नौकरी नहीं मिली तो शुरू किया गधी के दूध का बिजनेस , अब होती है लाखों में कमाई, जानें कैसे शुरू कर सकते है ये बिज़नेस

आज के समय में हर कोई मोटी कमाई करना चाहता है। जिसके लिए उसके दिमाग में तरह-तरह के बिजनेस आइडिया आते हैं। ऐसे ही कहानी गुजरात के एक शख्स की हैं। जिसे तमाम कोशिश करने के बाद जब नौकरी नहीं मिली तो अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया और मादा गधों का दूध बेचना शुरू किया। यकीनन उसे अपने बिजनेस आइडिया पर भरोसा था। देखते ही देखते उसकी मोटी कमाई होने लगी। क्योंकि मादा गधे का दूध करीब 7,000 रुपए किलो के भाव से बिकता है। आईए जानते हैं यह बिजनेस क्या है? और गधी का दूध बेचने का बिजनेस कैसे कर सकते हैं। 

गधी के दूध का बिजनेस | Donkey Milk Business
Image : गधी के दूध का बिजनेस | Credit : Social Media

मादा गधे के दूध का बिजनेस | गधी के दूध का बिजनेस 

जहां एक और दुनियाभर में दूध बेचकर पैसे कमाने के लिए लोग बकरियां, भैंस, गाय और भेड़ें पालते हैं। वही गुजरात के रहने वाले एक शख्स ने कुछ अलग ही कारनामा कर दिखाया। आमतौर पर किसी भी जानवर का दूध 50 से 80 रुपए किलो के भाव में बिक जाता है। मगर आपको जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है कि गधी के दूध की कीमत बाजार में करीब ₹7000 प्रति किलो है। इसी को ध्यान में रखते हुए लोग अब गधी का दूध बेचने का भी बिजनेस करने से पीछे नहीं हट रहे।

गधी का दूध बेचकर गुजराती हुआ मालामाल 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात के पटना के रहने वाले धीरेन नौकरी की तलाश में कई दिनों तक भटकते रहे। मगर उन्हें अपनी काबिलियत के मुताबिक नौकरी नहीं मिली। अपनी रोजी-रोटी और परिवार का लालन-पालन करने के लिए धीरेन ने बिजनेस करने की योजना बनाई। कई दिनों तक गहराई से रिसर्च करने के बाद आखिरकार उसे एक बिजनेस आइडिया मिल गया। और वह था गधी का दूध बेचना। जिसके मुताबिक उसने गधी के दूध को बेचने का काम शुरू किया। अपने ही गांव में धीरेन ने एक डंकी फर्म खोल दिया। शुरुआत में उसने करीब 20 मादा गधे रखें। जिनकी समय के साथ संख्या बढ़कर करीब 42 हो गई। 

धीरेन केरल और कर्नाटक में दूध की सप्लाई करते हैं। उनके खरीदारों की सूची में कई बड़ी कॉस्मेटिक कंपनियों का नाम शामिल है। जो अपने प्रोडक्ट में कहीं ना कहीं गधी के दूध का इस्तेमाल करती है। 

गधी के दूध से कितनी कमाई हो सकती है 

गधी के दूध से कितनी कमाई हो सकती है इसके जवाब में डिटेल का कहना है कि गधी का दूध भैंस और गाय के दूध की तुलना में कई गुना अधिक दामों में खरीदा जाता है। हालांकि डिमांड और सप्लाई के मुताबिक कीमतों में उतार चढ़ाव बना रहता है। मगर फिर भी इसकी कीमत करीब 5000 से 7000 के बीच आमतौर पर रहती है। 

गधी का दूध क्या काम आता है? 

