भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो शो 2025 में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी नई टेक्नोलॉजी से लैस गाड़ियां पेश कर तगड़ी सुर्खियां बटोरी है। कंपनियों को अपने नए इनोवेशन और प्रोडक्ट्स दुनिया के सामने पेश करने का शानदार लॉन्च पैड मिला है। जिनमें टायर मैन्युफैक्चरर कंपनी राल्सन टायर्स ने भी अपने खास खूबियों वाले टायर्स लॉन्च कर दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह टायर न सिर्फ ड्युरेबिलिटी के लिए जाने जाते हैं। बल्कि फ्यूल एफिशिएंट और वहान को बेहतर सुरक्षित हैंडलिंग देने की भी क्षमता रखते हैं। आइये राल्सन टायर्स के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

राल्सन टायर्स बने आकर्षण का केंद्र
टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी राल्सन टायर्स ने भारत मोबिलिटी एक्सपो शो 2025 में अपने नए पहिए पेश किए हैं। कंपनी मौजूदा समय में साइकिल टायर्स में बाजार का नेतृत्व कर रही है। मगर अब ऑटोमेटिक और कमर्शियल टायर सेक्टर में भी अपनी जगह मजबूत करना चाहती है। जिसके लिए इन खास और विशेष खूबियों से लैस टायर्स का निर्माण किया है।
यह कमर्शियल टायर्स अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस और ड्युरेबिलिटी के साथ-साथ फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए हैं। जिनमें बेहतर कृषण, कम रोलिंग प्रतिरोध और ज्यादा जीवन की क्षमता है। यह टायर एडवांस्ड फीचर्स, सुरक्षा और हैंडलिंग को बढ़ाने का काम करते हैं।
जिसके चलते लगभग सभी सेक्टर में इस तरह के कमर्शियल टायर्स के इस्तेमाल करने को प्राथमिकता दी जा रही है। कुल मिलाकर आसान शब्दों में कहें तो यह टायर गाड़ी के माइलेज को बढ़ाने में कामगार साबित होंगे। जिससे वहान की रनिंग कॉस्ट कम होगी और ग्राहकों के जेब को भी राहत मिलेगी।
कई देशों में सफ्लाई कर रही है कम्पनी
कंपनी ने इंदौर में साल 2023 में एडवांस सुविधाओं से लैस नए प्लांट के उद्घाटन के साथ अपने आप को पूरे भारत में रोशन टायर्स की डिमांड को पूरा करने के लिए तैयार कर लिया है। इस प्लांट की कुल क्षमता 60,000 MTPA है। जो अपनी उच्चतम क्षमता के साथ कार्यरत है।
राल्सन टायर्स ने सबसे पहले उत्तरी अमेरिका, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, यूरोप और मध्य पूर्व सहित वैश्विक बाजार की जरूरत को ध्यान में रखते हुए वहां सप्लाई की है। कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के साथ भारत के प्रीमियम वाणिज्य टायरों की मांग की पूर्ति करने की योजना के साथ आगे बढ़ रही है।
कंपनी की सफलता के यह मापदंड मेड इन इंडिया पहल से संभव हो सके हैं। मेड इन इंडिया पहल के चलते कंपनी को एक लीडिंग ग्लोबल केंद्र बने में खास मजबूती मिली है। जिसका साल 2030 तक लक्ष्य अपने टायर निर्यात मूल्य को 5 मिलियन डॉलर से ज्यादा करना है।
50 से ज्यादा देशों तक बनाई पहुंच
कंपनी ने इंदौर प्लांट के दम पर लगभग 50 से ज्यादा देशों में अपने टायर्स निर्यात किए हैं और कर रही है। जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टायर्स निर्माण कंपनियो में कंपनी का कद और बढ़ा है। आने वाले समय में कंपनी भारतीय वाणिज्यिक टायर बाजार में तगड़ी ग्रोथ करने वाली है।
जो अपनी माल ढुलाई की मात्रा बढ़ाने, मजबूत आर्थिक विकास, विश्व स्तर पर एक्सप्रेस-वे के विकास और ज्यादा गुणवत्ता वाले रेडियल टायर्स की ओर बदलाव जैसे कई कारकों को ध्यान में रखकर काम कर रही है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक ने क्या कहा
राल्सन टायर्स कंपनी के प्रबंध निदेशक मंजुल पाहवा ने जानकारी दी है कि वह भारतीय बाजार में कमर्शियल टायर्स बाजार में अपने टायर लॉन्च करने के लिए काफी उत्साहित है। भारत में इन हाई क्वालिटी टायर्स को पूरे भारत में उपलब्ध कराएंगे। आने वाले वर्षों में टायर बाजार 10% की कागर दर से बढ़ने वाला है।
राल्सन टायर्स कंपनी के बारे में
राल्सन टायर्स कंपनी की स्थापना साल 1974 में हुई थी। कंपनी ने शुरुआत में साइकिल के टायर और ट्यूब बनाने शुरू किए थे। मगर धीरे-धीरे कंपनी ने अपना दायरा बढ़ाते हुए ऑटोमोटिव टायर्स केत् क्षेत्र में भी कदम रखा और खास पहचान बनाने में सफलता हासिल की। राल्सन टायर्स का मुख्यालय पंजाब के लुधियाना में स्थित है। जो अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए अन्य लोकेशन पर भी अपने प्लांट लगा चुकी है।
बेशक कंपनी ने अपनी शुरुआत घरेलू बाजार से की थी। मगर अपने गुणवत्ता और नवाचार के बल पर कंपनी ने वैश्विक स्तर पर भी बड़ी प्रसिद्धि हासिल की है। जिसके चलते कंपनी को आर्थिक रूप से भी मजबूती मिली और भारत के अलावा एशिया, यूरोप, अफ्रीका जैसे कई समृद्ध देशों में भी कंपनी ने अपने उत्पाद निर्यात की है।
मौजूदा समय में कंपनी साइकिल, माउंटेन बाइक, फैट बाइक, हाई परफार्मेंस रेसिंग टायर्स, ट्रैक्टर और ट्रक के टायर सहित टू व्हीलर के टायर निर्माण करती है। जिसकी साल 2025 के मुताबिक कुल मार्केट वैल्यू हजार करोड़ से अधिक आंकी गई है।
निष्कर्ष: इस लेख में हमने रल्सन टायर्स के द्वारा लांच किए गए नए इन्नोवेटिव टायर्स की जानकारी दी है। जो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो शो में पेश किए गए हैं। लेख में उपलब्ध कराई गई संपूर्ण जानकारी का स्रोत न्यूज़ पोर्टल है। जिसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो हमें सूचित करें। अथवा संबंधित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।