ति और 10.9 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है। इसके साथ ही बाइक की माइलेज रेंज को बेहतर करने के लिए एसपी 125 को आइडल स्टॉप-स्टार्क तकनीकी से सजाया गया है।

नई 2025 हौंडा एसपी 125 बाइक के फीचर्स

बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, स्माटफोन कनेक्टिविटी, डेडीकेटेड स्मार्टफोन एप्लीकेशन, वॉइस असिस्टेंट, USB सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, LED हेडलाइट टेल लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, साइलेंट स्टार्टर और कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।

बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। ड्रम वेरिएंट में दोनों पहियों में 130 MM के ड्रम ब्रेक और जबकि डिस्क वेरिएंट में 240 MM के फ्रंट डिस्क ब्रेक लगाया गया है। जिसके रियर में ट्विन रियर शॉक्स और फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिलेगा।

नई होंडा एसपी 125 बाइक प्रदर्शन 

बाइक का अपडेटेड मॉडल में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा। जो लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार पकड़ सकती है। साथ ही बाइक का एवरेज माइलेज पुराने मॉडल से बेहतर 65 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिल सकता है।

यह बाइक अपनी कंपीटीटर बाइक्स के मुकाबले लगभग 88% ज्यादा बेहतर माइलेज देने की क्षमता रखती है।जो लंबे सफर के लिए एक शानदार विकल्प बनेगी। बाइक में लगभग 11.2 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक लगाया गया है। 

बाइक के डाइमेंशन की बात करें तो यह बाइक 160 एमएम के ग्राउंड क्लीयरेंस और 790 एमएम सीट हाइट के साथ कुल 116 किलोग्राम कर्ब वजन के डाइमेंशन में तैयार की गई है। जो एक बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए पर्याप्त है।

New 2025 Honda SP 125 की नई कीमतें

यह बाइक दो मॉडल डिस्क और ड्रम में लॉन्च की गई है. जिसमें ग्राहकों को पांच कलर विकल्प मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, और पर्ल साइरन ब्लू देखने को मिलेंगे.

New 2025 Honda SP 125 Drum ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 91,771 रुपये जबकि डिस्क वेरिएंट की 1,00,284 रुपए रखी गई है। ड्रम ब्रेक वेरिएंट पुराने मॉडल की तुलना में लगभग 4000 और डिस्क वेरिएंट पुराने मॉडल की तुलना में लगभग 8,816 रुपए ज्यादा महंगा है।

निष्कर्ष: इस लेख में हमने देश की सबसे पॉपुलर बाइक होंडा के अपडेटेड मॉडल New 2025 Honda SP 125 से जुड़ी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है। जिसका स्रोत इंटरनेट है. इसमें किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर हमें सूचित करें या कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।

FAQ-

New 2025 Honda SP 125 की कीमत कितनी है? 

बाइक का ड्रम वेरिएंट 91,771 रुपए जबकि डिस्क वेरिएंट 1,00,284 रुपए एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।

 नई 2025 होंडा एसपी 125 बाइक की टॉप स्पीड कितनी है? 

हालही में लॉन्च हुई नई 2025 होंडा एसपी 125 बाइक की टॉप स्पीड लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने वाली है। जिसमें 124 cc क्षमता का इंजन लगाया गया है।

नई होंडा एसपी 125 बाइक की टीएफटी डिस्प्ले कितने इंच की है? 

होंडा के इस अपडेटेड मॉडल में 4.2 इंच की टीएफटी डिस्पले लगाई गई है। 

Leave a Comment