Do Patti Movie Review – कैसी है कृति सेनन की दो पत्ती फिल्म

25 अक्टूबर को काजोल और कृति सेनन स्टारर फिल्म दो पत्ती रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जबरदस्त ड्रामा और ग्लैमरस देखने को मिलता है। फिल्म को लेकर रिव्यू सामने आ चुके हैं। अगर आप भी यह फिल्म देखने की इच्छा रखते हैं, तो आपको एक बार इसके रिव्यु जरूर पढ़ लेना चाहिए। ताकि आप यह फैसला कर सके कि यह फिल्म आपको देखनी चाहिए या नहीं।

Do Patti Movie Review
Image : Do Patti Movie Review | Source : IMDB

Do Patti Movie 

दो पत्ती फिल्म में काजल (पुलिस इंस्पेक्टर) और कृति सेनन के साथ-साथ तनवी आजम, राजेंद्र कला, साहित्य प्राची, सागर पांडे, विवेक मुश्रान और चितरंजन त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आते हैं। यह एक घरेलू फिल्म है। जिसका डायरेक्शन शशांक चतुर्वेदी द्वारा किया गया है। फिल्म की कहानी कनिका सिंह ढिल्लों द्वारा लिखी गई है। जबकि फिल्म के निर्माता भी कृति सेनन और कनिका सिंह ढिल्लों है।

Do Patti Movie Story in Hindi 

फिल्म की कहानी की शुरुआत पहाड़ी इलाके देवीपुर की पृष्ठभूमि से होती है। जहां काजोल इंस्पेक्टर विद्या ज्योति के किरदार में तैनात है। काजोल कानूनी उसूलों पर चलने वाली पुलिस ऑफिसर है। जो किसी भी स्थिति में कानूनी नियमों के विपरीत नहीं जा सकती। उसे एक फोन कॉल आता है। जो पति द्वरा पत्नी के साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए होता है। इसके बाद बिना किसी देरी के विद्या ज्योति फोन करने वाले के घर के लिए निकलती है। उसका सहकर्मी उसे मना भी करता है कि कोई भी पत्नी अपने पति के खिलाफ इस तरह कदम नहीं उठाएगी। मगर विद्या कानूनी प्रक्रिया के प्रति निष्ठावान होने के कारण निकल पड़ती है। यहां से एक सनसनीखेज कहानी की शुरुआत होती है।

यह कहानी दो जुड़वा बहनों सौम्या और शैली की है। जिनका किरदार कृति सेनन ने निभाया है। दोनों बहने, बहने कम बल्कि एक दूसरे की दुश्मन ज्यादा है। और एक दूसरे से काफी अलग मिजाज रखती है। सौम्या अपने नाम की तरह हमेशा ही काफी साधारण और सहमी हुई रहती है। जबकि शैली मॉडर्न जमाने के साथ कदमताल करती है। और काफी बिंदास लड़की है। सौम्या आज भी अपनी मां को खोने के गम से उभर नहीं पाई और एंग्जाइटी अटैक से भी लड़ चुकी है। 

सौम्या को बीमारी के कारण थोड़ी ज्यादा भावनाएं और सहानुभूति मिलती है। जो शैली को बिल्कुल भी सहन नहीं होती। शैली हमेशा ही सौम्या को नीचा दिखाने की कोशिश करती है। इनका आपसी विवाद उस वक्त चरम पर पहुंच जाता है। जब सौम्या की जिंदगी में प्यार के रूप में शहीर शेख यानी ध्रुव की एंट्री होती है। अब शैली उसे भी छीनने की कोशिश करेगी।

मगर ध्रुव भी अपनी पसंद के मुताबिक मॉडर्न जमाने में जीने वाली शैली को छोड़कर सौम्या को ही चुनता है। यह बात शैली को कांटे की तरह चुभती है। मगर शादी के कुछ दिनों बाद ही ध्रुव का एक नया चेहरा सामने आता है। ध्रुव अब सौम्या के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता। और उसके साथ मारपीट करता है। सौम्या को बीमारी है। इस बात का रोना रोकर वह शैली से नजदीकियाँ बढ़ाता है। अब ध्रुव सौम्या और शैली के बीच किसके साथ अपना जीवन बिताएगा और आगे क्या-क्या टर्न और ट्विस्ट आने वाले हैं। यह आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा।

