लोग दिवाली के अवसर पर फिजिकल गोल्ड यानी ज्वेलरी और सोने के सिक्के खरीदने के बजाय Digital Gold खरीदना ज्यादा फायदेमंद मानते है। वे घर बैठे स्मार्टफोन से ही गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। धनतेरस के त्योहार पर भारत में सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। अगर आप भी इस धनतेरस एक नई शुरुआत के साथ सोने में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो ये पांच एप्लीकेशन आपके लिए बड़े काम के साबित होंगे। जिनके माध्यम से आप चुटकियों में सोने में निवेश कर सकते हैं। साथ ही साथ आप जब चाहे तब मिनट भर में डिजिटल गोल्ड बेच भी सकते हैं। आईए उनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Amazon Pay Gold Investment
अमेजॉन ने कुछ सालों पहले ही डिजिटल गोल्ड में निवेश की सुविधा शुरू की है। जिसके जरिए ग्राहक बिना किसी झंझट के Digital Gold में निवेश कर सकते हैं। इतना ही नहीं वे जब चाहे तब बिना किसी शर्त के अपना गोल्ड बेचकर पैसे सीधे खाते में प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों को सोना खरीदने पर अमेजॉन द्वारा कैशबैक भी दिया जाता है। जिसमें अमेजॉन प्राइम यूजर्स को अमेजॉन पे यूपीआई के माध्यम से डिजिटल गोल्ड खरीदने के बदले 3% कैशबैक दिया जाता है। जबकि नॉन प्राइम मेंबर (सामान्य यूजर्स) को डिजिटल गोल्ड पर 1% कैशबैक मिलता है।
अमेजॉन के जरिए सोने में निवेश करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले अपना अमेजॉन अकाउंट खोलकर “अमेजॉन पे” वाले टैब पर क्लिक करें।
- अब नीचे स्क्रॉल करते हुए इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट वाले विकल्प में जाकर गोल्ड निवेश पर क्लिक करें।
- अब यहां वह राशि डालें। जितने का आप सोना खरीदना चाहते हैं। आप चाहे तो सोना रुपयों के हिसाब से अथवा सोने (ग्राम) के हिसाब से भी खरीद सकते हैं।
- खरीदा हुआ सोना आपको इसी क्सेक्शन में नजर आएगा। जिसकी कीमतों को आप समय के साथ ट्रैक भी कर सकते हैं।
Google Pay Gold Investment
“गूगल पे” ने भी सोने में निवेश करने के लिए सुविधा उपलब्ध करा दी है। जिसके लिए कंपनी ने MMTC-PAMP के साथ साझेदारी की है। “फोन पे” के जरिए आप 24 कैरेट गोल्ड यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं। आपके द्वारा खरीदा गया सोना डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेगा। जिसे आप जब चाहे बेच सकते हैं। आपका पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Airtel Payment Bank Gold Investment
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने ग्राहकों को सोने में निवेश की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए SefeGold के साथ साझेदारी की है। जिसका लाभ उठाकर आप बिना कागजी कार्रवाई के 100% ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाते हुए सोने में निवेश कर सकते हैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के माध्यम से सोना खरीदने की प्रक्रिया काफी तेजी से पूरी की जाती है। खरीदा गया सोना सेफ गोल्ड के पास सुरक्षित स्टोर किया जाता है।
Paytm से Gold में Invest कैसे करें
गूगल पे की तरह ही Paytm ने भी ग्राहकों को सोने में निवेश करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए MMTC-PAMP के साथ साझेदारी की है। हालांकि पेटीएम के माध्यम से ग्राहकों को अलग-अलग गुणवत्ता वाले सोने में निवेश करने की सुविधा दी जाती है। जिसे जरूरत पड़ने पर बेचकर पैसा खाते में प्राप्त कर सकते हैं। अथवा उसे फिजिकल गोल्ड में भी मंगवा सकते हैं। हालांकि गोल्ड को फिजिकल रूप में मंगवाने पर अतिरिक्त चार्ज लागू किए जाएंगे।
Phone Pe Gold Investment
“फोन पे” गोल्ड में निवेश करने का सबसे उत्तम विकल्प माना जाता है. जिसमें आप मात्र ₹1 से गोल्ड निवेश शुरू कर सकते हैं। साथ ही फोन पे के माध्यम से खरीदे गए डिजिटल गोल्ड को बेचने की प्रक्रिया भी काफी आसान और तेजी से संपन्न की जाती है। फोन पे न सिर्फ ग्राहकों को एक साथ सोना खरीदने की सुविधा देता है। बल्कि फोन पे के माध्यम से गोल्ड SIP भी शुरू कर सकते हैं। फोन पे के द्वारा कुछ समय पहले ही PHONE PE GOLD SIP सर्विस शुरू की गई थी। जो ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है।
Phone Pe Gold SIP
जिस तरह म्युचुअल फंड में SIP के रूप में निवेश किया जाता है। उसी तरह सोने में भी SIP के फॉर्मेट में निवेश करने की सुविधा फोन पर द्वारा उपलब्ध कराई गई है। आसान शब्दों में आप फोन पे के माध्यम से एक ऐसी प्रक्रिया तय कर सकते हैं। जिसके माध्यम से बिना कुछ किये हर महीने एक निश्चित राशि अपने आप ही फोन पे के जरिए सोने में निवेश कर दी जाएगी। Phone Pe Gold SIP पर आपका पूरा नियंत्रण रहता है। आप इसे जब चाहे बंद कर सकते हैं। अथवा हर महीने निवेश की जाने वाली राशि को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।
फोन पे से GOLD SIP कैसे शुरू करें
अगर आप फोन पे के माध्यम से सोने में SIP शुरू करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाए।
- सबसे पहले फोन पे एप्लीकेशन खोलें और “Purchases” वाले टैब पर पहुंचे।
- “ Purchase” वाले टैब के नीचे आपको सोने में निवेश करने का विकल्प मिलेगा।
- नीचे आपको “Start SIP और “BUY ONE TIME” दो विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से आप “SIP” वाले विकल्प को चुने।
- अब आपसे वह राशि पूछी जाएगी जो आप हर महीने सोने में SIP के रूप में निवेश करना चाहते हैं। वह राशि डालें और पुष्टि करने के लिए अपने फोन पे का पिन दर्ज करें।
अब आपकी फोन पर के माध्यम से सोने में SIP शुरू कर दी गई है। इस बात का खास रूप से ध्यान रखें कि जिस दिन आपकी SIP राशि सोने में निवेश की जाएगी। उस दिन आपके खाते में पर्याप्त राशि होनी चाहिए। अन्यथा आपकी SIP प्रक्रिया बाधित होगी।
ध्यान दें: यह लेख सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। हम किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। कृपया निवेश करने से अपने फाइनेंशियल सलाहकार से विचार-विमर्श करें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
FAQ-
क्या सोने में भी SIP कर सकते है ?
बिलकुल हाँ! आप फ़ोन पे के माध्यम से सोने में SIP कर सकते है. ये एक नई सुविधा है.
डिजिटल गोल्ड बेचने पर कितना टैक्स लगता है ?
डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के बाद 3 साल बाद बेचने पर यह लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन की सूचि में माना जायेगा। जिसपर इंडेक्सेशन बेनिफिट के 20% टैक्स चुकाना होगा।