शार्क टैंक सीजन 4 का ऐलान अलगे महीने होगी शुरुआत, प्रॉक्सीज कंपनी बनी 400 करोड़ की. अशनीर ग्रोवर ने भी दी थी फंडिंग

शार्क टैंक सीजन 4 का प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है। साथ ही सीजन 4 की टेलीकास्ट डेट और चौथे सीजन में नजर आने वाले जजों का भी इंट्रोडक्शन मिल चुका है। प्रोमो वीडियो में 3 साल पहले फंडिंग के लिए आई कंपनी प्रॉक्सीज की स्टोरी दिखाई गई है कि कैसे एक कंपनी केवल 3 साल में ही 10 करोड़ से 400 करोड़ की वैल्यूएशन पर पहुंच गई। शार्क टैंक सीजन 1 के दौरान प्रॉक्सीज नाम से कंपनी में 10% इक्विटी के बदले एक करोड रुपए निवेश किए गए थे। अब 3 साल बाद प्रोमो वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कंपनी की कुल वैल्यूएशन 400 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है। आईए जानते हैं प्रॉक्सीज कंपनी क्या करती है? और साथ ही जानेंगे कंपनी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

प्रॉक्सीज कंपनी फाउंडर 

प्रॉक्सीज कम्पनी के बारें में : प्रॉक्सीज के संस्थापक पुलकित आहूजा और इंद्रजीत सिंह मक्कड़ है। जिन्होंने मिलकर प्रॉक्सीज नाम से यह नया बिजनेस शुरू किया था। कंपनी ने अपने आप को एक प्रोडक्ट कंपनी के रूप में दिखाया है। जो उन व्यवसाययों के लिए प्रोडक्ट बनाती है। जिन्हें अपने किसी भी संपत्ति की निगरानी की आवश्यकता है। और चोरी की घटना से बचाना है। साथ ही कंपनी एक डिजिटल एडवांस वॉइस बॉक्स, कोड स्कैनर और केवाईसी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हेलमेट जैसे कई प्रोडक्ट पेश किए हैं। 

शार्क टैंक सीजन 1 पिच मारी थी | Proxy Company Shark Tank

शार्क टैंक सीजन 1 के दौरान कंपनी के संस्थापक पुलकित आहूजा और इंद्रजीत सिंह ने पिच मारी थी। जिसमें एक प्रतिशत इक्विटी के बदले 35 लाख रुपए की मांग की गई थी। हालांकि शार्क टैंक में उन्हें कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। मगर पिच के अंत तक आते-आते पीयूष और अशनीर ग्रोवर ने उन्हें 10% इक्विटी के बदले 50 लाख की पेशकश की। और थोड़ी बातचीत के बाद 10% इक्विटी के बदले 1 करोड रुपए का ऑफर दिया। जिसे स्वीकार कर लिया गया।

Proxy Company Shark Tank Pitch Video

प्रॉक्सीज कंपनी के प्रोडक्ट लिस्ट 

कंपनी के प्रोडक्ट लिस्ट में एक डिजिटल हेलमेट, साउंड बॉक्स, कोड स्कैनर आदि शामिल है। इसके अलावा कई प्रोडक्ट्स ट्रेडमार्क के लिए पेंडिंग में चल रहे हैं।

प्रॉक्सीज हेलमेट क्या है 

यह एक प्रकार की कैमरे से लैस तकनीकी हेलमेट है। जिसमें 360 डिग्री घूमने वाला एक हाई क्वालिटी कैमरा लगाया गया है। इसका उद्देश्य खासकर केवाईसी वेरीफिकेशन जैसे टास्क पूरा करना है। साथ ही प्रोडक्ट डिलीवरी के दौरान गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है। यह पहनने में काफी आसान और सुविधाजनक अनुभव करता है जैसे कोई मामूली टोपी पहनी हुई हो। 

प्रॉक्सीज का साउंड बॉक्स 

आम दुकानों पर लगाए जाने वाले साउंड बॉक्स की तरह ही यह साउंड बॉक्स भी काम करता है। मगर इसमें कुछ खास फीचर्स भी मिलने वाले हैं। कंपनी ने कई पेमेंट गेट-वे के साथ टाइप किया हुआ है। जिसके चलते यूजर्स को पेमेंट करने के कई विकल्प मिलते है। किसी भी यूपीआई के जरिए पेमेंट रिसीव कर सकते हैं। यह आम साउंड बॉक्स से एक कदम आगे की तकनीकी है।

