लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पुष्पा 2 फिल्म रिलीज कर दी गई है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। फिल्म में अल्लू अर्जुन का जबरदस्त एक्शन, रश्मिका मंधाना का रोमांटिक अंदाज और फहाद फासिल का भयानक विलन अवतार देखने को मिला है। फिल्म का हिट डायलॉग “फ्लावर नहीं फायर है” में हर किसी की जुबान पर चढ़ चुका है। अगर आप भी यह फिल्म देखना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।
Pushpa 2 Movie Star Cast Name
साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा द राइज का सीक्वल पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज कर दी गई है। जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदांना ने मुख्य भूमिका निभाई है। जबकि फहाद फासिल ने एसपी भंवर शंकर के रूप में विलेन का किरदार निभाया है। फिल्म में जगपति बाबू, राव रमेश, कॉमेडियन सुनील, प्रकाश राज और ब्रह्मा जी जैसे कई दमदार कलाकारों ने सहायक भूमिका निभाई है। फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार द्वारा किया गया है। जो इंडियन सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर है।
पुष्पा 2 फिल्म की कहानी क्या है
पुष्पा 2 फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पुष्पा भाग 1 खत्म हुआ था। भाग 1 में दिखाया जाता है कि पुष्पा राज दिन-दिहाड़ी करने वाला मजदूर व्यक्ति है। जो धीरे-धीरे एक बहुत बड़ा चंदन माफिया बन जाता है। और चंदन की तस्करी करके अपना साम्राज्य खड़ा करता है। साथ ही वह अपने इलाके के लोगों की मदद भी करता है और उनके लिए मसीहा बनकर सामने आता है। इसी के साथ उसके दुश्मनों की भी तादाद बढ़ती है और इसका सबसे बड़ा दुश्मन बनता है. वहां पुलिस एसपी भंवर शंकर।
जो अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए पुष्पा राज के तस्करी सिंडिकेट को हमेशा के लिए मिटाना चाहता है। मगर पुष्पा राज भी काफी पहुंचा हुआ खिलाड़ी है ,उसकी ताकत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि वह अपनी पत्नी श्रीवल्ली की वहां के सीएम के साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा पूरी करने के लिए वहां के सीएम को बदल देता है। क्योंकि CM श्रीवल्ली के साथ फोटो खिंचवाने के लिए तैयार नहीं था।
अब दूसरे भाग में दिखाया जाता है, कि पुष्पा राज्य का तस्करी नेटवर्क सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी फैल चुका है। वह अपने आप को सबसे बड़ा चंदन माफिया साबित करने के लिए 500 करोड़ की डील करता है। इस दौरान एसपी भंवर शंकर भी एक खतरनाक जाल बिछाकर उसे पकड़ने की कोशिश करता है। दूसरी ओर पुष्पा राज पर अपने पिता की नाजायज औलाद होने का कलंक भी है।
जिसके चलते वह अपने परिवार से अलग रहता है। इसी दौरान उसके सौतेले भाई की बेटी को वहां के एक दबंग ने उठा लिया है। जिसे सही सलामत वापस लाने की जिम्मेदारी भी पुष्पा राज पर है। क्या पुष्पा राज को अपने ही परिवार से वह मान सम्मान मिल पाएगा? जिसकी उसे उम्मीद है। दूसरी ओर एसपी भंवर शंकर से वह अपने आप को कैसे बचाएगा? इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
पुष्पा 2 फिल्म रिव्यू हिंदी में
फिल्म डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म को काफी बेहतरीन ढंग से तैयार किया है। जो दर्शकों को शुरू से आखरी तक पूरे सस्पेंस के साथ सीट पर बांधे रखने का काम करती है। फिल्में की कहानी जिस तरह से पटरी पर चढ़ती है, वह एकदम लाजवाब है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस, इमोशनल डोज और डांस दिखाया गया है। जिस तरह फिल्म के कलाकारों को किरदार मिला है, ऐसा लगता है कि यह किरदार इन कलाकारों के लिए बना था।
निर्देशक ने सबसे पहले दर्शकों में रोमांचक सस्पेंस उत्पन्न किया और धीरे-धीरे जब सस्पेंस हटा है, तो दर्शन एक अलग ही दुनिया में होने का अनुभव करते हैं। फिल्म तकनीकी रूप से भी काफी जबरदस्त है। जिसमें जरूरत के मुताबिक VFX और बेहतरीन ढंग के सिनेमैटिक देखने को मिलता है।
फिल्म के गाने भी फिल्म के साथ तालमेल बिठाते हैं और एकदम परफेक्ट टाइमिंग पर गाने रखे गए हैं। जो दर्शकों को खास पसंद आए हैं। गानों के जरिए रश्मिका मंधाना ने भी अपनी हॉटनेस का जलवा दिखाया है। जो दर्शकों की आंखों में को राहत पहुंचता है। बावजूद इसके फिल्म थोड़ी लंबी लगती है। इसे एडिटिंग टेबल पर थोड़ा और बेहतर कर सकते थे।
दूसरी और कलाकारों के अभिनय की बात करें तो अल्लू अर्जुन ने अपने फायर अंदाज में अपने किरदार को जी भरकर जिया है और फहाद फासिल में भी विलेन की भूमिका में जान डाल दी है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका की जोड़ी दर्शकों के दिलों में छा गई है। दोनों ने एक फ्रेम में दर्शकों को इमोशनल डोज और ग्लैमरस से मनोरंजन है।
Pushpa 2 Leak हुई
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मगर फिल्म टॉरेंट वेबसाइट पर लीक हो चुकी है। जो एक बड़ी मुश्किल है। किसी भी बड़े स्टार की फिल्म सिनेमा के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो जाती है, तो इससे फिल्म की कमाई और प्रदर्शन काफी हद तक प्रभावित होता है। पुष्पा 2 फिल्म भी मौजूदा समय में ऐसी ही दुविधा का सामना कर रही है। लोग पुष्पा 2 मूवी डाउ. करके घर बैठे ही इसका आनंद उठा रहे हैं। जो एक तरह का अपराध है।
ध्यान दें: हमने इस लेख में हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा 2 फिल्म के रिव्यू से जुड़ी जानकारी शेयर की है। सोशल मीडिया में खबरें है की फिल्म तृतीय पक्ष वेबसाइट पर लीक हो चुकी है, जानकारी के लिए बता दे किसी भी फिल्म को लीक करना, डाउ. करना या शेयर करना कानूनी रूप से अपराध है।
FAQ-
क्या पुष्पा 2 फिल्म लीक हो गई है?
हां! टाइम्स नाउ में छपी खबर के मुताबिक यह फिल्म तृतीय पक्ष वेबसाइट पर लीक हो चुकी है। ध्यान रहे pushpa 2 movie डाउ. करना कानूनी रूप से अपराध है, ऐसा करने से बचे।
पुष्पा 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है?
पुष्पा 2 फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 110 करोड रुपए हुआ है।
पुष्पा 2 फिल्म का बजट कितना है?
पुष्पा 2 फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ बताया जा रहा है।