कुछ दिनों पहले भारत के जाने-माने सिंगर एआर रहमान ने अपनी पत्नी से तलाक लेकर लगभग 29 साल के रिश्ते को खत्म किया था। इसी दिन एआर रहमान की टीम मेंबर मोहिनी डे ने भी अपने पति से तलाक लेने की जानकारी दी थी। अब मोहिनी डे का सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि “शायद मुझे दोबारा प्यार हो गया है.” मोहिनी डे के इस पोस्ट को एआर रहमान के साथ जोड़कर देखा जा रहा है, कि इन दोनों को शायद एक दूसरे से प्यार है और दोनों अपने मौजूदा पार्टनर से अलग होकर एक दूसरे के साथ रहेंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और इसके पीछे की सच्चाई।
मोहिनी डे – शायद मुझे दोबारा प्यार हो गया
AR Rahman की बैंड मेंबर मोहिनी डे इन दिनों सोशल मीडिया में जबरदस्त सुर्खियों में है। कुछ दिनों पहले दिग्गज गायक एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो का तलाक हुआ था। इसी दिन मोहनी ने भी अपने पति से अलग होने की जानकारी दी थी। अब एक बार फिर ये खबरें हवा पकड़ने लगी है। जिसकी वजह मोहिनी के सोशल मीडिया पोस्ट है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि शायद मुझे दोबारा प्यार हो गया है।
पोस्ट में अदाकारी एक इलेक्ट्रिक गिटार हाथों में थमाए पोज दे रही है। जिसपर फैंस भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मगर इस पोस्ट के कैप्शन को सीधे रूप से ए आर रहमान के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। आइए इसके पीछे की सच्चाई भी जान लेते हैं।
क्या मोहिनी डे और AR रहमान करेंगे शादी?
मोहिनी के इस वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट का ए आर रहमान से किसी भी तरह से कोई नाता नहीं है। इसके कैप्शन को लेकर जो सोशल मीडिया में दावे किए जा रहे हैं, वह सिर्फ मनगढ़ंत है। मोहिनी ने यह कैप्शन अपने पसंदीदा गिटार के प्रति प्रेम और स्नेह दिखाने के लिए लिखा था। जो कई महीनो पुराना है। मगर उनके तलाक के बाद लोगों ने कैप्शन को हाईलाइट करते हुए कई मनगढ़ंत कहानियां बना दी गई।
अपना पसंदीदा गिटार बजाने की खुशी मोहिनी के चेहरे पर साफ दिख रही है। दोनों ही जोड़ों ने अपना तलाक होने के बाद सोशल मीडिया में किसी भी तरह की अफवाहें न फैलाने की गुजारिश की थी।
मोहिनी डे का अफवाहों को लेकर आया जवाब
जब से दोनों कलाकारों के तलाक की खबरें सामने आई है, लोगों को भी मसालेदार टॉपिक मिल गया है। जिसे वे अपने मन मुताबिक तैयार करके शेयर किए जा रहे है। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे मोहिनी और ए आर रहमान के रिश्ते की अफवाह को लेकर मोहिनी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है।
वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कहती है कि मुझे और ए आर रहमान को लेकर जिस तरह की सोशल मीडिया में खबरें चलाई जा रही है, वे सभी पूरी तरह से बेबुनियाद है। इन पर विश्वास नहीं किया जा सकता। मेरे जीवन में ऐसे कई कलाकार है, जिन्हें में अपना रोल मॉडल और अपने पिता समान मानती हूं। उनमें से ए आर रहमान भी एक है।
जब मेरी उम्र में 8.5 साल थी, तब से ही मैं उनके साथ काम कर रही हूं। मैं तमाम लोगों से गुजारिश करती हूं कि इन अफवाहों को शेयर ना करें और हमारी निजता का सम्मान करें।
सिंगर के बेटे का भी अफवाहों पर बयान
इससे पहले एआर रहमान की बेटे अमीन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया में उड़ाई जा रही है इन अफवाहों को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। अमीन ने लिखा कि मेरे पिता सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए नहीं बल्कि उनके सम्मान, प्यार और मूल्यों के लिए भी एक लीजेंड है। उन्होंने जो कुछ पाया है, इसमें उनकी सालों की मेहनत है। अमीन आगे लिखते हैं कि सोशल मीडिया में मेरे पिता और मोहिनी डे को लेकर लिंकअप की खबरें हैं। वह पूरी तरह से निराधार है और झूठी है।
हमारे बारे में इस तरह की अफवाहें फैलाई जाने का बहुत दुख है। लोग किसी की लाइफ और लिगसी की बातें बनाते समय उनके रुतबे और सम्मान के बारे में जरा भी नहीं सोचते। प्लीज ऐसी किसी भी तरह की अफवाहें फैलाने से बचे और मेरे पेरेंट्स की निजता का सम्मान करें। हम काफी मुश्किल दौर का सामना कर रहे हैं।
इससे पहले सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने भी बयान जारी किया था, कि ए आर रहमान और सायरा बानो के तलाक का कारण कोई तीसरा व्यक्ति नहीं बल्कि उनके आपसी रिश्तों का तनाव और इमोशनल स्ट्रेस था। जानकारी के लिए बता दे, ए आर रहमान और सायरा की शादी 1995 में ए आर रहमान की मां की इच्छा के मुताबिक हुई थी। कपल को तीन बच्चे भी हैं। लगभग 29 साल लंबे इस रिश्ते के टूटने से हर किसी को दुख है।
Disclaimer: इस लेख में उपलब्ध कराई गई जानकारी का स्रोत सोशल मीडिया और इंटरनेट है। जिसका उद्देश्य सिर्फ जानकारी और जागरूकता फैलाना है। हम लेख के माध्यम से किसी भी व्यक्ति या विशेष समुदाय की निजता भंग नहीं करते। लेख में हमने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी अफवाहों के पीछे की वजह और फैक्ट चेक से जुड़ी जानकारी दी है। जिससे किसी भी प्रकार की आपत्ति होने की स्थिति में आप हमें सूचित कर सकते हैं। हम संभावित रूप से लेख में बदलाव करने की जिम्मेदारी लेते हैं।