हालही में माइक टायसन और जैक पॉल की फाइट के बाद यह दुनिया दो भागों में बट गई है। एक भाग जिसमें हर किसी का मानना है कि यह फाइट पूरी तरह से फिक्स थी। यहां तक की फाइट से पहले माइक टायसन का जैक पॉल को थप्पड़ मारना भी पहले से तय किया गया था। दूसरी ओर वे लोग जिनका मानना है, कि अगर यह फाइट केवल 10 साल पहले भी कराई जाती तो शायद माइक टायसन के ट्रैक रिकॉर्ड में एक हार के बजाय एक मजबूत जीत दर्ज होती।
Mike Tyson ने 58 साल की उम्र में 27 साल के जैक पॉल के साथ फाइट की है। जैक एक यूट्यूबर है। और पेशे से एक बॉक्सर है। सोशल मीडिया में उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। जिनके बॉक्सिंग करियर की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। जैक पॉल काफी प्रसिद्ध हस्ती है। इस लेख में Jake Paul Biography in Hindi , Jake Paul Boxing Career, Jake Paul Net Worth in 2024 and Jake Paul Girlfriend and Family से जुडी विस्तार से जानकारी लेंगे।
Jake Paul Biography in Hindi
Jake Paul Biography in Hindi : जैक का जन्म 17 जनवरी 1997 को अमेरिका के ओहायो राज्य के क्वीन लैंड शहर में हुआ था। जिनका पूरा नाम जैक जोसेफ पॉल है। वर्तमान में जैक सोशल मीडिया में अमेरिका के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक गिने जाते हैं। जो अमेरिकी यूट्यूब पर प्रोफेशनल बॉक्सर और एक अभिनेता है। बॉक्सिंग करियर के साथ-साथ इनका कई विवादों से भी इनका नाता रहा है।
जैक पॉल शुरुआती शिक्षा और परिवार
बॉक्सर जैक के पिता का नाम ग्रेग पॉल है। जो एक रियल एस्टेट एजेंट और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। वह अपने बेटे को हमेशा सपोर्ट करते हैं। इनकी मां का नाम पामेला स्टेपनीक है। जो एक नर्स थी। इनके भाई का नाम लोगन पॉल है। जिनका जन्म 1 अप्रैल 1995 को हुआ था। लोगन भी एक प्रोफेशनल बॉक्सर, यूट्यूबर और एक अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं दोनों एक दूसरे को खूब सपोर्ट करते हैं और एक साथ प्रैक्टिस करते हैं।
जैक पॉल की शुरुआती पढ़ाई वेस्टलेक हाईस्कूल से हुई है। पढ़ाई के साथ-साथ जैक रेसलिंग टीम और फुटबॉल टीम के भी सदस्य रहे हैं। पढ़ाई पूरी होने के बाद जैक ने अपना कैरियर बॉक्सिंग और सोशल मीडिया पर बनाने पर ध्यान दिया।
jake Paul Girlfriend Name: जैक पॉल कि निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प है। उन्होंने टाना मोंग्यू के साथ साल 2019 में शादी रचाई। jake Paul Wife टाना मोंग्यू भी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और अमेरिकन महान हस्ती है। हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही जानकारी मिली कि उनकी शादी को कानूनी रूप से मान्यता नहीं मिली है।
jake Paul Social Media Career की शुरुआत
जैक पॉल ने सोशल मीडिया करियर की शुरुआत सन 2013 में वाइन प्लेटफार्म से की थी। जहां वे शॉर्ट फॉर्मेट में वीडियो बनाते थे। शुरुआत में तो जैक पॉल कॉमेडी कंटेंट बनाया करते थे। धीरे-धीरे उन्होंने शानदार प्रसिद्धि हासिल की। मगर वाइन प्लेटफार्म बंद हो गया। इसके बाद जैक ने यूट्यूब पर करियर की शुरुआत की। जहां उनकी आज मिलियंस में फैन फॉलोइंग है।
jake Paul Boxing Career की शुरुआत
बॉक्सिंग जैक पॉल का पसंदीदा खेल है। साल 2018 में उन्होंने बॉक्सिंग करियर की नींव रखी। शुरुआत में लोग उनके बॉक्सिंग वीडियोज को पब्लिक सिटी स्टंट के नजरिया से देखते थे। मगर जैक ने अपने बॉक्सिंग करियर को प्रोफेशनल तरीके से स्थापित करने की ठान ली। उन्होंने कई हाई स्तर के बॉक्सर्स के साथ फाइट की है। और जीत मुकम्मल की।
jake Paul First Boxing Opponent कौन था?
