Samsung Galaxy S25 Ultra Price in USA : जानिए कौनसे देश से पड़ेगा सबसे सस्ता

Samsung Galaxy S25 Ultra Price in USA : सैमसंग ने अपनी नई गैलेक्सी एस25 सीरीज को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। Galaxy S25 Ultra इस लाइनअप का सबसे प्रीमियम मॉडल है। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो जान लें कि यह फोन भारत की तुलना में कुछ देशों में 25,000 रुपये से भी सस्ता मिल रहा है। USA में यह मोबाइल सिर्फ 1,299 डॉलर (1,12,233 रुपये) में उपलब्ध है। यानी भारत की कीमत के मुकाबले लगभग 17,766 रुपये की बचत! 

Samsung Galaxy S25 Ultra Price in USA
IMAGE : Samsung Galaxy S25 Ultra Price in USA | CREDIT : SOCIAL MEDIA

Samsung Galaxy S25 Ultra Price in USA

Samsung Galaxy S25 Ultra Price in USA लगभग 1299 डॉलर है। जिसके मुताबिक भारतीय मुद्रा में यह मोबाइल लगभग 1,12,233 रुपए में पड़ेगा। जबकि भारत में इसी मोबाइल (12 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज) की कीमत सीधे तौर पर 1,29,999 है। यानी मोबाइल को भारत के बजाय अमेरिका से खरीदने पर लगभग 17,700 रुपए का सीधा मुनाफा होगा।

इसके अलावा मोबाइल के 12जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 1,41,999 और अमेरिका में 1299 डॉलर, 12GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 1,65,999 रुपए और अमेरिका में 1419 डॉलर है।

 Samsung Galaxy S25 Ultra Price in Dubai

दुबई में टैक्स लगभग ना के बराबर लागू है। जिसके चलते हर कोई दुबई से खरीदारी करना ज्यादा फायदेमंद समझता है। इसके साथ ही दुबई जैसे लग्जरी शहर में ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। Samsung Galaxy S25 Ultra Price in Dubai की बात करें तो यह मोबाइल का 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लगभग 5099 AED यानी भारतीय मुद्रा में 1,21,875 में उपलब्ध है। Samsung S25 Ultra दुबई से खरीदने पर सीधे सीधे 8 हजार की बचत होगी।

Samsung Galaxy S25 Ultra Price in Canada 

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा मोबाइल के 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कनाडा में 1918 कैनेडियन डॉलर है। यानि भारतीय मुद्रा में 1,15,313 रुपए होंगे। कनाडा से यह मोबाइल खरीदने पर लगभग 14,000 रुपए की बचत होगी। 

Samsung Galaxy S25 Ultra Price in Singapore 

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा मोबाइल के बेस वेरिएंट की सिंगापुर में कीमत 1828 डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 1,16,500 रुपए है। सिंगापुर से यह मोबाइल खरीदने पर लगभग 13,000 रुपए की बचत होगी। हालांकि केवल यह मोबाइल खरीदने के लिए सिंगापुर की ट्रिप करना एक नुकसानदायक सौदा हो सकता है। नियमित रूप से सिंगापुर से भारत ट्रैवल करने वाले करीबियों से मोबाइल मंगवाना बेहतर विकल्प होगा।

Samsung Galaxy S25 Ultra सबसे सस्ता कौन से देश में है 

Samsung Galaxy S25 Ultra सबसे सस्ता कौन से देश में है? इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. Samsung Galaxy S25 Ultra की सबसे किफायती कीमत सैमसंग के होम मार्केट दक्षिण कोरिया में है। यहां यह डिवाइस केवल 1,69,8400 KRW (1,02,283 रुपये लगभग) में उपलब्ध है। यह भारतीय कीमत के मुकाबले काफी सस्ता है और तकनीक प्रेमियों के लिए एक बड़ी बचत का अवसर है। भारत में Samsung Galaxy S25 Ultra का 512GB वेरिएंट 1,29,999 रुपये में आता है। अगर इसे दक्षिण कोरिया से खरीदा जाए, तो भारतीय कीमत से लगभग 27,716 रुपये की बचत होती है.

देशकीमत (INR में)भारत की कीमत बचत (₹)
भारत₹1,29,999₹1,29,999₹0
अमेरिका (USA)₹1,12,233₹1,29,999₹17,766
दुबई (Dubai)₹1,21,875₹1,29,999₹8,124
कनाडा (Canada)₹1,15,313₹1,29,999₹14,686
सिंगापुर (Singapore)₹1,16,500₹1,29,999₹13,499
दक्षिण कोरिया (South Korea)₹1,02,283₹1,29,999₹27,716

Samsung Galaxy S25 Ultra Features 

Samsung Galaxy s25 Ultra smartphone में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर दिया गया है। मोबाइल की बिल्ड क्वालिटी भी काफी प्रीमियम है। जिसे Titanium Jet black, Jadegreen, और Pinkgold जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शन में लांच किया गया है. 

