लंबे समय से विक्रांत मैसी की आगामी फिल्म The Sabarmati Report का इंतजार किया जा रहा था। हालही फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। जो देश के इतिहास की सबसे बड़ा दुर्घटनाओं में से एक को पर्दे पर दिखाने का काम करेगी। साथ ही समाचार जगत की अंदर की सच्चाई को भी उकेरने का काम भी किया जाएगा। फिल्म हिंदी भाषी और अंग्रेजी पत्रकारों के बीच मतभेद को भी करीब से दिखाएगी। ट्रेलर के रिलीज होने से दर्शकों की उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है। आईए जानते हैं विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की कहानी क्या है। और ट्रेलर देख दर्शकों ने क्या प्रतिक्रिया दी है।
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म
The Sabarmati Report Movie में विक्रांत मैसी और राशी खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा रिद्धि डोगरा भी अहम किरदार निभाने वाली है। फिल्म को रंजन चंदेल और धीरज सारण द्वारा डायरेक्ट किया गया है। जिसकी कहानी असीम अरोड़ा द्वारा लिखी गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर है। जिसे जी स्टूडियो के बैनर तले तैयार किया गया है। फिल्म यह दिखाने का प्रयास करेगी कि जो कुछ आप समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनल में देखते हैं वह 100% सच नहीं होता। उसमें मिर्च-मसाला लगाकर परोसा जाता है। यहां तक की कई बार तो खबरों को दिखाने के बजाय छुपा लिया जाता है और कुछ ऐसा दिखाया जाता है। जो वास्तव में सच नहीं है।
The Sabarmati Report Trailer Release
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म का ट्रेलर बालाजी मोशन पिक्चर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जो रिलीज होते ही ट्रेडिंग में आ गया है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत विक्रांत मैसी से होती है। जो एक रिपोर्टर (कैमरामैन) की भूमिका निभाता है। विक्रांत मैसी की इंग्लिश काफी कमजोर है। मगर वह हिंदी में काफी अच्छी रिपोर्टिंग करना जानता है। उसकी नौकरी हिंदी भाषी रिपोर्टर के तौर पर शुरू होती है। उसके साथ राशी खन्ना भी रिपोर्टिंग की नौकरी करती है। धीरे-धीरे ट्रेलर आगे बढ़ता है। और दर्शकों को 27 फरवरी 2002 की सुबह देश में हुई एक ट्रेन दुर्घटना की ओर ले जाता है।
द साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुई दुर्घटना की सच्चाई क्या है? यह इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की जाएगी। जिसे देखने के बाद सामाजिक और सांस्कृतिक चेहरे बदल जाने वाले हैं। हालांकि इस घटना को उस वक्त दबा दिया गया था। मगर पूरी तरह नहीं। द साबरमती एक्सप्रेस के साथ हुई इस दुर्घटना से हर किसी का दिल दहल गया। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त और वास्तविक वातावरण का अनुभव कराता है। जिसमें विक्रांत मैसी ने अपनी कला की जबरदस्त छाप छोड़ी है। विक्रांत और राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा के किरदारों के बीच खींच-तान और तनाव भी दिखाया गया है। कलाकारों की परफॉर्मेंस एक नंबर है।
द साबरमती फिल्म की कहानी क्या है
फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना को पर्दे पर दिखाने का काम करेगी। 27 फरवरी 2002 को गोधरा कांड की कहानी इस फिल्म का आधार बिंदु रहने वाला है। गोधरा कांड की घटना क्या है? आखिर ट्रेन के साथ जो हादसा हुआ उसका जिम्मेदार कौन है? और कैसे पत्रकारों ने इस घटना को दबाने की जीतोड़ कोशिश की है. यह सब कुछ इस फिल्म में दिखाया जाएगा। विक्रांत मैसी ट्रेलर में पूरे दमखम के साथ कहते नजर आते हैं कि “गोधरा कांड की सच्चाई खा गए हो। एक दिन देश का बच्चा-बच्चा जवाब मांगेगा तुमसे।” फिल्म में सीधे रूप से यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि कैसे पत्रकार और न्यूज़ प्लेटफार्म खबरों को फेर-बदल करके जनता तक पहुंचाते हैं। और एक झूठ भरोसेमंद स्रोतों से कैसे मजबूत सच में बदल जाता है।
ट्रेलर में राजनीति के गंदे खेल के भी झलक देखने को मिलती है। कैसे गोधरा कांड का चुनाव के लिए नेताओं ने फायदा उठाया और लोगों की जलती चिता पर अपनी रोटी सेकी है।
लोगों में ट्रेलर देखा क्या कहा
फिल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। हर कोई फिल्म देखने के लिए उतावला होये जा रहा है। एक यूजर ट्रेलर को देखकर प्रतिक्रिया देता है कि “ना ही एक्शन और ना ही VFX फिर भी ट्रेलर ने रोंगटे खड़े कर दिए। कमाल का काम किया है।” दूसरा यूजर लिखता है कि यह फिल्म सच में कमाल की होगी। विक्रांत मैसी की एक्टिंग की तारीफ के लिए शब्द नहीं। जबकि तीसरा यूजर कहता है कि ट्रेलर इतना कमाल का है तो फिल्म देखकर तो मजा ही आ जाना है, एकदम लाजवाब।
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म कब रिलीज होगी
द साबरमती रिपोर्ट एक हिंदी ड्रामा ऐतिहासिक फिल्म होगी। जिसे 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में तगड़ी हाईप बनी हुई है। हर कोई सालों पहले छुपाए गए सच को फिल्म के माध्यम से जानने की कोशिश करेगा।
स्टार कास्ट ने दिया इंटरव्यू
फिल्मी के ट्रेलर के मौके पर एकता कपूर, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा ने एक इंटरव्यू भी दिया है। इंटरव्यू के दौरान एकता कपूर से सवाल पूछा जाता है कि क्या यह फिल्म अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी को भी देखनी चाहिए। इसके जवाब में एकता कपूर काफी अलग अंदाज में कहती है। कि यह मेरे दिल की तमन्ना है कि वह लोग इस फिल्म को एक बार जरूर देखें। मगर उन्हें यह फिल्म दिखाना इतना भी आसान नहीं है कि मैं एक फोन करूं और कहूंगी कि हेलो मेरी एक फिल्म देख लो। ऐसा थोड़ी होता है।
FAQ-
द साबरमती एक्सप्रेस काल्पनिक है या सच?
द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म की कहानी 27 फरवरी 2002 को हुई गोधरा कांड की घटना से प्रेरित होकर तैयार की गई है।
द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म कब रिलीज होगी?
द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म को 15 नवंबर को थिएटर में रिलीज किया जाएगा।
क्या द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म OTT पर भी रिलीज होगी?
फिलहाल द सावरमाती एक्सप्रेस फिल्म के OTT पर रिलीज होने या ना होने से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह फिल्म 15 नवंबर को थिएटर में रिलीज होने के लिए शेड्यूल की जा चुकीहै।