जैक पॉल ने कड़ी ट्रेनिंग के बाद 25 अगस्त 2018 को अपना पहला मुकाबला खेला। उनका पहला ओपनेट डेजी ओलाटुंजी था। इस मुकाबले में जैक ने 5 राउंड में ही डेजी ओलाटुंजी को नॉकआउट कर जीत हासिल की। पहले ही मुकाबले में जैक की जीत उनके बॉक्सिंग करियर के लिए एक मजबूत शुरुआत थी।
इसके बाद उन्होंने साल 2019 में लाइसेंस्ड प्रोफेशनल बॉक्सर बने। एक लाइसेंस्ड प्रोफेशनल बॉक्सर के रूप में उनका पहला ओपनेट अली ईसन गिब था। दोनों के बीच यह मुकाबला 30 जनवरी 2020 को हुआ था। जिसमें भी जैक ने तकनीकी नॉकआउट देकर जीत हासिल की। यह मुकाबला जैक को पहचान दिलाने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
जैक पॉल के टॉप बॉक्सिंग मैच
जैक पॉल और नेट रॉबिंस के बीच 28 नवंबर 2020 को मुकाबला हुआ। जिसमें जैक ने अपने अपॉनेट को दूसरे ही राउंड में रिंग से बाहर कर दिया।
17 अप्रैल 2021 को पूर्व एमएमए फाइटर बेन एस्क्रेन के साथ जैक का मुकाबला हुआ। जिसमें जैक ने पहले ही राउंड में नॉकआउट देकर जीत हासिल की।
टायरोन वुडली बनाम जैक पॉल : यह मुकाबला 29 अगस्त 2021 को हुआ था। जिसमें जैक ने डिस्प्ले डिसीजन के साथ जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला 18 दिसंबर 2021 को हुआ जिसमें जैक ने छठे राउंड में नॉकआउट दिया। टायरोन वुडली एक MAA फाइटर होने के साथ-साथ एक UFC मिडिल वेट चैंपियन भी थे।
एंडरसन सिल्वा और जैक पॉल : 29 अक्टूबर 2022 को यह मुकाबला हुआ। जिसमें जैक ने यूनानिमस डिसीजन के साथ जीत मुकम्मल की एंडरसन सिल्वा भी एक पूर्व UFC मिडिल वेट चैंपियन और एमएमए फाइटर थे।
जैक पॉल ने कितने बॉक्सिंग मैच खेले हैं?
जैक ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं। जिनमें से आठ मुकाबलो में जीत हासिल की है। इनमें जिसमें jake Paul vs Mike Tyson का मुकाबला भी शामिल है।
jake Paul Total Net Worth
जैक पॉल फाइट सोशल मीडिया और अन्य कई स्रोतों से कमाई करते हैं। उनकी लग्जरी लाइफ़स्टाइल इस बात का सबूत है कि उनके पास शोहरत के साथ-साथ दौलत की भी कोई कमी नहीं है। jake paul की 2024 में Total Net Worth लगभग 600 करोड रुपए बताई जा रही है। जो सोशल मीडिया, बॉक्सिंग मैचों, बिजनेस और ब्रांड स्पॉन्सरशिप से हुई है।
Who is Next Opponent of jake Paul
जैक पॉल और माइक टायसन की फाइट के बाद जैक की कैनेलो अल्वारेज़ के साथ फाइट होने की संभावना बनती नजर आ रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। दोनों ही फाइटर एक दूसरे के लिए कड़े दावेदार होंगे। दोनों के बीच फाइट देखना काफी दिलचस्प होगा।
FAQ-
जैक पॉल की टोटल नेट वर्थ कितनी है?
साल 2024 के मुताबिक जैक की कुल संपत्ति लगभग 600 करोड रुपए हैं।
जैक पॉल और माइक टायसन की फाइट फिक्स थी या नहीं?
jake Paul vs Mike Tyson का मुकाबला फिक्स होने का कोई सबूत नहीं है।
जैके पॉल की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?
जैक पॉल की शादी साल 2019 में हुई थी। उनकी पत्नी का नाम टाना मोंग्यू है हालांकि उनकी शादी को कानूनी मान्यतानहीं मिली।