Best Upcoming Smartphones in February 2025 : फरवरी में होंगे ये धाँसू स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹14,999 से शुरू

फरवरी 2025 में भारतीय मोबाइल बाजार में कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। जिनमें फ्लैगशिप, बजट रेंज और प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन शामिल है। अगर आप भी हाल फिलहाल में नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इन स्मार्टफोन के लांच होने तक इंतजार कर लेना चाहिए। आइये फरवरी 2025 अपकमिंग स्मार्टफोन (Upcoming Smartphones in February 2025) के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानकारी लेते हैं। 

Upcoming Smartphones in February 2025
image : Upcoming Smartphones in February 2025 | Credit : Social Media

Upcoming Smartphones in February 2025

OnePlus Open 2 5G1,40,000
iQOO Neo 10R Mobile22,990
ASUS Zenfone 12 Ultra99,990
Vivo T4X 5G14,990
Vivo V50 37,999

OnePlus Open 2 5G

OnePlus Open 2 5G launch date in hindi
image : OnePlus Open 2 5G | Credit : Social Media

वनप्लस के इस नए आगामी स्मार्टफोन का डिजाइन पुराने मॉडल के समान ही होगा। फोल्डेबल फीचर के साथ यह स्मार्टफोन अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्माटफोन भी बताया जा रहा है। जिसकी मोटाई केवल 9.2 मिमी होगी। मोबाइल को फरवरी 2025 के अंत तक लांच कर दिया जाएगा। जिसकी कीमत 1,40,000 के करीब बताई जा रही है।

इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर (ऑक्टा कोर, 3.2 गीगाहर्टज प्रोसेसर) इस्तेमाल किया गया है। जिसमें 16 जीबी रैम और 512GB स्टोरेज स्टैंडर्ड होगी। मोबाइल में 8 इंच की डिस्प्ले लगाई गई है। साथ ही मोबाइल में 50 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल + 20 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह मोबाइल कैमरा क्वालिटी के मामले में काफी बेहतरीन रहने वाला है। जिसमें 5700 mAh क्षमता की बैटरी और 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

iQOO Neo 10R Mobile Launch Date

iQOO Neo 10R Mobile Launch Date in india
image : iQOO Neo 10R Mobile | Credit : Social Media

IQOO Neo 10R स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8S जेनरेशन 3 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। साथ ही 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। जो 144Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। मोबाइल में 50MP प्लस 8MP का रियर ड्यूल कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। यह मोबाइल खासकर उन लोगों के लिए शानदार विकल्प साबित होगा। जो ज्यादा देर तक स्मार्टफोन चलाते हैं। इसमें 6400 mAh क्षमता की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। जिसकी अनुमानित कीमत 22,990 है। मोबाइल को फरवरी के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।

ASUS Zenfone 12 Ultra Smartphone

ASUS Zenfone 12 Ultra Smartphone price and launch date
image : ASUS Zenfone 12 Ultra | Credit : Social Media

ASUS Zenfone 12 Ultra Smartphone फरवरी 2025 को लॉन्च होगा। जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगाया गया है। मोबाइल में 12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज स्टैंडर्ड होगी। इसमें 6.78 इंच की 1080 * 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले लगाई गई है। जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो मोबाइल में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। यह मोबाइल एंड्रॉयड v15 OS पर संचालित होगा। जिसमें 5700 mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। मोबाइल की कीमत 99,990 होगी। जो प्रीमियम सेगमेंट के खरीदारों के लिए शानदार विकल्प बनेगा।

Vivo T4X 5G Smartphone

Vivo T4X स्मार्टफोन एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होगा। जो 5G इंटरनेट सक्षम है। जिसमें स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 2 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 6.78 इंच की डिस्प्ले लगाई गई है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। मोबाइल में 64MP+ 2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। मोबाइल में 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा। जो 14990 रुपए में लॉन्च किया जाएगा। इसमें एंड्रॉयड v15OS दिया गया है। जिसमें 1TB तक का हाइब्रिड मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।

Vivo V50 Smartphone

Vivo V50 Smartphone price and features in hindi
image : Vivo V50 Smartphone | Credit : Social Media