कैमरा: मोबाइल में 200MP का प्राइमरी कैमरा + 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा + 50MP टेलीफोन कैमरा दिया गया है। जो 5 गुना ज्यादा जूमिंग क्षमता से लैस है। इसके अलावा 10MP का टेलीफोन कैमरा, जो तीन गुना ज्यादा ऑप्टिकल जूमिंग के साथ डिजाइन किया गया है। वही फ्रंट कैमरा की बात करें तो मोबाइल में 12MP का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा लगाया गया है। जो इसे अपनी सीरीज का सबसे खास और दमदार स्मार्टफोन भी बनता है। बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और दमदार फीचर्स के चलते यह मोबाइल विशेष रूप से कंटेंट क्रिएटर को आकर्षित कर रहा है।

कमाल के AI फीचर्स

सीरीज का अल्ट्रा वेरिएंट विशेष रूप से एआई फीचर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। जिसमें एआई एजेंट, जेनरेटिव एआई एडिट, नेचुरल लैंग्वेज सर्च और नाउ ब्रीफ जैसे कई AI फीचर से दिए गए हैं।

  • AI एजेंट: इस फीचर की मदद से मोबाइल को वॉइस कमांड के जरिए कंट्रोल करके कई टास्क आसानी से कर सकते हैं।
  • नाउ ब्रीफ: यह AI फीचर यूजर की दिनभर की पूरी एक्टिविटी को मॉनिटर करता है और शाम को एक समरी बनाकर देता है। जिससे यूजर को कस्टमाइज यूजर एक्सपीरियंस भी मिलता है।
  • जेनरेटिव एडिट: किसी भी फोटो से छाया, रिफ्लेक्शन या अन्य किसी ऑब्जेक्ट्स को चुटकियों में हटाने के लिए जेनेटिक एडिट फीचर दिया गया है।

निष्कर्ष: इस लेख में हमने सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। जिनमें दुबई, अमेरिका, साउथ अफ्रीका और भारत की कीमतों के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है। जिसमें किसी भी तरह की त्रुटि पाए जाने की स्थिति में हमें सूचित करें। हम जांच कर संशोधन करने की जिम्मेदारी लेते हैं।

FAQ-

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा मोबाइल सबसे सस्ता कहाँ मिल रहा है?

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा मोबाइल सबसे सस्ता दक्षिण कोरिया देश में मिल रहा है. जहाँ भारत के मुकाबले मोबाइल पर 27,716 रुपये की बचत होगी।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा मोबाइल में कितने MP का कैमरा है?

मोबाइल में 200MP का प्राइमरी कैमरा + 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा + 50MP टेलीफोन कैमरा + 10MP का टेलीफोन कैमरा और आगे 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy S25 Ultra Price in USA ?

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा मोबाइल की USA में कीमत 1299$ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Read More News

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 स्पेशल आइकॉन एडिशन लॉन्च होते ही हो गया आउट ऑफ़ स्टॉक, जानिए कैसा है नया मॉडल और इसकी खूबियाँ

रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। जिसमें विशेषकर युवा वर्ग रॉयल एनफील्ड बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।...

Motorola Razr Ultra 2025: नए अपग्रेड और दमदार फीचर्स के साथ जल्द देगा बाजार में दस्तक

मोटोरोला अपने नए फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बार कंपनी कुछ खास बदलाव करने वाली है, जिससे यह...

Top Best Rapido Bikes List : रैपिडो और डिलीवरी पार्टनर के काम के लिए खरीदें ये बाइक, होगी बड़ी बचत

Rapido और ओला उबर जैसे राइड शेयरिंग प्लेटफार्म के चलते लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। मगर कई बार युवा गलत बाइक के साथ...

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G Review : ऑर्डर करने से पहले पढ़िए रिव्यू

सैमसंग द्वारा दिसंबर 2024 में Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G लांच किया गया था। जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।...

Google Pixel 9A Smartphone : दमदार प्रोसेसर और कई खूबियों के साथ इस दिन होगा गूगल का नया मोबाइल लॉन्च

गूगल जल्द ही Google Pixel 8A के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर Google Pixel 9A Smartphone को भारतीय मोबाइल बाजार में एंट्री कराने वाला...