गधी के दूध में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। जो एंटी एग्जिन के काम आता है। जानकारी के लिए बता दे गाय, भैंस की तुलना में गधी बहुत कम दूध देती है। जिसके कारण इसकी कीमत तो ज्यादा है ही। मगर इसके दूध की बूंद की कीमत भी सोने के बराबर आकी जाती है। 

गधी का दूध सेहत के लिए भी कभी फायदेमंद माना जाता है एक रिसर्च के मुताबिक है गधी के दूध में कहीं पर करके आवश्यक पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन ब्लड शुगर और शरीर की कहानी बीमारियों के उपचार में फायदेमंद होते हैं। 

दवाइयों के साथ-साथ कॉस्मेटिक और मेकअप के अन्य कई प्रोडक्ट्स में इसके दूध का इस्तेमाल किया जाता है। जो कई दिनों तक खराब नहीं होता।

इन राज्यों में होता है गधी के दूध का सबसे ज्यादा कारोबार

यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों ने इसे अपना आजीविका का जरिया बनाया हुआ है। समय के साथ मादा गधों के दूध का व्यवसाय काफी प्रचलन में आ रहा है। गुजरात और राजस्थान के लोग गधे के दूध की बिक्री करते आए हैं। राजस्थान में खराली नस्ल की जबकि गुजरात में हलारी नस्ल की गधी के दूध की सबसे ज्यादा बिक्री की जाती है। और उनकी डिमांड भी काफी है। 

गधी के दूध का बिज़नेस कैसे शुरू करें | Donkey Milk Business

अब सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि आप गधे के दूध का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं? चलिए यह भी जान लेते हैं। 

इसके लिए सबसे पहले आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना आवश्यक है। जैसे गधी को रखने के लिए आपकोफर्म (बाड़े) की आवश्यकता होगी। साथ ही उसकी सुरक्षा और जरूरत का भी पूरा ख्याल रखना होगा। आपको गधी के बारे में थोड़ी बहुत पढ़ाई करनी होगी। ताकि आप यह समझ सको की उनका पोषाहार क्या है। और अन्य जरूरी चीजें। 

क्योंकि एक गधी से काफी कम दूध निकलता है। इसलिए आपको शुरुआत में भी थोड़ी ज्यादा संख्या में मादा गधों की जरूरत होगी। कम से कम आप 15 से 20 मादा गधों के साथ यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। 

एक बार जब मादा गड़ा दूध देने लग जाए तो आपको इसके खरीदारों तक भी पहुंच बनानी होगी। इसके लिए आप कॉस्मेटिक और मेडिकल से जुड़ी उत्पादन कंपनियों को संपर्क कर सकते हैं। अथवा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बिक्री के विकल्प खोज सकते हैं। यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में कम से कम 4 से 5 लाख का बजट रखना होगा। इसके बाद समय के साथ कमाई और खर्च चलता रहेगा। 

FAQ-

गधी का दूध कितने रुपए किलो बिकता है? 

गाड़ी का दूध 5000 से 7000 प्रति किलो भाव में बिकता है।

गधी का दूध क्या काम आता है? 

मादा गधे के दूध के इस्तेमाल से मेकअप प्रोडक्ट और दवाइयां बनाई जाती है। खासकर ब्लड शुगर की दवाइयां में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

एक दूध देने वाली गधी की कीमत कितनी है?

आमतौर पर एक दूध देने वाली गधी की कीमत 25 से 35,000 के बीच रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest

Read More News

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 स्पेशल आइकॉन एडिशन लॉन्च होते ही हो गया आउट ऑफ़ स्टॉक, जानिए कैसा है नया मॉडल और इसकी खूबियाँ

रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। जिसमें विशेषकर युवा वर्ग रॉयल एनफील्ड बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।...

Motorola Razr Ultra 2025: नए अपग्रेड और दमदार फीचर्स के साथ जल्द देगा बाजार में दस्तक

मोटोरोला अपने नए फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बार कंपनी कुछ खास बदलाव करने वाली है, जिससे यह...

Top Best Rapido Bikes List : रैपिडो और डिलीवरी पार्टनर के काम के लिए खरीदें ये बाइक, होगी बड़ी बचत

Rapido और ओला उबर जैसे राइड शेयरिंग प्लेटफार्म के चलते लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। मगर कई बार युवा गलत बाइक के साथ...

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G Review : ऑर्डर करने से पहले पढ़िए रिव्यू

सैमसंग द्वारा दिसंबर 2024 में Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G लांच किया गया था। जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।...

Google Pixel 9A Smartphone : दमदार प्रोसेसर और कई खूबियों के साथ इस दिन होगा गूगल का नया मोबाइल लॉन्च

गूगल जल्द ही Google Pixel 8A के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर Google Pixel 9A Smartphone को भारतीय मोबाइल बाजार में एंट्री कराने वाला...