होंडा ने अपनी New Honda CBR650R बाइक लॉन्च कर दी है। जो काफी आकर्षक और प्रीमियम डिजाइन के साथ-साथ दमदार पॉवर ट्रेन के साथ डिजाइन की गई है। जिसके चलते यह ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। बाइक काफी एक्सपेंसिव भी रहने वाली है। जिसकी कीमतें सामने आ चुकी है। इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी प्रदर्शित किया जाएगा। जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। आइये इसके डिजाइन कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

New Honda CBR650R ने मारी एंट्री
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी बाइक्स और कार्स के साथ आकर्षण का केंद्र बनने वाली है। मगर इससे पहले ही होंडा ने अपनी न्यू होंडा सीबीआर 650आर लग्जरी स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस लग्जरी स्पोर्ट्स बाइक का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। हालांकि इस ऑटो एक्सपो 2025 शो में भी पेश किया जाएगा।
नई होंडा CBR650R बाइक का डिजाइन कैसा है
नई होंडा सीबीआर 650आर बाइक का डिजाइन पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक, शार्प और एंग्री नजर आया है। इसमें लीटर-क्लास सीबीआर के डिजाइन को बरकरार रखा गया है। साथ ही एलईडी हैडलाइट, अपस्वेप्ट टेल और फेयरिंग पर कट और क्रीज इसके स्पोर्टी लुक को और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।
इसके बॉडी वर्क के तल पर स्टील डायमंड फ्रेम का उपयोग किया गया है। जिसे 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट और शोवा SFF USD फोर्क के जरिए और ज्यादा बेहतर बनाया गया है। बाइक के दोनों पहिए 17 इंच के हैं। साथ ही फ्रंट व्हील में ट्विन डिस्क और पिछले व्हील में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा। इसका ब्रेकिंग सिस्टम काफी बेहतर है।
नई होंडा CBR650R बाइक इंजन क्षमता
इंजन की बात करें तो नई होंडा सीबीआर650आर बाइक में 649 सीसी क्षमता का लिक्विड कूल्ड 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है। जो 12000 आरपीएम पर 93bhp की शक्ति और 9500 आरपीएम पर 63Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स से अटैच है। इसमें कई सर्वो मोटर्स लगाए गए हैं। जो गियर शिफ्टिंग को आसान और सुविधाजनक बनाते हैं।
नई होंडा CBR650R बाइक फीचर्स
यह बाइक दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ नए फीचर्स के साथ री-डिजाइन की गई है। इसमें 5 इंच का टीएफटी डिस्पले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रोड सिंक ऐप सिस्टम देखने को मिलेगा। जिसे एक बार मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद बाइक की पूरी डिटेल्स ऐप से ही मॉनिटर की जा सकती है। साथ ही मैसेजिंग, फोन सिगनल, फोन कॉल और अन्य जरूरी नोटिफिकेशंस का अलर्ट बाइक की डिस्प्ले में ही मिलेगा।
टॉप स्पीड और माइलेज कितना मिलेगा
न्यू होंडा सीबीआर 650आर बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक लगभग 23 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देगी। जिसमें 15.4 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक लगाया गया है। जिसके मुताबिक अगर बाइक का फ्यूल टैंक एक बार फुल करवाया करवा लिया जाए तो लगभग 354 किलोमीटर का सफर आराम से कर सकते हैं।
जिसकी टॉप स्पीड लगभग 240 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने वाली है। यह बाइक मात्रा 3.4 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। जो खासकर राइडर्स को समर्पित है।
New Honda CBR650R Bike Price in India
इस नई तेज रफ्तार स्पोर्टी डिजाइन बाइक को काफी ऊंची कीमतों में लॉन्च किया गया है। जिसकी भारतीय ऑटो बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.20 लाख बताई जा रही है। यह बाइक भारतीय बाजार में दस्तक देने के साथ ही ट्रायंफ ट्राइडेंट 660 से मुकाबला करेगी। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख है। दूसरी और इंजन के मामले में कावासाकी Z900 से मुकाबला होगा। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 9.38 लाख है।
होंडा सीबीआर 650आर की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। जिसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है। बाइक की बुकिंग के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे और 25,000 रुपए के टोकन के साथ बुकिंग कर सकते हैं।
निष्कर्ष: इस लेख में हमने हालही में लांच हुई होंडा सीबीआर 650आर बाइक की जानकारी दी है। जिसमें बाइक की कीमत, फीचर्स और सिमिलर बाइक्स आदि की जानकारी को कवर किया है। लेख में उपलब्ध कराई गई संपूर्ण जानकारी का स्रोत इंटरनेट और न्यूज़ मीडिया पोर्टल है। जिसमें किसी प्रकार की त्रुटि मिलती है तो हमें सूचित करें अथवा संबंधित ब्रांड के अधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे.