आखिर विक्रांत मैसी क्यों ले रहे है इतना जल्दी सन्यास, द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के बाद मिलने लगी ऐसी धमकियाँ, डर गए विक्रांत? पढ़ें पूरी ख

विक्रांत मैसी सन्यास न्यूज :विक्रांत मैसी हाल ही में द बारामती रिपोर्ट फिल्म में नजर आए थे। जिसे दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। मगर विक्रांत मैसी के हालही के एक पोस्ट ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। दरअसल विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है। उनके ताजा पोस्ट के मुताबिक वे अब फिल्म जगत से संन्यास ले रहे हैं और अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे।

vikrant massey retirement in hindi news
Imange : Virant Massey Retirement News | Credit : Instagram

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के बाद उनके 9 साल के बच्चे को लेकर भी धमकियां मिलने लगी थी। ऐसे में लोगों का कहना है कि क्या उन धमकियों से डरकर विक्रांत संन्यास ले रहे हैं?  उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है। क्योंकि यह समय उनके करियर का सबसे अच्छा समय गुजर रहा है। मगर उनके अचानक से लिए इस फैसले के पीछे क्या वजह है? हर कोई जानना चाहता है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

विक्रांत मैसी ने संन्यास की घोषणा की 

बॉलीवुड सुपरस्टार विक्रांत मैसी पिछले दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव है। इन्होंने टीवी सीरियल से लेकर बॉलीवुड और OTT तक हर जगह अपना दबदबा बनाया है। वे बालिका वधू, बाबा ऐसो वर दीजो, कुबूल है, क्रिमिनल जस्टिस और मिर्जापुर जैसे टीवी शो और सीरीज में नजर आ चुके हैं। 12वीं फेल और द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्में उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों से एक मानी जाती है। मगर उनके संन्यास लेने की घोषणा से हर कोई हैरान हो रहा है। उनके दोस्तों को भी उनके संन्यास लेने के पीछे की वजह मालूम नहीं है। हर कोई उनकी ही चर्चा कर रहा है।

सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी जानकारी 

विक्रांत ने अपने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है। वे एक नोट में लिखते हैं “नमस्ते! पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय काफी जबरदस्त और रोमांचक रहा। मैं सभी लोगों को उनसे मिले समर्थन और सपोर्ट के लिए धन्यवाद करता हूं। जैसे-जैसे मैं इंडस्ट्री में आगे बढ़ रहा हूं। वैसे-वैसे मुझे एहसास हो रहा है, फिर से संभलने का और घर वापसी का समय हो चुका है। एक पिता, पति और एक बेटे के रूप में। एक एक्टर के रूप में। 2025 में दो आखरी फिल्मों के साथ हम मिलेंगे। जब भी समय सही लगेगा। आखरी 2 फ़िल्में और कई सालों की यादें। एक बार फिर सभी का धन्यवाद। मैं आप सभी लोगों से मिले प्यार के लिए आभारी रहूंगा।”

मेधा शंकर का आया रिएक्शन 

विक्रांत मैसी के इस फैसला ने पूरी इंडस्ट्री का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हर कोई उनके पोस्ट पर रिएक्शन दे रहा है। 12वीं फेल में उनके साथ काम कर चुकी अभिनेत्री मेधा शंकर ने उनके फैसले पर हैरानी जताई है। उन्होंने पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. What???… जिससे साफ होता है कि वह विक्रांत के इस फैसले से वह भी काफी हैरान है। इसके अलावा अभिनेत्री आकांक्षा रंजन कपूर, पायल राजपूत और दूसरे अन्य कलाकारों ने भी हैरानी के साथ प्रतिक्रिया दी है।

अभिनेत्री दीया मिर्जा कहती है कि ब्रेक्स अच्छे होते हैं। तुम दूसरी तरफ भी उतने ही अमेजिंग और बेहतर इंसान बनने वाले हो। राशि खन्ना हाल ही में द साबरमती रिपोर्ट में उनके साथ नजर आई थी। उन्होंने भी उनके फैसले पर हैरानी जताई है। इसके अलावा ईशा गुप्ता ने कई सारे हार्ट ब्रेक इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी है।

द तबला गाइ नाम से प्रसिद्ध निखिल परलीकर कहते हैं कि विक्रांत आप बहुत अच्छे कलाकार हो और अच्छे कलाकारों को इतना जल्दी रिटायर नहीं लेना चाहिए। आप उन जबरदस्त कलाकारों में से एक हो जिन्हें मैं जानता हूं।

लोगों ने सवालों का पहाड़ खड़ा किया 

उनके इस फैसले के बाद पब्लिक ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर लिखता है आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? मुश्किल से आप जैसे कलाकार इंडस्ट्री में मिलते हैं। दूसरा यूजर कहता है फाइनली, बॉलीवुड अंकलों ने आपसे भी रिटायर होने के लिए कह दिया? एक यूजर कहता है क्या आप अपनी लेटेस्ट फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से हुए विवादों की वजह से यह फैसला कर रहे हैं? जबकि एक फैन करता है कि ब्रो आप अपने करियर के पीक पर हो। आखिर ऐसी क्या मजबूरी आ गई।

9 महीने के बेटे को लेकर मिली थी धमकियाँ 

विक्रांत मैसी ने पोस्ट में संन्यास लेने का कोई कारण नहीं बताया है। मगर जब से द साबरमती रिपोर्ट फिल्म रिलीज हुई है। तब से ही विक्रांत की मुसीबतें बढ़ने लगी है। फिल्म देश के सबसे संवेदनशील मुद्दों में से एक गोधरा ट्रेन हादसे को पर्दे पर दिखाने का काम करती है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्रांत काफी विवादों में फंसे थे। इस दौरान वे एक इंटरव्यू में कहते हैं कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए उन्हें कई तरह की धमकियां मिल रही है। जिसमें उन्हें और उनके परिवार के साथ-साथ मात्र 9 महीने के बेटे वरदान को भी निशाना बनाने की बात कही जा रही है।

परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता

विक्रांत ने अपने परिवार और बेटे की चिंता को लेकर दुख और डर जताया हैं। वे आगे कहते हैं कि जिस तरह से सोशल मीडिया में मुझे धमकियां मिल रही है, मैं काफी डरा और सहमा हुआ हूं। मुझे परिवार और खासकर अपने 9 महीने के बच्चे की चिंता है। लोग बेवजह एक मासूम को भी इन मुद्दों में घसीट रहे हैं। ये हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं?

Disclaimer : इस लेख का उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रसारित करना है। जिसमें हमने विक्रांत मैसी के संन्यास लेने की घोषणा का विवरण दिया है। हम उनके संन्यास लेने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं कर रहे हैं। यह उनकी निजता और सुरक्षा है। हालांकि सोशल मीडिया में किये जा रहे तमाम दावों को इस लेख में एक साथ पेश करने की हमारी एक छोटी सी कोशिश रही है। लेख से किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो आप हमें सूचित कर सकते हैं। हम से लेख में संभावित बदलाव करने की जिम्मेदारी लेते हैं।

FAQ-

विक्रान्त मैसी सन्यास क्यों ले रहे हैं? 

विक्रांत मैसी ने हालही में संन्यास लेने की घोषणा की है। ताकि वे अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सके।

विक्रांत मैसी की आखिरी फिल्म कौन सी है? 

विक्रांत मैसी की आखिरी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट है। हालांकि उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा के साथ ही 2025 में दो और फिल्में करने की जानकारी दी है। 

विक्रांत मैसी के बेटे का क्या नाम है? 

विक्रांत मैसी का 9 महीने का बेटा है। जिसका नाम वरदान है।

Leave a Comment