OPPO A3x 4G : ओप्पो ने लांच किया मात्र 8,999 में 4G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी इतनी खूबियाँ और कई तगड़े फीचर्स

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने दिवाली के मौके पर बाजार में एक और बजट सेगमेंट प्रीमियम स्मार्टफोन (OPPO A3x 4G) लॉन्च कर दिया है। जिसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और शानदार यूजर अनुभव मिलने वाला है। मोबाइल की कीमत मात्र 8,999 रुपए रखी गई है। जिसके चलते यह मोबाइल ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। आईए Oppo A3X 4G के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

OPPO A3x 4G Smartphone Launch

OPPO A3x 4G Smartphone Launch
Image : OPPO A3x 4G Smartphone | Source : OPPO

OPPO A3x 4G Smartphone कंपनी द्वारा इसी साल लॉन्च किए गए 5G वेरिएंट का 4G वेरिएंट है। जो काफी प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स की पेशकश करता है। कंपनी ने 5G वेरिएंट लॉन्च किया था। जिसके बाद ग्राहकों को 4G वेरिएंट का बेसब्री से इंतजार था। जो अब कहीं जाकर पूरा हुआ है। यह मोबाइल मिलिट्री ग्रेड-शॉक रेजिस्टेंस और मल्टीपल लिक्विड रेजिस्टेंट के साथ तैयार किया गया है। आईए इसके फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं। 

OPPO A3x 4G Smartphone Features 

ओप्पो के इस 4G वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 6S 4th जेनरेशन 1 चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। साथ ही इसे एड्रेनो GPU ग्रैफिक्स कार्ड के साथ अटैच किया गया है। जिससे मोबाइल का यूजर एक्सपीरियंस और ज्यादा बेहतर होने वाला है। साथ ही गेमिंग और 3D एनीमेशन अथवा वीडियो एडिटिंग जैसे टास्क भी काफी स्मूथली हो सकेंगे। यह मोबाइल कलरओएस 14 बेस्ड एंड्रॉयड 14 का संचालित होगा। 

OPPO A3x 4G Display 

मोबाइल में 6.67 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले लगाई गई है। जो 90Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन में 1604 * 720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1000 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। स्क्रीन में टच सैंपलिंग रेट 180Hz मिलेगा।

OPPO A3x 4G Camera Quality 

मोबाइल में कैमरा क्वालिटी औसत रहने वाली है। हालांकि मोबाइल की कीमत को देखते हुए कैमरा क्वालिटी से किसी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। मोबाइल का रीयर कैमरा 8 मेगापिक्सल का रहने वाला है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। 

OPPO A3x 4G Battery And Performance 

ओप्पो के इस नए 4G सेगमेंट मोबाइल में 51,00mAh क्षमता की बैटरी लगाई गई है। जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करेगा। यह मोबाइल एक बार फुल चार्ज होने के बाद ऑन स्क्रीन लगभग 12 घंटे का बैटरी बैकअप देगा। जबकि सामान्य इस्तेमाल के लिए दो से ढाई दोनों तक बैटरी बैकअप मिलने वाला है।

वही कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4G इंटरनेट सुविधा, ड्यूल बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, GPS, और ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं मिलने वाली है। मोबाइल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जो इसे अनलॉक करने आसन बनता है।

OPPO A3x 4G Price 

ओप्पो के इस 4G मोबाइल को 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ लांच किया गया है। यानी ग्राहकों को केवल 4GB रैम का ही एकमात्र विकल्प मिलने वाला है। मोबाइल के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये, जबकि 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। हालांकि मोबाइल को 29 अक्टूबर से पहले बुक करने वाले ग्राहकों को 1 हजार रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा मोबिक्विक वॉलेट (MobiKwik) से भुगतान करने पर ₹1500 तक का बचत की जा सकती है। इतना ही नहीं मोबिक्विक यूपीआई से भुगतान करने पर भी डेढ़ सौ रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

5G वेरिएंट से क्या कुछ अलग मिलेगा 

जैसा कि यह मोबाइल ओप्पो A3x 5G का ही 4G वेरिएंट है। ऐसे में ग्राहक यह जानने में भी रुचिकार है कि उन्हें 5G वेरिएंट से क्या कुछ अलग मिलने वाला है।

  • दोनों ही मोबाइल में 6.67 इंच की डिस्प्ले लगाई गई है। मगर 4G वेरिएंट में रिफ्रेश रेट 120Hz से घटकर 90Hz कर दी गई है। 
  • 5G वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर लगाया गया था जो 4G वेरिएंट में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6S 4G जेनरेशन फर्स्ट चिपसेट के साथ रिप्लेस किया गया है। 
  • दोनों ही वेरिएंट में एक समान बैटरी 5100 mAh की लगाई गई है।

यह मोबाइल बाजार में आते ही अपने प्राइस रेंज के दूसरे स्मार्टफोन पोको M6 प्रो और रेडमी 13C 5G जैसे स्मार्टफोन से मुकाबला करेगा।

इस लेख में हमने ओप्पो के हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन OPPO A3x 4G से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इसका सोर्स गूगल है। लेख में उपलब्ध कराएगी जानकारी से किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो हमें सूचित करें। हम जल्द से जल्द इसकी जांच करके संशोधन करने की कोशिश करेंगे। 

FAQ-

ओप्पो A3x स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है? 

इसमें स्नैपड्रैगन 6S 4th जेनरेशन 1 चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है.

ओप्पो A3x स्मार्टफोन की कीमत कितनी है?

ओप्पो ए3एक्स स्मार्टफोन के 4/64 वेरियंट की कीमत 8,999 रूपये जबकि 4/128 वेरियंट की कीमत 9,999 रूपये है.

Oppo A3x smartphone कितने mAh की बैटरी लगाई गई है?

Oppo A3x smartphone में 51,00mAh क्षमता की बैटरी लगाई गई है।

ओप्पो ए3एक्स स्मार्टफोन में रियर और फ्रंट कैमरा कितने मेगापिक्सल का है?

ओप्पो ए3एक्स स्मार्टफोन में रियर 8 MP और फ्रंट 5MP का कैमरा है.

Leave a Comment