बार कोड स्कैनर 

कोड स्कैनर एक प्रकार का सुविधाजनक और हल्का डिवाइस है। जो ऑनलाइन डिलीवरी और प्रोडक्ट्स के बार कोड को स्कैन करके प्रोडक्ट की स्थिति अपडेट करता है। इसमें भी साउंड तकनीकी लगाई गई है। जिससे यूजर आने वाले किसी प्रोडक्ट की इनफार्मेशन वॉइस के जरिए हासिल कर सकता है और इससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा बार कोड स्कैन कर सकते हैं।

प्रॉक्सीज कंपनी टोटल वैल्यूवेशन कितनी है | Proxgy Company Valuation

शार्क टैंक सीजन 1 के दौरान कंपनी की कुल वैल्यूएशन 10 करोड़ के करीब थी। जिसके मुताबिकेन अशनीर ग्रोवर और पीयूष ने 10% इक्विटी के बदले एक करोड रुपए का निवेश किया था। मौजूदा समय यानी 2024 के मुताबिक कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 400 करोड़ पार हो चुकी है। प्रोमो वीडियो में प्रॉक्सीज के फाउंडर यह कहते हैं नजर आ रहे हैं कि वे आज जो कुछ भी है, वह शार्क टैंक की वजह से हैं। हालांकि प्रोमो वीडियो में इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि अशनीर और पीयूष अभी भी कंपनी से जुड़े हैं या नहीं।

शार्क टैंक सीजन 4 कब शुरू होगा 

प्रोमो वीडियो के साथ ही शार्क टैंक सीजन 4 की टेलीकास्ट डेट से भी पर्दा उठ गया है। सीजन 4 अगले साल 6 जनवरी 2025 से शुरू होने वाला है। जिसे सोनी लिव पर टेलीकास्ट किया जाएगा। साथ ही सभी एपिसोड सोनी लिव के ऑफीशियली यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। 

शार्क टैंक सीजन 4 जज लिस्ट 

शार्क टैंक सीजन 4 में जज के रूप में अमन गुप्ता, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, पियूष बंसल, रितेश अग्रवाल, विनीता सिंह, कुणाल बहल और अजहर इकबाल नजर आने वाले हैं। जो स्टार्टअप और व्यवसायों में पैसा लगाएंगे।

क्या विवेक ओबरॉय शार्क टैंक सीजन 4 में जज बनेंगे 

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेता और बिजनेसमैन विवेक ओबेरॉय को लेकर खबरें मिल रही है कि वह शार्क टैंक सीजन 4 में जज के रूप में नजर आ सकते हैं। कुछ पिछले कुछ समय से विवेक ओबेरॉय लगातार बिजनेस सेमिनार और कंपनियों में निवेश करने में कुछ ज्यादा ही रुचि दिखा रहे हैं। इसके बाद अटकलें थी कि विवेक ओबेरॉय शार्क टैंक सीजन 4 में भी नजर आएंगे। मगर फिलहाल इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

FAQ-

शार्क टैंक सीजन 4 कब शुरू होगा? 

शार्क टैंक सीजन 4, 6 जनवरी 2025 से सोनी लिव पर टेलीकास्ट होने वाला है।

क्या शार्क टैंक सीजन 4 में विवेक ओबेरॉय जज बनेंगे? 

पहले अटकलें थी कि विवेक ओबेरॉय जल्द ही शार्क टैंक में नजर आयेगे। हालांकि शार्क टैंक सीजन 4 के प्रोमो वीडियो में विवेक ओबेरॉय को नहीं दिखाया गया। जो इस बात की ओर संकेत करता है कि वह शार्क टैंक में नजर नहीं आएंगे।

प्रॉक्सीज कंपनी की वैल्यूएशन कितनी है? 

साल 2024 में प्रॉक्सीज कंपनी की कुल वैल्यूएशन 400 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।

Leave a Comment