5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 रिलीज कर दी गई है।
imange : Google
फिल्म बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन काफी तगड़ा चल रहा है मगर अल्लू अर्जुन भी मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं।
imange : Google
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई थी इस दौरान अल्लू अर्जुन के एंट्री लेने के साथ ही वहां फैंस ने भगदड़ मचा दी।
imange : Google
इस दौरान संध्या थियेटर में एक 39 वर्षीय महिला नीचे गिर गई। और लोगों के पैरों में आने से उसकी मौत हो गई।
imange : Google
वही एक अन्य महिला भी बुरी तरह से घायल हो गई जिस वक्त रहते अस्पताल पहुंचाया गया।
imange : Google
इस मामले में संध्या पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें अल्लू अर्जुन और संध्या थिएटर के मालिक को रडार पर लिया गया है।
imange : Google
डीसीपी का कहना है कि मामले को गैर इरादतन हत्या की धाराओं में दर्ज किया गया है। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
imange : Google
दर्शकों को फिल्म एकदम जबरदस्त लगी है। हालांकि है फिल्म तृतीय पक्ष वेबसाइट पर भी लीक हो चुकी है। जिसकी संपूर्ण जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं।
Learn more