आखिरकार सैमसंग ने अपनी नई सीरीज सैमसंग गैलेक्सी एस25 को लांच कर दिया है। जिसमें तीन स्मार्टफोन स्टैंडर्ड, प्लस और अल्ट्रा लॉन्च किए गए हैं। हालांकि पहले खबरें गैलेक्सी s25 स्लिम मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा। मगर कंपनी ने इसकी जगह गैलेक्सी एस25 एज मॉडल दिखाया है। आइये सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन की कीमत कितनी है? और इनमें क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Samsung S25 Series Launch
सैमसंग एस24 सीरीज की जबरदस्त सफलता के बाद अब एस25 सीरीज भी लॉन्च कर दी गई है। जिसमें 3 स्मार्टफोन सैमसंग s25, सैमसंग s25 प्लस और सैमसंग s25 अल्ट्रा को लांच किया है। तीनों ही स्मार्टफोन काफी दमदार प्रोसेसर और आकर्षक डिजाइन में तैयार किये गए हैं। हालांकि इनमें अल्ट्रा वेरिएंट सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोर रहा है। जो स्टैंडर्ड और प्लस वेरिएंट की तुलना में ज्यादा पावरफुल फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। आइये उनके बारे में एक-एक करके जानकारी लेते हैं।
Samsung Galaxy S25 Smartphone
Samsung Galaxy S25 smartphone में 6.2 इंच की बड़ी डिस्प्ले लगाई गई है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्टैंडर्ड वेरिएंट में एडेप्टिव कलर ट्यून और विजन बूस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमें ऑक्टा कोर्र स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी प्रोसेसर लगाया गया है। जो मल्टीटास्किंग और भारी भरकम गेम को भी स्मूथली प्रोसेस करेगा।
वही कैमरा क्वालिटी की बात करें तो गैलेक्सी s25 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस प्लस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोन कैमरा लगाया गया है। जो 3 गुना ज्यादा ऑप्टिकल जूम की सुविधा देता है। जबकि फ्रंट कैमरा के तौर पर 12 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है।
मोबाइल में 4000 mAh क्षमता की बैटरी लगाई गई है। जो 25W के सुपर फास्ट चार्जर से कुछ ही मिनटों में जीरो से 100% चार्ज हो जाती है। यह मोबाइल लगभग 16 से 18 घंटों तक ऑन स्क्रीन बैटरी बैकअप देगा।
Samsung Galaxy S25 Plus Smartphone
गैलेक्सी एस25 प्लस वेरिएंट में 6.7 इंच की डिस्प्ले लगाई गई है। इसमें भी 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा + 12 मेगापिक्सल + 10 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में स्टैंडर्ड और प्लस वेरिएंट में कुछ खास बढ़ा अंतर नहीं है। हालांकि इसमें बैटरी 4900 mAh क्षमता की लगाई गई है और चार्जर 45 वोट का मिलेगा। स्टैंडर्ड मॉडल में तीन वेरिएंट जबकि प्लस मॉडल में केवल दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे।
Samsung Galaxy S25 Ultra Smartphone
सैमसंग गैलेक्सी s25 सीरीज का सबसे खास मोबाइल अल्ट्रा मॉडल है। जो 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। इसमें Adreno 830 GPU लगाया गया है। जो इसकी परफॉर्मेंस को और ज्यादा बेहतर बनाता है।
अल्ट्रा वेरिएंट में कैमरा क्वालिटी भी काफी बेहतर मिलने वाली है। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा (5 गुना ज्यादा ऑप्टिकल जूम क्षमता के साथ) और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोन कैमरा (3 गुना ज्यादा ऑप्टिकल जूम क्षमता के साथ) लगाया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा के तौर पर इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। जो इसे अपने सीरीज में सबसे खास और बेहतर बनाता है।
AI फीचर्स का पिटारा
सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स दिए गए हैं। जो कस्टम यूजर एक्सपीरियंस के साथ-साथ कई मुश्किल काम आसान बनाते हैं। यहां एस25 सीरीज के कुछ एआई आधारित टूल्स की जानकारी दी गई है।
- यूजर की स्क्रीन एक्टिविटी को एआई एनालिसिस करके यूजर को सुझाव देगा।
- वॉइस कमांड से कई टास्क कर सकते हैं। जिसमें “आई स्ट्रेन” कहने पर मोबाइल में ब्लू लाइट फिल्टर चालू हो जाएगा।
- लाइव वीडियो फीचर से मोबाइल इस्तेमाल करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। इसके इस्तेमाल से बैंकिंग से जुड़ा कामकाज करने में स्टेप बाय स्टेट गाइडेंस मिलेगी।
- 20 से अधिक भाषाओं में कॉल और इन-पर्सन-ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी।
जेमिनी AI से बढ़ेगा रुतबा
Galaxy S25 में ONE UI7 को साथ तैयार किया गया है। जो विशेष रूप से एआई इंटीग्रेटेड फीचर्स पर काम करती है। साथ ही इस सीरीज में GEMINI एआई को और ज्यादा बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज किया गया है।
- AI एजेंट: इस एआई फीचर की मदद से स्मार्टफोन के कई टास्क आसानी से कर सकेंगे.
- जेनरेटिव एडिट: किसी भी फोटो से रिफ्लेक्शन या छाया को हटाने में सुविधा मिलेगी।
- नेचुरल लैंग्वेज सर्च: इस फीचर की मदद से यूजर को तस्वीर खोजने में मदद मिलेगी।
- नाउ ब्रीफ : यह फीचर यूजर को अपने दिन भर की मोबाइल एक्टिविटी की समरी देगा।
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज प्राइस ( भारत vs अमेरिका)
- सैमसंग गैलेक्सी s25 स्टैंडर्ड मॉडल के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 80,999 रुपए जबकि अमेरिका में 69,000 है।
- सीरीज के गैलेक्सी एस25 प्लस मॉडल के 256 जीबी वेरिएंट की भारत में कीमत ₹99,999 रुपए और अमेरिका में 86,000 रुपए है।
- सीरीज के अल्ट्रा मॉडल के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 1,29,999 रुपए और अमेरिका में 1,299$ है।