Vivo V40 सीरीज की जबरदस्त सफलता के बाद विवो वी50 सीरीज की लॉन्च की घोषणा कर दी है। सीरीज में दो स्माटफोन वीवो वी50 और विवो वी50 प्रो होंगे। मोबाइल को 6.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। सीरीज का बेस मॉडल वीवो वी50 18 फरवरी 2025 को लांच कर दिया जाएगा। जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 चिपसेट प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है।

https://twitter.com/yabhishekhd/status/1885321586086949148?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1885321586086949148%7Ctwgr%5Ee5a7d1dc5c8b71d5c5e68f0ebeace9c96140eaad%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabardaari.com%2Fvivo-v50-smartphone-launch-date-and-expected-price%2F

इसमें 50 मेगापिक्सल प्लस 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। मोबाइल में 6000 mAh क्षमता की बैटरी और 90W का चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। जिसकी अनुमानित कीमत 37,999 बताई जा रही है। प्रो मॉडल लांच होने में थोड़ा समय लग सकता है। 

Xiaomi 15 Launch Date

Xiaomi 15 Launch Date in india
image : Xiaomi 15 Mobile | Credit : Social Media

Xiaomi 15 Series भी फरवरी 2025 में लांच होने के लिए तैयार है। जिसमें दो स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro लॉन्च किए जाने की खबरें है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही पावर बैकअप के लिए 5500 mAh क्षमता की दमदार बैटरी और 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

Tecno POVA 7 Launch Date

Tecno POVA 7 Launch Date in india
image : Tecno POV 7 Mobile | Credit : Social Media

टेक्नो हमेशा ही फ्यूचरिस्टिक स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के लिए जाना गया है। जिसके डिजाइन काफी अलग और यूनिक होते हैं। Tecno POVA 7 सीरीज को भी ट्राएंगल्स वाला कैमरा माड्यूल और बॉक्सर फ्रेम में तैयार किया गया है। जो टेक्नो पौवा 6 सीरीज का ही अपग्रेड डिजाइन है। Tecno POVA 7 सीरीज की फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मगर यह मोबाइल भी Upcoming Smartphones in February 2025 की लिस्ट में शामिल है.

निष्कर्ष : इस लेख में हमने Upcoming Smartphones in February 2025 की विस्तार से जानकारी दी है. जिसमे वीवो, ASUS, वन प्लस और IQOO जैसी कंपनियों के मोबाइल को शामिल किया है. लेख में दी गई सम्पूर्ण जानकारी इंटरनेट से एकत्रित की गई है. जिसको बिना किसी त्रुटि के लिखने की पूरी कोशिश की गई है. बावजूद इसके इसमें किसी भी तरह की त्रुटि पाई जाती है, तो हमें सूचित करें या सम्बंधित मोबाइल की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Read More News

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 स्पेशल आइकॉन एडिशन लॉन्च होते ही हो गया आउट ऑफ़ स्टॉक, जानिए कैसा है नया मॉडल और इसकी खूबियाँ

रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। जिसमें विशेषकर युवा वर्ग रॉयल एनफील्ड बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।...

Motorola Razr Ultra 2025: नए अपग्रेड और दमदार फीचर्स के साथ जल्द देगा बाजार में दस्तक

मोटोरोला अपने नए फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बार कंपनी कुछ खास बदलाव करने वाली है, जिससे यह...

Top Best Rapido Bikes List : रैपिडो और डिलीवरी पार्टनर के काम के लिए खरीदें ये बाइक, होगी बड़ी बचत

Rapido और ओला उबर जैसे राइड शेयरिंग प्लेटफार्म के चलते लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। मगर कई बार युवा गलत बाइक के साथ...

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G Review : ऑर्डर करने से पहले पढ़िए रिव्यू

सैमसंग द्वारा दिसंबर 2024 में Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G लांच किया गया था। जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।...

Google Pixel 9A Smartphone : दमदार प्रोसेसर और कई खूबियों के साथ इस दिन होगा गूगल का नया मोबाइल लॉन्च

गूगल जल्द ही Google Pixel 8A के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर Google Pixel 9A Smartphone को भारतीय मोबाइल बाजार में एंट्री कराने वाला...