भारतीय स्टॉक बाजार में आए दिन कंपनियां आईपीओ के जरिए लिस्टिंग पा रही है। जिससे निवेशकों को भी नई-नई कंपनियों में निवेश करने का अवसर मिल रहा है। अब एक और क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी कंपनी के IPO से पर्दा उठ चुका है। IPO की ओपनिंग की तारीख भी सामने आ चुकी है। Swiggy IPO को हरी झंडी मिल चुकी है। इसके बाद निवेशक कंपनी का आईपीओ खुलने का इंतजार कर रहे हैं। आईए जानते हैं स्विग्गी आईपीओ कब खुलेगा? और इसका प्राइस बैंड क्या रहने वाला है? साथ ही आईपीओ और कंपनी से जुड़ी खास जानकारी पर भी चर्चा होगी।
Swiggy IPO Update News
स्विग्गी कंपनी के आईपीओ को लेकर लंबे समय से अटकलें आ रही थी। जो अब दूर हो चुकी है। कंपनी का आईपीओ नंबर 2024 में खुलने वाला है। जिसे शेयर बाजार नियामक SEBI की ओर से अंतिम रूप से मंजूरी मिल चुकी है। SWIGGY कंपनी के आईपीओ के साइज और इश्यू प्राइस से भी पर्दा उठ चुका है। निवेशक कंपनी के आईपीओ में निवेश करने के लिए काफी उत्सुक हो रहे है।
Swiggy IPO Full Details in Hindi
कंपनी का आईपीओ 6 नवंबर 2024 को खुलने वाला है। जो 8 नवंबर 2024 तक निवेशकों को निवेश करने का मौका देगा। वही प्राइस बैंड की बात करें, तो यह 371 से ₹390 के बीच हो सकता है। कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 11,300 करोड रुपए जुटाने का प्रयास करेगी। जिसके लिए कंपनी ने 4500 करोड रुपए के फ्रेश इशू, जबकि 6800 के OFS शेयर जारी करने वाली है। कंपनी ने गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के माध्यम से ड्रॉ पेपर फाइल प्राप्त किया था।
स्विग्गी आईपीओ के पैसो का कहाँ इतेमाल करेगी
आईपीओ के माध्यम से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल स्विगी अपनी सहायक कंपनी स्कूटी के कर्ज को चुकाने के लिए करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी स्कूटी के डार्क स्टोर नेटवर्क का विस्तार करने में भी करेगी। स्विग्गी के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और 5 टेक के लिए 586 करोड़ रुपये जबकि बिजनेस प्रमोशन और ब्रांड मार्केटिंग के लिए लगभग 929 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
Swiggy Company के बारें में पूरी जानकारी
Swiggy Company की कुल वैल्यूएशन लगभग 13 बिलीयन अमेरिकन डॉलर के करीब बताई जा रही है। ग्लोबल स्टार्टअप डेटा प्लेटफार्म के अनुसार स्विग्गी का सालाना राजस्व 1.09B अमेरिकन डॉलर पहुंच गया है। कंपनी की शुरुआत और सफलता की कहानी भी काफी मजेदार और दिलचस्प है।
राहुल और श्रीहर्ष दोनों काफी करीबी मित्र थे। जो बिट्स पिलानी में एक साथ पढ़ाई करते थे। राहुल ने लंदन जाकर बैंक में नौकरी भी की थी। मगर उसका वहा मन नहीं लगा। इसके बाद वह वापस भारत लौट आया। दूसरी और श्रीहर्ष भी अपने करियर को जमाने के लिए कोशिश कर रहा था। राहुल के लंदन से वापस आने के बाद दोनों दोस्तों ने विचार किया कि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक बिजनेस की शुरुआत करनी चाहिए।
दोनों ने कई दिनों तक विचार विमर्श किया और रिसर्च के बाद एक लॉजिस्टिक्स बिजनेस की शुरुआत की। उनका यह पहला लॉजिस्टिक्स बिजनेस लगभग 1 साल तक चलता रहा। मगर उसमें कोई खास प्रॉफिट नहीं हुआ। इससे परेशान होकर दोनों ने इसे बंद करने का फैसला किया।
फिर से दोनों दोस्तों ने बाजार का सफर किया और मार्केट की अच्छी समझ ली। उन्होंने पाया कि भारत में आने वाले समय में फूड डिलीवरी का अच्छा स्कोप है। जिसके आधार पर अगर व्यवसाय शुरू किया जाए तो यह जल्द ही ऊंचाइयों पर होगा। इसके बाद 2014 में दोनों दोस्तों ने मिलकर एक नए बिजनेस की शुरुआत की। जो आज स्विग्गी के नाम से विख्यात है।
दोनों दोस्तों को मैनेजमेंट की काफी अच्छी और गहराई से समझत थी। मगर उन्हें टेक्निकल ज्ञान नहीं था। जिसकी खानापूर्ति करने के लिए उन्होंने अपने तीसरे दोस्त नंदन के साथ हाथ मिलाया। जो टेक्निकल दुनिया यानी कोडिंग में महारथी था। तीनों दोस्त ने मिलकर स्विग्गी कंपनी 2014 में बेंगलुरु से शुरू कर दी।
जिओ के आने से हुआ फायदा
शुरुआत में कंपनी के पास मात्र पांच डिलीवरी बॉय और 12 रेस्टोरेंट थे। मगर एक साल में ही कंपनी के पास कई शो डिलीवरी बॉय और लगभग 500 रेस्टोरेंट जुड़ गए। 2 साल तक के कंपनी ने अच्छी रफ्तार पकड़ ली। मगर साल 2016 में जियो ने बाजार में दस्तक दी। जिसके साथ ही इंटरनेट काफी सस्ता हो गया और लोग ऑनलाइन सर्च और यूट्यूब पर अपना समय व्यतीत करने लगे। जहां से स्विग्गी को भी रॉकेट जैसी स्पीड मिली।
भारत में डिजिटल प्रसार होने लगा। जिसका फायदा उठाकर स्विग्गी एप्लीकेशन को लांच किया गया। इसके बाद तीनों दोस्तों ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कंपनी ने जबरदस्त तरक्की की और इसके भविष्य को देखते हुए इसे 2 मिलियन डॉलर की फंडिंग भी काफी जल्दी मिल गई। इसके बाद swiggy startup ने अपने नेटवर्क का विस्तार किया और यह एक बड़ी कंपनी के रूप में उभर कर सामने आया। जिसकी आज कुल मार्केट वैल्यू लगभग 13 बिलीयन डॉलर पहुंच गई है।
FAQ-
Swiggy का IPO कब खुलेगा?
स्विग्गी फूड डिलीवरी कंपनी का आईपीओ 6 नवंबर से 8 नवंबर तक खुला रहेगा।
क्या स्विग्गी फूड डिलीवरी कंपनी प्रॉफिटेबल है?
हां, स्विगी का बिज़नेस फायदें में है.
Swiggy का आईपीओ कितना बड़ा है?
स्विग्गी आईपीओ के माध्यम से लगभग 11,300 करोड रुपए जुटाने का प्रयास करेंगे।