भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अपनी निजी लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया में खबरें है कि वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की 20 साल की शादी पर ग्रहण लग चुका है। वे जल्दी ही आधिकारिक तौर पर अपने तलाक की घोषणा करेंगे। कपल के दो बच्चे भी है।

वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के तलाक की खबरें
कुछ समय पहले ही युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हुआ था। अब क्रिकेट जगत में एक और बड़े खिलाड़ी के तलाक की खबरें हवा पकड़ने लगी है। दरअसल सोशल मीडिया में खबरें है कि वीरेंद्र सहवाग के परिवार से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि जल्द ही वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत तलाक लेकर एक दूसरे से अलग होने जा रहे हैं। कपल ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया है। जिससे इन खबरों को और ज्यादा मजबूती मिली है।
वीरेंद्र सहवाग की शादी कब हुई थी
कपिल की शादी को 20 साल हो चुका है और अब दोनों ने अपना-अपना रास्ता अलग करने की ठान ली है। साल 2004 में वीरेंद्र और आरती की शादी हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। उनकी लव स्टोरी साल 2000 से शुरू हुई थी। 4 साल तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने पूर्व वित्त मंत्री और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए के अध्यक्ष अरुण जेटली के आवास पर एक दूसरे से शादी रचाई थी।
20 साल की शादी में कपल को दो बच्चे भी हैं। उनके पहला बच्चा साल 2007 में हुआ था। जिसका नाम आर्यवीर सहवाग है। जबकि दूसरा बच्चा साल 2010 में हुआ था। इसका नाम वेदांत है। सहवाग के दोनों बेटे अभी भी टीनएजर है और पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए क्रिकेट में काफी बेहतरीन परफॉर्म कर रहे हैं। दोनों ने क्रिकेट को ही अपना प्रोफेशन बनाया है।
अकेले अकेले रहते है वीरेंद्र
वीरेंद्र और आरती के तलाक की खबरें पहली बार सामने तब आई थी, जब दिवाली 2024 के मौके पर वीरेंद्र ने अकेले लक्ष्मी पूजन किया और जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, उनमें भी अकेले ही नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में वह अपने दोनों बेटों और सिर्फ उनकी मां के साथ नजर आ रहे हैं। दिवाली पूजन की तस्वीरों में वीरेंद्र की पत्नी कहीं पर भी नजर नहीं आ रही थी।
इसके अलावा सोशल मीडिया में वीरेंद्र कहीं पर भी अपनी पत्नी को लेकर कोई जिक्र तस्वीर या अपडेट शेयर नहीं कर रहे थे। तमाम स्थितियों को देखते हुए अनुमान लगा लिया गया था कि कपल की लाइफ ठीक में तनाव है और यह बात तलाक तक पहुंच सकती है।
दूसरी और ताजा अपडेट पर नजर डालें तो वीरेंद्र सहवाग पिछले सप्ताह ही विश्व नागयक्षी मंदिर दर्शन करने गए थे। यहां भी वह पत्नी आरती अहलावत के बिना ही गए थे। इसके बाद वायरल खबरों को और ज्यादा मजबूती मिली। जो काफी हद तक सच साबित होती नजर आ रही है। हालांकि कपल के तलाक की खबरों को अंतिम रूप से कपल की घोषणा के साथ ही पुष्टि मिल सकेगी।
पिछले 1 साल में इन क्रिकटर्स का हो चूका है तलाक
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी: शिखर धवन और आशा मुखर्जी की शादी साल 2012 में हुई थी। जिन्हें एक बेटा भी है। जिसका नाम जोरावर है। लंबे समय तक रिश्तों में अनबन बनी रहने के बाद दोनों ने साल 2023 में तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक: भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का तलाक जुलाई 2024 में हुआ था। जिसने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। क्रिकेट जगत में अब तक हुए सभी तलकों में हार्दिक पांड्या का तलाक सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। इन्हें एक बेटा भी है। जिसका नाम अगस्त्या है। तलाक के बाद नताशा और हार्दिक दोनों ने ही अगस्त्या की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा : युजवेंद्र और धनश्री का तलाक जनवरी 2025 में हुआ है। दोनों के तलाक की अफवाहें साल 2023 से ही उड़ने लगी थी। दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से भी अनफॉलो करके अपना रास्ता अलग कर लिया था। युजवेंद्र अकेलेपन का शिकार थे। उनकी पत्नी अपने कामकाज के चलते काफी ज्यादा व्यस्त थी। इसके चलते दोनों की निजी जिंदगी में भूचाल आया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। कपल को तलाक होने तक कोई संतान नहीं थी।