Do Patti Movie Review In Hindi 

फिल्म के डायरेक्शन में खूब मेहनत की गई है। जिसका श्रेय शशांक चतुर्वेदी को जाता है। स्क्रीनप्ले, कहानी और डायलॉग कनिका ढिल्लों द्वारा तय किये गए हैं। जो वाकई में काबिले तारीफ है। फिल्म में मानसिक स्वास्थ्य और घरेलू हिंसा जैसे संवेदनशील मुद्दों को काफी रोचक तरीके से फिल्माया गया है। फिल्म की कहानी फिल्म के टाइटल के साथ न्याय करती है। कहानी की परतें धीरे-धीरे खुलता है। हालांकि उनका अनुमान पहले ही लगाया जा सकता है। फिल्म में सस्पेंस की कमी खटकती है।

दो पत्ती में कोर्टरूम ड्रामा भी देखने को मिलता है। जो कुछ-कुछ जगह दर्शकों को बेस्वाद लगता है। कमजोर डिफेंस के कारण कोर्टरूम ड्रामा खींचा हुआ महसूस होता है। साथ ही सौम्या और ध्रुव के घरेलू हिंसा वाले सीन (सौम्या का बच्चा करने के चाहत और वह सीन जिसमें ध्रुव ने गुस्से में अपना आपा खो दिया) आलिया भट्ट के बैनर तले बनी फिल्म डार्लिंग की याद दिलाते हैं।

किरदारों का अभिनय कैसा है?

वही फिल्म के किरदारों के प्रदर्शन की बात करें, तो यह लाजवाब है। फिल्म में काजोल और कृति सेनन के काम की जबरदस्त सराहना की गई है। उनका स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों को आखिरी तक बांधे रखता है। अभिनेता शहीर शेख ने इसी फिल्म से डेब्यू किया है। मगर उन्होंने भी जबरदस्त कला प्रदर्शन से दर्शकों का ध्यान खींचा है। हालांकि अनुभव की कमी के चलते कुछ-कुछ जगह वह हिचकतें नजर आए हैं। मगर उसे नजर अंदाज किया जा सकता है।

Do Patti Movie देखें या नहीं 

अगर आप यह फिल्म देखने की इच्छा रखते हैं तो यह एक अच्छा फैसला होगा। जिसमें आपको घरेलू हिंसा, ड्रामा, कानूनी प्रक्रिया और रोमांच का जबरदस्त मजा मिलने वाला है। हालांकि फिल्म में सस्पेंस की कमी खटकती है. अगर आपको सस्पेंस के बगैर फिल्में देखने में कोई गुरेज नहीं है, तो यह फिल्म आपके लिए शानदार मनोरंजन का माध्यम होगी। जिसे आप OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

FAQ-

Do Patti Movie कब और कहाँ रिलीज़ हुई ?

दो पत्ती फिल्म को 25 ओक्टुम्बर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था.

Do Patti के हीरो का वास्तविक नाम क्या है ?

दो पत्ती फिल्म से शहीर शेख ने डेब्यू किया है. फिल्म में उनका किरदार ध्रुव नाम से है.

दो पत्ती फिल्म की कहानी किसने लिखी है ?

इस फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Read More News

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 स्पेशल आइकॉन एडिशन लॉन्च होते ही हो गया आउट ऑफ़ स्टॉक, जानिए कैसा है नया मॉडल और इसकी खूबियाँ

रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। जिसमें विशेषकर युवा वर्ग रॉयल एनफील्ड बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।...

Motorola Razr Ultra 2025: नए अपग्रेड और दमदार फीचर्स के साथ जल्द देगा बाजार में दस्तक

मोटोरोला अपने नए फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बार कंपनी कुछ खास बदलाव करने वाली है, जिससे यह...

Top Best Rapido Bikes List : रैपिडो और डिलीवरी पार्टनर के काम के लिए खरीदें ये बाइक, होगी बड़ी बचत

Rapido और ओला उबर जैसे राइड शेयरिंग प्लेटफार्म के चलते लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। मगर कई बार युवा गलत बाइक के साथ...

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G Review : ऑर्डर करने से पहले पढ़िए रिव्यू

सैमसंग द्वारा दिसंबर 2024 में Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G लांच किया गया था। जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।...

Google Pixel 9A Smartphone : दमदार प्रोसेसर और कई खूबियों के साथ इस दिन होगा गूगल का नया मोबाइल लॉन्च

गूगल जल्द ही Google Pixel 8A के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर Google Pixel 9A Smartphone को भारतीय मोबाइल बाजार में एंट्री कराने वाला...